Don 3

कानून की मुश्किल हमेशा से यही रही है कि बिना गवाह के जब बिना सबूत के यदि कातिल का पता भी हो तो भी उसे सजा नहीं दी जा सकती। आज की कहानी अमेरिका की ऐसी कहानी है जो बहुत लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही। लेकिन आज भी एक case सुलझा नहीं है।

बात है 1892 की अमेरिका के शहर massechussets जहां andrew jackson नाम के बहुत बड़े businessman का परिवार रहा करता था। Andrew की 2 बेटियां थी जिनमें से एक का नाम था lizzy और emma। पत्नी की मौत हो चुकी थी। पत्नी की मौत के 3 साल बाद andrew ने दूसरी शादी कर ली। Debby दोनों लड़कियों के साथ घुलने मिलने की बहुत कोशिश किया करती पर दोनों लड़कियों को यही लगता कि इसने उनके पिता की property के लिए उनसे शादी करi है। Andrew ने अपनी दोनों बेटियों का ख्याल रखना बंद ही कर दिया। हर वह सुख सुविधाएं जो अपनी लड़कियों को दे सकता था उसने अपनी कंजूसी के कारण कभी नहीं दी।

धीरे-धीरे भी कहने पर andrew ने उसके घर वालों को पहले महंगे gift और बाद में कुछ properties भी देना शुरू कर दिया सारा के नाम पर लिया हुआ घर भी andrew नबी के घरवालों को gift कर दिया। समय बीता रहो और लड़कियां बड़े होते होते इतनी बड़ी हो गई कि उनकी उम्र 32 साल से ज्यादा हो गई उस जमाने में जहां लड़कियों की शादी इतनी जल्दी कर दी जाती थी lizzy और emma अब भी घर पर बैठी थी । यह बात emma फिर भी सह जाती थी पर लीजिए बचपन से ही गुस्सैल थी और पिता का उस पर ध्यान ना देना और सौतेली मां का पैसों से लगाव उसके दिमाग में घर कर रहा था।

4 अगस्त 1892 lizzy की जोर से चीखने की आवाज आती है । जब maid वहां पर देखती है तो दिखती है की andrew मर चुका है। उसके पूरे शरीर पर बहुत बेदर्दी से किसी नुकीली चीज से बार बार वार किया गया है। खून ही खून चारो तरफ था।

पुलिस भी थड़ोई देर मे बुला ली गई। Emma जो उस समय घर पर नहीं थी वह भी आ गई। पर ebby nahi मिली। जब नौकर ebby को ढूंढने घर की तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहा ebby ki लाश पड़ी हुई मिली । उसके शरीर पर भी किसी ने नुकीली चीज से हमला किया था।

पुलिस ने तफ्तीश करनी शुरू की । यह पाया गया कि घर में कोई भी दरवाजा या खिड़की तोड़ने की कोशिश भी नहीं की गई है। यानी चोरी का मामला नहीं था इसके अलावा घर में केवल 1 maid ही और lizzy थी । Emma घर के अंदर ही नहीं थी। Postmortum report में पता चला कि andrew की मौत करीबन subh के 11:00 बजे हुई थी जबकि एक की मौत सुबह के 9:00 बजे ही हो चुकी थी। यानी दोनो की मौत में 2 घंटे का फर्क था। इसका मतलब अगर कोई बाहर का आदमी आकर इस वारदात को अंजाम देता है तो वह इतनी देर से इंतजार क्यों करेगा? पुलिस को ये शक था की ये काम घर के किसी शक्स ने ही किया है ।

पुलिस ने सबसे पूछताछ करनी शुरू करी। पर lizzy के बयान हर बार बदल जाते । कभी वह कहती की तब वह घर से बाहर चली गई थी और कभी कहती कि वह अपना fishing का सामान जोड़ रही थी। पुलिस ने यह भी गौर किया को अपने पिता के जाने का कोई दुख या सदमा नहीं था। इतने बड़े आदमी के कत्ल की बात आग की तरह फैल गई।

Emma को हुई li zzy के बर्ताव को wajh से उसपर शक होने लगा था। उसे कोई अफसोस नहीं था। पहले कुछ दिनों तक दोनों बहने एक साथ एक ही कमरे में सोती थी । पर lizzy के बर्ताव को देखते हुए emma इतना डर चुकी थी कि वह अलग कमरे में सोने लगी।

एक बार घर में lizzy मिल नहीं रही थी तो emma basement पर जाकर देखने लगी जब वहां पहुंची तो देखा की वह कुछ धो रही थी । उसके पूछने पर lizzy ने कहा कि मैं अपनी fishing का equipment धो रही है। बादमे आकर emma ने देखा तो वहा एक कुल्हाड़ी पड़ी थी। एक तरफ emma का शक बढ़ रहा था वही दूसरी तरफ उसका मन मान नहीं रहा था की उसकी अपनी बहन ऐसा कुछ कर सकती है।

पुलिस को lizzy पर पूरा शक था पर उन्हें कोई सुराग उसके खिलाफ नहीं मिल रहा था ।

कत्ल के 7 दिन बाद पुलिस ने lizzy को शक के बिनाह पर warrant लेकर arrest कर लिया। पुलिस ने case बनाया कि lizzy अपने मां-बाप को पसंद नहीं करती थी क्योंकि वह उसके साथ सोतेला जैसा व्यवहार करते थे । इसके अलावा जिसने भी andrew और ebby को मारा है उसने 11 से 17 बार कुल्हाड़ी मारी है व्यक्ति की मौत 1 कुल्हाड़ी के बाद भी हो जाती है। इससे ये पता चलता है की जिसने भी किया है वह दोनों से नफरत करता था। बात अदालत मे पहुंची।

तमाम सबूत और दलेले सामने रखी गई। इक्कीस दिन तक trail चला। कोई सबूत न मिलने पर court ने Lizzy को बिना किसी evidience के छोड़ दिया। क्युकी केवल theroies के आधार पर उसको सजा नही दे सकती।

Emma ने इस पूरे trial मे अपनी bhen का साथ दिया।

Lizzy वापस घर आ जाती है। लेकिन लोग उससे दूरी बनाने लगे थे। पर lizzy को इससे कोई फर्क नहीं पी raha था। ये देख कर एक दफा emma को बहुत गुस्सा आ गया वह बाहर वालो से लड़ने लगी। Lizzzy ने उसे शांत किया और घर ले आया। Gahr आकर जब उसने lizzy से पूछा की kyu उसे कोई फर्क नहीं पड़ता तो lizzy कहती है क्युकी मैने ही अपने मां बाप को मारा है। Emma दंग रह गई।

इस सब के बाद दोनो बहने अलग हो गई। और अलग अलग sources से कहानी सामने आई।

ऐसे ही निर्दई criminal की कहनी होगी Don 3

Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

Apoorva

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dhoom4

Dhoom ki film mein ham ese hi shateer choron ke bare mein dekhte hein. Aur Dhoom 4 mein bhi hame ese hi kisi shateer chor

Read More »
Adipurush

Adipurush

फिल्म आदि पुरुष कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने के बाद और बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस द्वारा फटकार ने के बाद मेकर्स को काफी नुकसान हो रहा है,

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

कौन है पहली female BSF Officer?   बीकानेर की एक बडी Joint family में एक लडकी का जन्म हुआ, जिसने बडे होकर अपने परिवार और

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​