Dunki

यह बात तो हम सभी जानते ही है की SRK, Raj Kumar Hirani के साथ कितने लम्बे वक्त से काम करना चाहते थे और इस बारे में वह अक्सर खुल कर बोलते भी आएं है. पर क्या आप यह जानते है की आखिर Raj Kumar Hirani का इस मामले में क्या कहना है? अगर नहीं तो हम आपको बताते है. Raj Kumar SRK को लेकर कहते है, की “उनके साथ काम करने में इतना मज़ा आया कि बयां करना मुश्किल है। वह Set पर positive Energy लेकर आते हैं और हमेशा अपने आसपास सभी को खुश रखते हैं। मुझे नहीं पता था कि वह इतनी तैयारी करते है; मैंने उन्हें एक unprepared Actor के रूप में सोचा था। लेकिन SRK इसके पूरे उलटे निकले, जब एक अभिनेता पहले से ही तैयार होता है, तो यह आपके काम को आसान बना देता है। Dunki एक बहुत ही high performance वाली फिल्म है, जिसमें बहुत सारे monologues और लंबे scenes हैं, लेकिन SRK के दिमाग में पूरी script word to word है, यहाँ तक की उन्हें दूसरों की भी lines याद होती है. Raj kumar यही नहीं रुके, इसके बाद वह SRK की creative process के baare में बात करते हुए कहते है, की “SRK film के scenes की video अपने घर पे shoot कर मुझे भेजते है. उनके पास इस काम को करने के 15 तरीके होते है. जब तक मैं set पे पहुँचता हु, उससे पहले ही मुझे पता रहता है की वह आगे क्या करने वाले है. कभी कभी तो जिस scene की shooting के लिए मैंने दो दिन set किये होते है, वह काम SRK 2 घंटे मे ही खतम कर देते है. उनकी personality काफी charming है और उनका language पे भी पूरा control है. वह सुबह के 7 बजे set पे आकर मुझे हैरान कर देते है. Unhe यह भी पता है की मैं जल्दी सोता हु, इसीलिए SRK की मैनेजर unhe बार-बार याद कराते रहती है, की वह मुझे ज्यादा देर तक जगा के ना रखे और इसी का ध्यान रखते हुए वह मुझे जल्दी ही call कर लेते है. वह इस बारे में मुझे बार-बार चिढ़ाते भी है. SRK मुझसे हैरान होकर कहते है की “सुबह कौन उठता है?” और मैं उनके इस बात पे हँसने के अलावा और कुछ नहीं कर पाता. वह अपनी team को भी खुश रखते है, वह सब साथ में मिलकर खाते और party करते है. SRK के लिए उनकी team परिवार जैसी है. काश की मैंने उनके साथ पहले काम किया होता.” ऐसा लगता है जैसे SRK की personality देखकर Raj kumar पूरी तरह से impressed हो चुके है. Film Dunki काफी कुछ लाने वाली है और यह बात SRK की mehnat को देख साफ पता चल रहा है.

The End

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Master

Master

Lokesh Kanagaraj की film “Master” Highest Grossing Tamil film बन गयी है, एक regional film होते हुए भी Master ने 300 करोड़ की box office

Read More »
Karan Arjun 2,Salman Khan and Shah Rukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Karan Arjun 2

Aaj ke waqt mein agar koi ye boley ki mai punarjanam lekar aaya hu toh sayad hi kisi ko ye baat par biswas hogi aur

Read More »
Dostana 2

Dostana 2

जब भी दोस्ताना फिल्म के बारे में कुछ जिक्र होता है तो लोगो को प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के बारे में याद

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​