Mr India 2

आज की कहानी है वह bhaut रहस्यमई है । इस कहानी को लेकर आज भी एक बड़ा बना हुआ है खास तौर पर जापान में। एक शक्स जो कहां से आता है कहां जाता है किसी को पता नहीं क्या टाइम मशीन से उसका कोई रिश्ता था यह सब एक बहुत बड़ा रहस्य ।

बात जुलाई 1954 की है। 1954 में tokyo airport पर europe की एक flight land करती है। सारे passengers एक-एक कर उतरने लगते हैं और उनकी तलाशी ली जाती है उनके documents air passports verify किए जाते हैं। पर Tokyo airport पर checking करते हुए ek inspector ने जो देखा उससे वह चौक गया। क्योंकि एक passport ने उसकी नजर पकड़ ली उसने वैसा passport कभी नहीं देखा था उसे passport खोला और सब कुछ दिखाता और चौक गया उस passport पर जिस देश का नाम था उस देश के बारे में कभी उसने सुना ही नहीं था।

उसके passport पर लिखा था Torrid। उसने यह देश का नाम पहले किसी भी passport पर नहीं देखा था उसे लगा कि शायद ही ye ऐसा देश होगा जिसके बारे में उसने सुना ही नहीं होगा . इसलिए उसने world map उठाया और उस country को ढूंढने लगा जिसका ye passport था . पूरे world map में Torrid

नाम का कोई देश ही नहीं बना . Inspector परेशान हो गया उसने पूछा कि वह कहां से आया है . passenger ने भी यही जवाब दिया कि वह Torrid देश का निवासी है और वह वहीं से आया है. और इससे पहले वह europe ke देश से होता हुआ आ रहा है. उस अधिकारी ने वापस उसके passport को देखा और उसे पता चला कि वह वाकई europe के अलग-अलग देशों से होते हुए आ रहा है और Visa में immigration और आने जाने की सभी सभी मोहरे ठीक से लगी हुई थी. इसके अलावा उसके सारे documents original थे।

अधिकारी को उसके बाद भी विश्वास नहीं हुआ. अधिकारी ने उससे पूछा कि वह अपने जपान आने का मकसद बताएं। इसके जवाब में वह शख्स कहता है कि वह जापान एक business meeting के चलते आया है और इसके लिए उसने एक hotel भी book कराया है। सब जानकारी के बावजूद भी उस officer को passenger की बातों पर विश्वास नहीं हुआ . इसकी वजह से उसने अपने आला अफसरों से इसकी खबर दी.

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उसको अलग से लेकर आओ जिसके बाद passenger को अलग से लेकर आया गया. उसकी पूरी तलाशी ली गई उसके सामान की तलाशी ली गई। इसके बाद अफसरों ने world map passenger के सामने रखा और कहा कि अपना देश आप ढूंढ के दिखाइए। उसने थोड़ा ही वक्त लिया और एक जगह उंगली rakhi. जहां usne ungli रखी थी उस देश का नाम था Andorra. जब officers ने कहा कि यह Andorra देश है Torrid नहीं, तो वह कहने लगा कि यह एंडोरा देश नहीं है और उसने ऐसा कोई नाम कभी सुना ही नहीं है वह torrid देश का ही निवासी है।

क्योंकि पैसेंजर के sare की documents ठीक थे पर उसकी कहि बातों का कोई मतलब नहीं बन रहा था ,इसीलिए अधिकारियों को लगा कि यह कोई धोखेबाज है और उसे airport के पास ही airport के ही एक होटल में निगरानी में रहने की सलाह दी गई। इसके बाद airport authority ने उस company की जांच पड़ताल की जिससे इसकी meeting थी.

वहां जाकर पता चला कि उनके मुताबिक ऐसे किसी भी व्यक्ति से उनकी कोई मीटिंग की बात नहीं हुई थी . ना ही उस hotel में इस व्यक्ति की कोई बुकिंग हुई थी जिसका उसने नाम लिया था। इसके बाद उस व्यक्ति को उस दिन उसी होटल में रखा जाता है और समझ ले जाता है कि अगले दिन उसे court में पेश कर इसका फैसला किया। पर अगले दिन जैसे ही security guard से उसके कमरे का दरवाजा khola to दरवाजा पहले ही खुला मिलता है और कमरे के अंदर कोई भी नहीं होता इसके अलावा security ने कमरा इसी तरह जांच पड़ताल कर लिया था ताकि usse भागने का कोई भी रास्ता na nikle. इसके अलावा कमरे के अंदर उसको जो भी चीज रखने के लिए allow किया गया था वह सब भी गायब थी। Yeh खबर airport authority तक पहुंचती है तो वह उसके सामान की दोबारा तलाशी लेने की Sochi . जो भी सामान जैसे कि उसका passport और visa जो airport वालों ने jabt किया था हैरानी से वह भी locker से गायब होता है।

इस पूरी घटना को लेकर जापान में आज तक कई कहानियां चुकी है . कई लोग कई लोगों का मानना है कि यह व्यक्ति इस दुनिया का था ही नहीं यह किसी parallel universe का था जो यहां गलती से कुछ समय के लिए आ गया था . और कई लोगों का मानना है कि शायद यह कोई भूत था जो कई लोगों को दिखाई दिया और फिर गायब हो गया. एक theory का यह भी मानना है कि यह time traveller था जो जहां फस गया था और सही समय रहते निकल गया।

ऐसे ही अनोखे concept पे बनने वाली है Mr India।

Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

Apoorva

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Krrish-4

Hum aksar hi filmon me parallel world, yaani ki dusri duniya ke baare me sunte aayen hai, lekin hume kabhi inn baaton pe vishwaas nahi

Read More »
Ganapath is action thriller film directed by Vikas Bahl and produced by Good Co. Production and Pooja Entertainment. The film stars Tiger Shroff and Kriti Sanon with Amitabh Bachchan, bollygradstudioz.com

Ganapath

Sugar Ray Robinson middleweight ka title jeetne ke baad kaafi jyada popular ho chuke the. Apne European daure pe unhe fans ka kaafi pyaar mila.

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

जुड़वा 2 मूवी को भी बनाना मेकर्स के लिए कोई खास आसान नहीं था, क्योंकि वो बतौर लीड एक्टर वरुण धवन को कास्ट कर रहे

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​