Tiger 3

 जब किसी भी देश में किसी दूसरे देश का agent पकड़ा जाता है तो उस agent का छूटना almost नामुमकिन कि  होता है। यह कहानी है एक ऐसे CIA agent की जिसको जब पकड़ा गया तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बड़ी दुविधा हुई उनका बयान यह तक आया कि अगर वह ageny को छोड़ते हैं तो पाकिस्तानी उनसे नाराज हो जाएंगे और नहीं छोड़ते हैं तो दुनिया के बाकी देशों से मुंह मोड़ लेंगे।  दोनों में उनके मुल्क का नुकसान है। Raymond Dales CIA का agent था जो खास mission से पाकिस्तान आया हुआ था। पाकिस्तान में अमेरिकी embassy में काम कर रहा था ।एक रोज जब Raymond अपने घर जा रहा था तब उसकी लाल बत्ती की गाड़ी को चौक के बीच में रोक दिया जाता है और 2 लोग bike से उतर कर बंदूक की नाल उसकी तरफ कर देते है। पर जैसे ही raymond को यह भनक लगती है कि उसकी तरफ attack हो रहा है वह अपनी revolver निकालकर 5 गोलियों से उन दोनों attackers को भून देता है। इन attackers को यह पता नहीं था कि raymond इससे पहले US की army में काम कर चुका था पर अब वहां से retire होने के बाद यहां की embassy में काम कर रहा  था। बिल्कुल वैसे ही जैसे tiger 3 मे सलमान khan का किरदार होने वाला है जिसने कहने को तो जासूसी और RAW दोनो छोड़ दी है लेकिन कुछ न कुछ ऐसा आ ही जाता है को जब उसके देश को उसकी जरूरत होती है। ऐसी ही कहानी हमे film के third part मे देखने को मिल सकती है। जिसमे फिर tiger और Zoya इंसानियत के दुश्मनों से साथ लड़ते नजर आने वाले है। 

 

गोलियां दिनदहाड़े चली थी और लोगों के बीच चली थी ।जैसे ही दोनों हत्यारे मारे गए आसपास के लोग यह तो नहीं समझ पाए कि क्या हुआ और किसने पहले हमला किया पर अपने लोगों को मरता देख raymond की ओर बढ़ने लगे। Raymond ने तुरंत अपनी embassy में phone लगाकर पूरा मामला बताया और उसके लिए उसकी मदद के लिए तुरंत वहां से कुछ लोग Suv गाड़ी लेकर निकल पड़े।  गाड़ी को जल्दी पहुंचने का डर सता रहा था क्युकी  raymond इतने सारे लोगों से अकेले ना अपनी बात समझा पाता ना कह पाता।  इसलिए SUV बहुत तेज चल रही थी।  इसी जल्दी की वजह से सामने से आती एक bike पर बैठे पाकिस्तानी आदमी के साथ गाड़ी की टक्कर हो गई और एक और पाकिस्तानी 10 मिनट के अंदर मारा गया। ऐसी agencies ki लड़ाइयों मे कई आम आदमियों की जिंदगी भी जाती है और कई दफा ऐसा होता है की इन आम लोगो को इंसाफ नहीं मिलता। ऐसे ही लोगो का मसीहा बनके आने वाले है सलमान खान और कैटरीना कैफ अपने फिल्म tiger 3 मे। 

 

2 लोगों के कत्ल के जुर्म में raymond Davis को गिरफ्तार कर लिया गया पहले उसे लाहौर में ही रखा गया था। 

ऊपर वाला case भी solid था । कई चश्मदीद शामिल थे। इसको पाकिस्तान में भेजने का इकलौता कारण यह था कि 2008 में हुए mumbai attack के बाद अमेरिकी agency समझ आया कि लश्कर के आतंकवादी जब भारत पहुंच सकते हैं ,तो उन्हें दुनिया में फैलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और इसी कारण से वहां आतंकवादी संगठन पर नजर रखने के लिए रेमंड को भेजा गया था। CIA को तब तक यह जानकारी भी मिल चुकी थी कि 9/11 का दोषी osama bin Laden  भी पाकिस्तान के शहर में उन्हीं के army के quarters में रह रहा था।  यह जानकारी पुख्ता थी   अमेरिकी agencies,  पाकिस्तान को इस पूरे investigation में शामिल नहीं करना चाहती थी । वह जानते थे कि  पाकिस्तानियों को यह खबर मिलते ही ओसामा को कहीं और shift कर देंगे । पूरा mission fail हो जाएगा।  पर बात अब अपने ही agent पर आकर फस गई थी । 

अमेरिकी और पाकिस्तानी सरकार में पूरे case को लेकर एक सी i ही सोच रखते थे।  पर पाकिस्तानी सरकार पर अपनी जनता का बहुत प्रभाव था  । वे चाहते थे कि रेमंड डेविस को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए ।पाकिस्तान के उस वक्त के foreign minister  ने तो यह तक कह दिया था कि resignation दे देंगे पर raymond को नहीं छोड़ेंगे । उसी तरह raymond का कहना था कि उनकी  ओर किसी ने बंदूक तानी थी और यह उन्हें केवल बचाव में किया , वह अपने आप को गुनहगार नहीं मानते हैं । ।

 

अमेरिकी president बराक ओबामा ने भी कहा कि vienna convention के मुताबिक क्योंकि एक raymond क्युकी एक अमेरिकी diplomat थे ,पाकिस्तानी सरकार को जो भी case बनाना है वह वह बना सकती है ,पर अंत में उन्हें raymond को अमेरिका को भी ही सौपना पड़ेगा।  आखिरकार इस पूरे मसले में Saudi Arabia  ने दखल दिया और अमेरिकी CIA chief और ISI chief  की meeting बिठाई। 

 दरअसल दोनों ही agencies यह चाहती थी कि किसी भी तरह raymond davis को छोड़ दिया जाए क्योंकि यह उन दोनों के ही देशों के संबंधों के लिए अच्छा होगा।  लेकिन  अपने लोगों से मिल रहे हैं pressure  के चलते उन्हें कोई हल नहीं मिल रहा था । अंत में उन्होंने शरिया कानून का इस्तेमाल किया । 

 

Blood money यानी एक ऐसा तरीका जिससे जिस भी व्यक्ति का कत्ल हुआ है अगर उसके परिवार वाले कातिल को माफ कर दें तो व्यक्ति को सजा-ए-मौत नहीं होती । किसी भी तरह तीनों लोगों के परिवार वालों को मनाना था।  उन्हें ये  Blood money  सरकार offer करने वाली थी । तीनों परिवारों को 24 लाख dollar offer किया गया और 18 लोगों की रजामंदी ली गई । इनमें से कई लोग force भी किए गए थे । और आखिरकार CiA का एक agent pakistan के चंगुल से बच निकला।

Ab jaate jaate  aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.

 

Apoorva

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

War 2

War 2

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब साउथ के एक्टर्स अपनी जगह बनाना शुरू कर चुके हैं और वो कोशिश कर रहे हैं कि बॉलीवुड की फिल्मों

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Archie Moore ek professional boxer the, jinka naam 100 “greatest boxers of all time” ki list me shaamil hai. Moore ki boxing life kaafi utaar-chadhaav

Read More »
dunki

Dunki

डंकी फिल्म को करने से ज्यादा शाहरुख खान इस बात से excited है कि, उन्हें राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिल रहा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​