राहुल एक फौजी था। उसे छुट्टी मिल चुकी थी। राहुल ने बड़ी खुशी के साथ अपना bag pack किया और गांव पालमपुर के लिए रवाना हो गया । वहां जाकर उसने अपने पिताजी को phone किया और उसके पिताजी अपने स्कूटर पर उसे लेने पहुंच गए । घर जाकर उसने सबसे पहले अपनी मां को गले से लगाया इसके बाद वह अपनी सबसे लाडली छोटी बहन से मिला। जल्द ही वह अपने गांव के दोस्तों से मिलने चला गया । गांव के बीचो-बीच बरगद का पेड़। पेड़ के नीचे सभी दोस्त बैठे मजाक कर रहे थे। तभी राहुल ने कहा की वह देख रहा है गांव में सारे आदमी घूम रहे हैं ,कोई भी लड़की, बेटी या औरत नजर नहीं आ रही है ।
तभी उसका दोस्त बोला ” यार क्या बताऊं तुझे गांव में बड़ा बुरा हाल है पिछले 3 महीने में 6 लड़कियां गायब हो गई है. किसी का कोई अता-पता नहीं ,पुलिस ने मदद नहीं की”
तब राहुल को समझ आया की kyu उसकी मां गुड़िया को घर से बाहर जाने नही देती थी। रात का समय हो गया सब खाना खाकर सो गए लेकिन राहुल बिस्तर पर यह सोचता रहा आखिर पूरा माजरा क्या है क्यों गांव की लड़कियां गायब हो रही है। यही सब सोचते सोचते राहुल सो गया । अगले दिन गुड़िया स्कूल से वापस नहीं लौटी । काफी समय हो गया राहुल गुड़िया को ढूंढने के लिए स्कूल के रास्ते में चल दिया। राहुल को गुड़िया भी नहीं मिली। उसने स्कूल जाकर पूछा तो school principal ने उसे बताया कि गुड़िया आज स्कूल ही नहीं आई। यह सुनकर राहुल बड़ा परेशान हो गया । इस हादसे की report लिखवाने सीधा पुलिस स्टेशन गया।
पर वहा भी कोई खास मदद नहीं मिली राहुल को हवेली मे होने वाली गतिविधियों पे शक था । वह शाम के लगभग 5 बजे हवेली के सामने खड़ा हो गया। उसने देखा हवेली में जाने का कोई रास्ता नहीं है main दरवाजे पर ताला लगा है । तभी उसकी नजर हवेली की टूटी हुई खिड़की पर पड़ी राहुल दीवारों को पकड़ता हुआ खिड़की तक पहुंच गया और जैसे-तैसे उसने खिड़की के जरिए हवेली में प्रवेश किया । राहुल दूसरी मंजिल के कमरे में पहुंचा। एक खिड़की से हवेली का बरामदा देखा तो वह हैरान हो गया। हवेली के बीचोबीच एक सिंहासन रखा हुआ था जिस पर एक औरत बैठी थी। उस औरत के बड़े-बड़े नाखून और आधा मुंह जला हुआ है यह देखकर राहुल के सांस ऊपर के ऊपर और नीचे की नीचे रह गई । राहुल जिन पैरों से गया था उन पैरों से वापस आ गया। सुबह राहुल उठा तो उसकी आंखों में अभी भी चुड़ैल की तस्वीरें सामने आ रही थी । उस घटना के बाद राहुल बहुत ही डरा हुआ रहने लगा लेकिन वह अपनी बहन से बहुत प्यार करता था इसलिए हवेली की चुड़ैल को मारना उसके लिए बहुत जरूरी था।
अगले दिन राहुल का दोस्त उसके पास आया। उसकी पत्नी भी गायब हो गई थी। अब पानी सिर के ऊपर से जा चुका था इसलिए तीनों ने सोचा कि वह हवेली जाएंगे लेकिन तीनों को इस बात का डर था कि क्या वह वापस आ पाएंगे या नहीं। राहुल ने अपनी service gun को अपने पास रख लिया । तीनों दोस्त हवेली की ओर चल दिए राहुल बबलू और राजू के हवेली में जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
वह उस रास्ते से दोबारा अंदर चले गए जिससे राहुल चढ़ा था पर आज ना बरामदे से उसे कोई चुड़ैल देखी और ना ही कोई सिंहासन। वे लोग आगे बढ़े और उन्हें कुछ-कुछ आवाज सुनाई देने लगीमें आवाज धरती के अंदर से आ रही थी । चलते चलते उन्हें एक तहखाना मेला जो basement में जा रहा था। दरवाजे के उस पार उन्होंने उस चुड़ैल को उसी सिंहासन पर बैठे हुए देखा। पर वह कुछ लोगों से बात कर रही थी और चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी कि जल्दी खोदो जल्दी खोदो। राहुल ने खुद अपनी service gun निकल लिया और बबलू को एक चाकू दे दिया। उसे अपने तीसरे मित्र को पुलिस को फोन करने के लिए कहा ।
राहुल ने दरवाजे पर लात मारी और इन सब को उनके घुटनों पर बैठा दिया । थोड़ी दूर नजर घुमाई तो उसे अपनी बहन भी इन्हीं लोगों में काम करती हुई दिखाइए वह भागकर राहुल के पास आ गई । जब पुलिस आई तो इन सब का भंडाफोड़ हुआ यह लोग यहां सोने की खुदाई के लिए आए हुए थे और ताकि इन पर शक ना हो इसीलिए भूत की कहानी बनाई थी।
ऐसे ही जवान की कहानी होने वाली है shahrukh khan starrer Jawan!
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva