Tiger 3

Merin Joseph ने, सतीश, जो के junior officer थे ,उन्हें एक काम आते ही सौंप दिया था। की वह बच्चों के खिलाफ होने वाले पिछले 2 साल के सभी cases की files लेकर आए । वैसे तो merin का जन्म kerela में हुआ था लेकिन माता-पिता के दिल्ली shift हो जाने की वजह से वह दिल्ली में ही पली-बढ़ी। Merin बचपन से ही civil services में जाना चाहती थी। पढ़ाई में बेहद कुशल होने के कारण 12वीं के बाद ही merin में civil services की तैयारियां शुरू कर दी। जिसके बाद वह पहले ही प्रयास में पास हो गई । All India में उनकी rank 188 थी जिस वजह से वह IPS बन गई।

वह हमेशा से ही बच्चों के साथ ह रहे अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाना चाहती थी। IPS बनने के बाद उनकी posting kerela हुई जहां जाते ही उन्होंने district पुलिस की खबर लेनी शुरु कर दी। सतीश सभी का reporta और files merin के पास लाया। merin एक-एक सभी files को पढ़ना शुरू किया वह files पड़ती रही और अलग-अलग करती रही। तभी उनके सामने प्रीति नाम की छोटी सी बच्ची का case आया। 2 साल पहले सुनील नाम के आदमी ने 13 साल की प्रीति का rape करा। प्रीति के घर वालों ने पुलिस से मदद मांगी और पुलिस ने जब सुनील को पकड़ना चाहा तो भारत से दुबई भाग गया । तब से लेकर आज तक वह दुबई में ही है ।

मेरिन ने सतीश को बोलकर आसपास के सभी SHO और थानेदार के साथ ही meeting रखी। उस दिन सभी pending cases को लेकर पुलिस वालों से सवाल किए और सब की खूब class लगाई।उन्होंने खुद इस case पर काम करना शुरू किया। Unhone सुनील के परिवार वालों से, उसके जानने वालों से उसके बारे में पूछताछ की । काफी पूछताछ के बाद उसे पता चला कि rape करने के बाद पुलिस के डर से सुनील दुबई भाग गया था। इसके बाद merin ने सुनील की call details निकलवाई जिसकी मदद से merin पता चला कि वह उस वक्त वह कहां है ।

Merin ने कसम खा ली थी। उउनका इरादा पक्का था। उसे 2 देशों की दूरी भी नहीं रोक सकती थी। उन्होने दुबई पुलिस के साथ case की file share की। तुरंत वहां के लिए रवाना हो गई। दुबई जाकर merin ने सबसे पहले दुबई पुलिस से बातचीत की । वह दुबई पुलिस की मदद से merin, सुनील का पता जिस company में वह काम करता है ,उसकी calls के बारे में सब पता चला। जब सुनील अपने office में पहुंचा तो वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस और merin उसका इंतजार कर रहे थे। पुलिस को देखकर सुनील एकदम डर गया और वहां से भागने लगा । यह देखकर दुबई पुलिस और merin उसके पीछे भागे। Merin ने उसे पकड़ लिया और जोर से उसे घूसे मारे और वह नीचे गिर गया । तभी तो पुलिस ने उसके हाथों में हथकड़ी डाल दी और merin के हवाले कर दिया। Merin उसको लेकर केरल वापस आई। वहां पहुंचकर सुनील के खिलाफ case चला । उस बच्ची को न्याय मिला । प्रीति के माता-पिता की आंखें भर आई थी क्योंकि इंसाफ के लिए वह सालों से चक्कर काट रहे थे।

ऐसे जांबाज officer की कहानी होने वाली है tiger 3

Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

apoorva

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Fighter

Fighter

सिद्धार्थ आनंद एक बहुत ही समझदार और चालक डायरेक्टर है वो अच्छे से जानते हैं कि किस चीज को कब कैसे बनाना है और उसे

Read More »
Sultan 2 , Salman Khan , bollygradstudioz.com

sultan2

टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने भारत का तिरंगा लहरा दिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में कजाखिस्तान के पहलवान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह

Read More »

War 2

स्पाई यूनिवर्स ने इस साल दो बड़ी फिल्में दी, सबसे पहले पठान के साथ स्पाई यूनिवर्स को ऑफिशियल किया गया और उसके बाद टाइगर 3

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​