Ram कौन है?
दोस्तों जैसा कि आपने पिछली कहानी में देखा अजीत सिंह की मौत हो जाती है जिसके कारण जनता मुलायम सिंह से सवाल जवाब करती है।
अगला दृश्य दिखाया जाता है जहां पर मुलायम सिंह, vkb naiyar और अन्य कई सारे नेता बैठे होते हैं और वह उन सभी से कहते हैं कि हमें अजीत सिंह के कातिल को पकड़ना होगा। यदि अजित सिंह का कातिल नहीं पकड़ा गया तो हमारी जनता को हम पर यकीन नहीं होगा। अजीत सिंह हमारी पार्टी के एक बहुत ही काबिल नेता थे अजीत सिंह के कातिल को ढूंढ ना हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है। इसके लिए मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के सबसे बेहतरीन पुलिस वालों की तलाश के लिए डीजीपी और एसपी को कह देते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में जितनी भी एसपी पुलिस ऑफिसर हैं, उन सभी को इस केस के बारे में बताएं और जो भी इस केस की को हल करने के काबिल हो उससे यह केस हल करवाया जाए।
मुलायम सिंह कहते हैं कि अजित सिंह का कातिल जिंदा या मुर्दा जैसा भी हो। मुझे वह चाहिए। हमारे लिए उस कातिल को कानून के खिलाफ करना बहुत जरूरी है। आज तो उसने अजीत सिंह पर वार किया है। कल को वह किसी भी नेता पर या किसी अन्य ऑफिसर पर भी अपना हमला कर सकता है। या फिर किसी आम जनता को भी हानि पहुंचा सकता है तभी सामने बैठे डीजीपी कहते हैं कि सर मेरी नजर में एक काबिल ऑफिसर है जो इस केस की तह तक पहुंच सकते हैं। तब मुलायम सिंह कहते हैं कि कौन है वह काबिल ऑफिसरतब डीजीपी बताते हैं कि उसका नाम नवनीत सिंह सिकेरा है हाल फिलहाल उसकी पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में है। वह मुजफ्फरनगर में सभी के सभी गुंडों को पछाड़ चुका है और वहां का सारा क्राइम लगभग खत्म कर चुका है। यह बात सुनकर मुलायम सिंह कहते हैं तो देर किस बात की है, आप उसे फोन कीजिए और जल्द से जल्द उसे लखनऊ बुलाइए और लखनऊ का सारा क्राइम खत्म करवाइए। आप उन्हें जल्द से जल्द yah bulaiye डीजीपी कहते हैं सर मैं आज ही उन्हें कॉल कर कर बुलाता हूं
मुजफ्फरनगर का दृश्य दिखाया जाता है जहां नवनीत सिंह अपनी ड्यूटी कर रहा होते हैं। वह अपनी कुर्सी पर बैठा एक फाइल पड़ रहा होता है कि तभी उनके पास एक फोन आता है। उन्हें फोन किया जाता है। डी जे पी वीकेबी naiyar द्वारा डी जे पी वी के बी naiyar है। फोन पर हेलो बोलते हैं, सामने से navniet बोलता है हां जी आप कौन तब डी जे पी वी के बी naiyar कहते हैं कि मैं DJPVKB NAIYAR बोल रहा हूं। तब नवनीत सिंह अपनी कुर्सी पर खड़ा होकर उन्हें सलाम करता है और कहता है सर आपने मुझे कैसे याद किया तो DJPVKB naiyar कहते हैं कि navniet तुम्हारी यहां लखनऊ में हमें जरूरत है। लखनऊ में क्राइम बहुत बढ़ चुका है। तुम्हें इस क्राइम को खत्म करने के लिए लखनऊ आना होगा। navneet कहता है कि सर मैं क्राइम खत्म करने के लिए वहां तो आ जाऊंगा। लेकिन मेरे साथ मेरी टीम भी आएगी तब DJPVKB naiyar कहते हैं कि हमें कोई दिक्कत नहीं है। तुम अपनी टीम को भी अपने साथ ले आओ। बस तुम आ जाओ और यहां लखनऊ के क्राइम को खत्म कर दो। तब navneet कहता है कि सर आप घबराइए नहीं। मैं जल्द से जल्द लखनऊ आता हूं।
अगला दृश्य दिखाया जाता है जब navniet सिंह लखनऊ पहुंच चुके हैं। लखनऊ पहुंचने के बाद नवीन सिंह सबसे पहले तो वहां के हवलदार (राम) को कहते हैं कि राम हमें यहां की टॉप टेन गुंडों की लिस्ट चाहिए। राम कहता है कि यहां पर गुंडों की ऐसे लिस्ट नहीं बनाई जाती। तब नवनीत सिंह कहता हैं कि क्या यहां पर गुंडों की कोई list नहीं बनाई जाती है राम कहता है नहीं साहब यहां पर तो ऐसा कुछ नहीं होता। तब नवनीत सिंह कहता हैं कि जो भी हो पहले होता नहीं होगा, लेकिन अब होगा। आप सबसे पहले यहां पर टॉप टेन गुंडों की लिस्ट बनाइए राम कहता है, ठीक है सर अगले दिन का दृश्य दिखाया जाता है। जब नवनीत सिंह पुलिस स्टेशन में आता हैं। नवनीत सिंह को आते ही अपनी कुर्सी पर बैठता ही हैं तभी राम उसके पास आता है और navniet ko लिस्ट देता है और वह लिस्ट देखकर नवनीत सिंह काफी हैरान हो जाते हैं लिस्ट में सबसे पहला नाम रमेश कालिया को होता है। तब नवनीत सिंह राम से पूछता हैं राम यह रमेश कालिया कौन है? तब राम कहता हैं साहब ते यहां का एक छोटा मोटा गुंडा हुआ करता था, लेकिन अब यह बहुत बड़ा गुंडा बन चुका है। इस ने सरेआम एक जौहरी को मारा और सुनने में आया है कि रोड पर भी इसने सरेआम एक आदमी को मारा था। navniet सिंह कहता हैं कि जिस आदमी को मारा था उसके परिवार ने या जोहरि के परिवार ने इसके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं करवाई? राम कहता है नहीं साहब किसी ने इसके खिलाफ गवाही नहीं दी थी। इस ने सारी जनता को डरा दिया था कि अगर इसके खिलाफ किसी ने गवाही दी तो यह उसे भी मार डालेगा नवनीत सिंह के हाथ में लिस्ट होती है और लिस्ट में टॉप नंबर पर रमेश कालिया का नाम होता है जिसे देखकर नवनीत सिंह पेंसिल से रमेश कालिया के नाम पर सर्कल मारता है और कुछ सोचता है।
दोस्तों क्या लगता है आपको क्या होगा आगे की कहानी में जाने के लिए बने रहे हमारे साथ।
Vareena Tandaniya