Krrish 4

रूसी एलियन लैंड पर सैकड़ों यूएफओ नजर आए, जिसके पहले आसमान में एक गुलाबी चमक नजर आई। उसके बाद उस यूएफओ से तीन आंखों वाला एलियन बाहर आया और वो एलियन दिखने में अजीबोगरीब था। रशिया के कई लोगों ने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ यह कहा कि उन्होंने यूएफओ को देखा है और उसके बाद वहां के साइंटिस्ट इस के रिसर्च पर लग गए।

इतना ही नहीं बल्कि साल 1989 में रशिया के वोरोनिश में यूएफओ नजर आया था और तभी ग्राउंड पर खेलने वाले कुछ बच्चों के ग्रुप ने आसमान में एक गुलाबी चमक देखी और बॉल की तरह किसी चीज को भी उन्होंने देखा, जिसे देख कर वो हैरान हो गए। फिर बीच में यह चमक गायब हो गई और बीच में वापस लौट भी आई।

हो सकता है कि, Krrish के बेटे को भी आसमान में ऐसी ही गुलाबी चमक दिखाई दे, जिससे वह अट्रैक्ट हो जाए और यह बात वो krrish को बता दे।

पर सिर्फ गुलाबी चमक वाली बात काफी नहीं थी। उसके बाद सब लोग गपशप करने लगे कि, एलियन ने रे-गन का इस्तेमाल करके एक छोटे लड़के को गायब कर दिया। तो क्या एलियन सच में वहां पर आया था? और क्या सच में वो महादेव की तरह तीन आंखों वाला एलियन था? यही सवाल सब को सता रहे थे। पर इस लड़के को लेकर जब Police complaint की गई, तब वहां के पुलिस ने ही ऐसा बताया कि उन्हें आसमान में एक बॉडी उड़ते हुए नजर आई। अगर पुलिस ही ऐसा कहने लगेंगे, तो आम लोगों का क्या होगा।

वैसे देखा जाए, तो Krrish 4 में कुछ इसी तरह Krrish के बेटे को एलियन kidnap कर सकता है, जिससे Krrish के सामने एलियंस और रशिया का चैलेंज खड़ा हो।

पर क्या सच में, रशिया कोई प्लान बना रहा है एलियन को अपना हथियार बना कर सारी दुनिया को बेवकूफ बनाने का? या फिर सब का ध्यान अपनी ओर खींचने का, जिससे बाकी देशों को खतरा हो?

वैसे जिस तरह रशिया के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन का एक सीक्रेट बैकग्राउंड है, उसी तरह शायद एलियन वाली बात को लेकर भी कोई सीक्रेट हो। उनके हाथ अगर कोई बड़ी चीज लग गई तो वह एलियंस को भी अपनी उंगलियों पर नचा सकते हैं, जिससे एलियन भड़क कर पूरी दुनिया को तबाह करने का मन बना ले।

वैसे बात यहां तक रुकती नहीं है। यूक्रेन ने भी यही कहा कि war के दौरान उन्होंने भी यूक्रेन के इलाके में आसमान में एक यूएफओ को देखा।  फिर यूक्रेन के कुछ अधिकारियों ने इस बात का पता लगाने का जिम्मा लिया और तब जाकर उन्होंने दो अलग-अलग चीजों को रिकॉर्ड किया। फिर जब साइंटिस्ट से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि, यह चमकदार चीज एलियन शिप की तरह दिख रही हैं।

अब रिसर्च किया भी था कि नहीं इस पर भी सब को शक है। पर नासा इस बात पर और मंगल पर रिसर्च कर रही है। वैसे सबसे ज्यादा रिसर्च तो अमेरिका ही कर रहा है। पर अमेरिका भी किसी खतरे से कम नहीं है क्योंकि अमेरिका का एरिया 51 बहुत मशहूर है, वह भी एलियंस की वजह से क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि, अमेरिका ने एलियंस को वहां पर छुपा के रखा है और इसीलिए किसी को वहां जाने की परमिशन नहीं है।

अब कुछ लोग कहते हैं कि पहले ब्रिटेन में एलियन आ सकता है, तो कुछ लोग कहते हैं कि इंडिया में आ सकता है, और एलियंस का वजूद कोई भी झुठला नहीं सकता।

तो हो सकता है कि, आने वाली फिल्म krrish 4 में Krrish इसी तरह इंडिया और पूरी दुनिया पर मंडरा रहे एलियंस के खतरे का सामना करें और इसमें उसका बेटा भी शामिल हो, जिसे छुड़ाने के लिए Krrish को एलियंस से लड़ना पड़े।

Trupti

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF

KGF_3

Gary Tovar ne apne music, concert business ka naam “Goldenvoice Production” rakha. Jaankaari ke mutabik ek aadmi ne Marijuana ke istemaal ke baad kaha, ki

Read More »
Fighter

Fighter

पठान फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर डायरेक्टर सिनेमैटोग्राफी से डेब्यू करने वाले सचिथ पॉलोज अब फाइटर के लिए भी हायर किए गए थे। फाइटर

Read More »
Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, Dimple Kapadia,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pathaan

Nora Inayat Khan, जिन्हे Nora Baker के नाम से भी जाना जाता है, वो Second World War में फ्रांस में एक british Agent थी, जिन्होंने

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​