वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल के आईसीयू में मरे हुए गैंगस्टर सूरज सिंह का चेहरा देख कर बाहर आने वाली उसकी मां की आंखों में आंसू नहीं थे। क्योंकि मां को पहले से ही बता दिया गया था कि, अगर बेटा मर जाए, तो रोना नहीं है और यह काम 30 हजार में हो गया। इतना ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी को भी 50,000 दिए गए।
ना रोने के पैसे देकर उन्हें चुप कराया गया। पर अस्पताल से घर ले आने के बाद आखिरकार दोनों की आंखों से आंसू टपकने लगे। रोने धोने की आवाज बाहर आने ही वाली थी और उसके साथ-साथ सूरज की मौत की खबर भी। पर यह किसी को मंजूर नहीं था। फिर क्या, उन्हें एक फ्लैट में ढकेल कर बंदी बनाया गया। कोई उन्हें छुड़ाने के लिए आ भी नही सकता था क्योंकि एक गैंगस्टर की मां और एक गैंगस्टर की पत्नी बन कर यह भी बाकी लोगों की नजर में गिर चुकी थी। और यह सब कुछ हो रहा था शिव शर्मा की मर्जी से। अब यह सूरज का कोई दुश्मन नहीं है बल्कि उसका राइट हैंड है। मतलब कल तक जो आदमी इन दो औरतों को सलाम करता था, वह आज उनके लिए खतरा बन गया।
दरसल तेतुलमारी और बाघमारा के नौजवानों को लेकर सूरज ने अपनी एक गैंग बनाई। उसकी छत्रछाया के नीचे उसने लोगों को तैयार किया।
सूरज ने बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों के संचालकों पर पैसों के लिए गोली चला कर पूरे धनबाद, झारखंड में अपना खौफ पैदा किया। केंदुआडीह area में रहने वाले जवान लड़कों को सूरज का यह स्टाइल और एटीट्यूड काफी पसंद आता था। और फिर पैसों की तंगी की वजह से और फटाफट अमीर होने की लालच में उन्होंने सूरज सिंह का सहारा लेने का फैसला किया। फिर किसी रिकवरी एजेंट पर हमला करना, किसी कंपनी के मैनेजर पर गोली चलाना, फोन पर धमकियां देना, ऐसे काम सूरज अपनी gang को सिखाता था। धीरे-धीरे उसकी गैंग में शूटर पैदा हुए और उनकी गांजा कांड जैसी cases पुलिस को परेशान करने लगी।
पर जितनी लंबी इसके गुनाहों की लिस्ट है, उससे कई बढ़िया इसकी लव स्टोरी है, जो फोन के क्रॉस कनेक्शन की वजह से लगे कॉल से शुरू हुई और एक लड़की ने सूरज की विकेट निकाली और वह थी उसकी पत्नी अनीता।
एक दिन जेल से ही सुरेश ने किसी को कॉल किया और कहा,” अरे तू पैसा देगा या नहीं? या तेरा कुछ अलग बंदोबस्त करू?” यह कहने के बाद सामने वाला कुछ देर तक कुछ बोल ही नहीं रहा था और फिर अचानक से आवाज आई,” तुम कितनी गालियां देते हो। यह कोई बात करने का तरीका है। कौन से पैसे मांग रहे हो, रॉन्ग नंबर लगा है”। 2 मिनट तक यह सिलसिला शुरु रहा और सूरज की बोलती बंद हो गई। लोगों को पहली नजर में प्यार होता है, पर इसे किसी की पहली बार सुनी आवाज से, वो भी फोन पर सुनी हुई आवाज से मोहब्बत हो गई। फिर क्या, अपनी अनीता को प्रपोज करके इस बंदे ने उसके साथ शादी कर ली। जब धनबाद में सूरज की गैंग को लेकर पुलिस उनके पीछे पड़ी, तब इनके लिए खतरा बढ़ गया। पर अनिता ने कभी भी सूरज को अकेला नहीं छोड़ा, वह हमेशा उसके साथ रहती थी। जब झारखंड में रहना मुश्किल हुआ, तो इन दोनों ने वाराणसी भागने का फैसला किया और कुछ अर्से बाद वाराणसी में ही 2016 में डेंगू की वजह से सूरज की मौत हो गई।
उसकी शादी से लेकर बाकी सारी चीजों के बारे में शिव को पता था। पर boss बनने का नशा उसे ले डूबा और पुलिस ने उसे बड़ी कोशिशों के बाद अरेस्ट कर लिया।
तो आने वाली सलार फिल्म में भी Gangwar होने वाला है और gang leaders की हटके लव स्टोरी भी होने वाली है। तो हो सकता है कि हीरो या फिर विलन, किसी की भी कुछ ऐसी ही इंटरेस्टिंग लव स्टोरी हो, जिसके लिए हम इंतजार करते रहना होगा।