Baaghi 4

Sheena Murder Case, पर काम कर रहे मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया, 31 अगस्त को अपने थके चेहरे पर पसीने की बूंदें लिए Khar Police station से बाहर निकले।

शीना बोरा, मुंबई की Mumbai Metro One के लिए काम करने वाली एक लडकी,  24 अप्रैल 2012 को लापता हो गई थी। अगस्त 2015 में, मुंबई पुलिस ने उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, उसके सौतेले पिता पीटर मुखर्जी और उसकी मां के ड्राइवर श्यामवर पिंटूराम राय को Sheena की kidnapping करने और उसकी हत्या करने और बाद में उसकी लाश को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।  

लेकिन राकेश मारिया ने कैसे ये गुत्थी सुलझाई, आइए जानते है।

राकेश मारिया ने इंद्राणी मुखर्जी, और Indrani के दुसरे पति संजीव खन्ना और शामवर राय से 40 घंटे से ज्यादा की पूछताछ पूरी की थी, जिन्हें 2012 में इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  इंद्राणी former star CEO पीटर मुखर्जी की पत्नी और INX media की Ex-CEO थी।

शहर के Police chief के रूप में, Rakesh Maria इस investigation को किसी और को सौंप सकता था, लेकिन उन्होंने इसका case को Solve करना अपनी priority बनाया।  चार policemen की एक टीम के साथ चौबीसों घंटे काम करते हुए, उन्होंने Charge Sheet file करने के लिए खुद को एक महीने की deadline दी, हालांकि rule book उन्हें 60 दिनों का time देती है।  ऐसा इसलिए है, क्योंकि 30 सितंबर को state के Director General of police के रूप में promoted होने से पहले Rakesh Maria इसे खत्म करना चाहते थे।

 शीना बोरा Murder case में, जब Rakesh को एक महिला से secret information मिली, तो उसने अपने साथी officer Kadam को खार पुलिस स्टेशन में transfer कर दिया, क्योंकि वो जानता था कि एक बड़ा घोटाला सामने आने वाला है।  उस secret information के बाद तीन महीनों में, राकेश-कदम की जोड़ी इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ एक मजबूत case बना रही थी।  उन्होंने सभी policemen को important matters की Information मीडिया को लीक करने से रोक दिया।

90s की शुरुआत से मारिया के साथ बातचीत करने वाले टाइम्स ऑफ इंडिया मुंबई ब्यूरो के Chief S Balakrishnan कहते हैं, कि मारिया की एक strength उनका नेटवर्क है।  वो उन गिने-चुने IPS Officers में से एक हैं, जिनके पास सालों से कड़ी मेहनत से तैयार किए गए informers का एक अच्छा नेटवर्क है।  बालाकृष्णन ने कहा, “इस नेटवर्क ने उन्हें सालों तक अच्छी तरह से बांधे रखा है और Top job पर पहुंचने के बाद भी उन्हें उनके Informers से टिप-ऑफ मिलते रहे हैं।”

एक senior policeman का कहना है कि राकेश मारिया की memory बहुत ही Sharp है।  वो अंडरवर्ल्ड के सबसे छोटे खिलाड़ियों को भी जानते है। अगर हम भूल जाते हैं, तो राकेश उस criminal के latest status की Details के साथ हमें याद दिलाते है। उन्हें criminals के middle names, ages, address और उनकी crime sheet याद रहता है।”

एक Brilliant interrogator होने की वजह से ही उन्होंने Sheena murder case में उसके हत्यारों से उनके जुर्म कबूल कराए।

Sheena Bora Das, Indrani के सबसे पहले पति की बेटी थी। लेकिन फिर Indrani, उसके दुसरे पति और driver ने मिलकर Sheena का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। और उसके बाद उसकी dead body को दूर जंगल में ले जाकर उसे जला दिया।

इनकी गिरफ्तारी के चार महीने पहले, मुंबई पुलिस ने इंद्राणी की निगरानी शुरू कर दी थी।  राकेश को मिली secret information के बाद निगरानी शुरू की गई थी।  इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर पिंटूराम राय को 21 अगस्त 2015 को illegal weapons रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान उसने शीना के Murders की details का खुलासा किया।  Driver ने आरोप लगाया, कि इंद्राणी ने ही ये पूरा plan बनाया था और अपने दुसरे पति संजीव खन्ना के साथ इस पर चर्चा की थी।  उसने आरोप लगाया कि इंद्राणी ने हत्या से एक दिन पहले dead body को ठिकाने लगाने के लिए जगह भी ढुंढ ली थी। 

Rakesh Maria की ये खासियत है कि वो interrogation के वक्त हर criminal के साथ एक Emotional bond बना लेता है, और criminals अपने सारे crimes को Easily confess कर देते है।

यही उस Driver shyamvar Pinturam Roy के साथ हुआ। और उसने sheena murder case की सारी details उगल दी।

Sheena bora murder case और Rakesh Maria के related concept से inspired, एक plot हमे baaghi 4 में भी देखने को मिल सकता है।

जिसमें Tiger shroff, और Sheena का कोई गहरा रिश्ता हो सकता है, जिसके murder की Mystery को tiger shroff solve करेगा।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3

Judwaa 3

जुड़वा फिल्म के दोनों पार्ट को साजिद नाडियाडवाला ने अकेले ही प्रोड्यूस किया था, लेकिन अब जुड़वा 3 फिल्म में लगता है कि साजिद का

Read More »
Sooryanvanshi 2, Akshay Kumar, By Jaya Shree , bollygradstudioz.com

Sooryanvanshi 2

26 July 2008. Gujrati ke sehar Ahmadabad mai chaaron taraf shanti chayi huyi thi. Log humesha ki tarah shaam ko Sadkon par nikale huye the.

Read More »

RRRR

RRRR     RRR ने Golden Globe award जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है। के पहली भारतीय फिल्म बनी जिसकी screening इतने बड़े

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​