Tiger 3

इस दुनिया में कई तरह के Spy होते है। जिनमें से कुछ लोगो के goals clear होते है और वो देश की रक्षा के लिए spy agent के रूप में काम करते है।

वही कुछ ऐसे भी होते है, जिनका सपना कुथ thrilling करना होता है, इसलिए वो spy बन जाते है। लेकिन कभी आपने सुना है कि By chance कोई spy बन गया। हमारा मतलब Stella Rimington, जो कि एक spy थी, उनकी लिखी book के हिसाब से तो वो By chance ही बनी है।

वरना उनका spy बनने को chances ना के बराबर थे। क्योकी, जिसका बचपन परेशान और डरावना था। और जो चार साल की थी, जब second world war छिडा था और उन्हें london छोडना पडा था। जिसे War के वक्त सीढ़ियों के नीचे छिपना पडा, क्योंकी घरों की खिड़कियां उड़ गईं और छतें नीचे गिर गईं।  एक रात तो इतना बुरी आई थी कि उन्हें Bombs के बीच से चलकर एक हवाई हमले के shelter तक जाना पड़ा था।

इन सबसे वो लडकी claustrophobia (क्लॉस्ट्रोफ़ोबिया) से गुजर रही थी। जिसकी वजह से वो lines के बीच में बैठने के लिए struggle करती थी और कही underground place पर हमेशा दरवाजे के पास खड़ी रहती थी।  हर वक्त उसकी नजर exit की तरफ रहती थी। अगर आज कल में ऐसा होता तो normal solution therapist होगा, लेकिन उस वक्त stella के पास इसे झेलने के अलावा और कोई option नही था।

और जब वही stella, जो भीड में जाने से डरती थी, और हर वक्त nervous रहती थी, अचानक एक Intelligence service की director General के रूप में सामने आए, तो हम क्या ही कह सकते है!

 

Dame Stella Rimington (डेम स्टेला रिमिंगटन), एक british author और MI5 यानी ‘Military Intelligence section 5’ की former Director General हैं, जो 1992 से 1996 तक एक इस पद पर रहीं। Stella MI5 की पहली female director general थीं, और साथ में पहली director General थीं, जिनका नाम Publicized किया गया था।  

1993 में, stella MI5 की पहली DG बनी, जिन्होंने organisation की activities को outline करने वाले एक ब्रोशर (Brochure) के launch पर public. के सामने आई थी।

 MI5 (मिलिट्री इंटेलिजेंस, सेक्शन 5), United Kingdom की Domestic counterIntelligence और Security agency है।

ये intelligence service, United Kingdom के अंदर आतंकवाद और जासूसी करने वालो का पता लगाती है और उन्हें पकडती है। 

 

1963 में, उन्होंने जॉन रिमिंगटन से शादी की और लंदन चली गईं, जहां उन्होंने Indian Office Library में एक post के लिए apply किया।  

1965 में, उनके पति को नई दिल्ली, भारत में british high commission के लिए first secretary के रूप में एक overseas posting offer की गई और stella फिर सितंबर में भारत के लिए रवाना हुई।

 

 1967 में, भारत में दो साल रहने के बाद, Stella को high commission के first secretaries में से एक को assist करने का offer मिला। तो stella भी ready हो गई, और जब उसने शुरू किया, तो पता चला कि वो भारत में British security service (MI5) का representative था।

और वहाँ से हुई stella की खुफिया जिंदगी की शुरूआत!

Stella जो कि उस वक्त एक Diplomat की पत्नी की जिंदगी जीने से bore हो रही थी, उसे जब वहाँ एक typist की नौकरी offer हुई, तो Stella ने अपनी boring जिंदगी को अलविदा कहकर, offer accept किया। 

अपनी security clearance मिलने के बाद, stella न ने लगभग दो सालों तक MI5 में काम किया। और जब वो और उनके पति 1969 में लंदन लौट आए, तो Stella ने MI5 में एक permanent position के लिए apply करने का फैसला किया। 

 1969 और 1990 के बीच, stella ने sercurity service की सभी तीन branches में काम किया: काउंटर जासूसी, काउंटर तोड़फोड़, और counter-terrorism.  

1979 के health and social security के कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल के बाद, civil service में troublemakers के कामों की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए Stella Rimington inter- departmental group की Assistant director बनी।

 

1989 में, उसने एक जासूस पर मुकदमा चलाया और उसके खिलाफ अदालत में सबूत भी पेश किया। दिसंबर 1991 में, ब्रिटिश Intelligence services और उनके पुराने दुश्मनों KGB के बीच पहला friendly contact बनाने के लिए Moscow भेजा गया।  और Russia से लौटने पर उन्हें बताया गया कि उन्हें director general के पद पर promoteकिया गया है।

16 जुलाई 1993 को, MI5 ने The security service नाम की एक 36-pages की booklet publish की, जिसने पहली बार publicly, MI5 की activities, operations और duties की details को reveal करने के साथ-साथ Stella Rimington की identity का भी खुलासा किया गया था।  

और 1996 में Stella MI5 से retired हुई।

और stella rimington से inspired हमें James bond series में ‘M’ नाम character देखने को मिल सकता है।

इसी तरह एक का character हमें Tiger 3 में भी देखने को मिल सकता है। जिसके Spy होने की कोई सोच भी नही सकता हो।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

Judwa naam suntey hi hamare dimaag mein aata hai ki judwa hai toh paka sab chiz same hoga yaha tak ki agar ek ko maarenge

Read More »
Sooryavanshi 2 , Akshay Kumar , By Pratima Ratwani, bollygradstudioz.com

Sooryavanshi 2

2G spectrum Scandal Modern India ka bahut hi famous scandal hai. Ji haan, lagbhag 180, 000 crore ka ghabhan karne ke baad A Raja ko

Read More »
War 2 Hrithik Roshan & Tiger Shroff ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

War 2

वॉर 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भले ऑडियंस ट्रोल कर रही हो कि वो वॉर 2 फिल्म को डूबा देंगे, लेकिन लगता है

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​