Dunki

Shah Rukh Khan इन दिनों अपनी upcoming projects को लेकर काफी serious है, इसी कारण वह दिन और रात एक कर, लगातार मेहनत कर रहे है. SRK एक हफ्ते में अपनी दो अलग projects को वक्त दे रहे है, जो उनके लिए काफी hectic जरूर हो रहा होगा, लेकिन वह इस बारे में एक बार भी शिकायत नहीं कर रहे. Dunki की Pune Schedule 17 February से शुरू हुई, जो 2 से 3 दिन तक चली थी. इस shoot को पूरा करने के लिए SRK और Tapsee Pannu 17 February को Pune आये थे, जिन्हें आते हुए fans ने Pune airport पे spot किया था. Reports के मुताबिक SRK Dunki और Jawaan दोनों की shooting को साथ में लेकर चल रहे है. उन्होंने पहले अपना 2 से 3 दिन का समय Dunki को दिया, जिसके सिलसिले मे वह aur Tapsee Pune आये थे. यहाँ की shooting को ख़त्म कर SRK तुरंत Jawaan की टीम के साथ शामिल हो गए. Pune में Tapsee और SRK ने एक गाने की shooting पूरी की थी, जिसका नाम “तू ही मेरी दुआ” है, जिसे गाने वाले famous Bollywood singer Arijit Singh है. इस गाने के background में Punjab के खेतोँ की scene दिखाई गयी है. वही SRK इस गाने के shooting के दौरान, White कुरता पहने नज़र आ रहे थे. SRK ने अपनी आंखों पे kaala चश्मा भी पहन rakha था. इस गाने के background dancers अपने सर पे पगड़ी बांधे और कुरता-पैजामा पहन कर dance करते नज़र आते है. सुनने में आया है की गाने की steps काफी कमाल की है और हो भी क्यों ना, इसे choreograph करने वाले गणेश आचार्य जो है. यह गाना लोगों को typical पंजाबी vibe देगा, क्यूंकि इस गाने में जहां SRK पंजाबी अंदाज़ में नज़र आएंगे, वही गाने के background में Punjab के खेत और ढ़ोल के beats बजते सुनाई देते है. इस गाने में Tapsee भी नज़र आने वाली है. असल में यह poora shoot, SRK के किरदार Hardy और Tapsee के किरदार के बीच की love story को दर्शाएगी. इस sequence में Tapsee और SRK स्कूटर पे एक साथ घूमते हुए भी नज़र आते है. अजीब बात यह है की Punjab के खेत और पूरी Punjabi vibe देने के लिए makers ने असल Punjab के बदले पुणे के खेत को चुना. देखा जाए तो SRK ने काफी plan कर साल 2023 को अपने नाम किया है. शुरुआत का महीना उन्होंने अपनी comeback film Pathaan के नाम किया, वही बीच का महीना Jawaan के नाम होगा. वही इस साल का अंत भी, SRK की hi film Dunki के साथ होगा. SRK की film में अपनी आवाज़ दे रहे Arijit Singh के बारे में SRK कहते है की “Arijit is a gem”. यानी की Arijit काफी कमाल के है. वही Arijit SRK के बारे में कहते है की, Bollywood का कोई भी actor SRK जितना अच्छा on-screen romance नहीं कर सकता है.” देखा जाए तो जहां SRK और Arijit के बीच एक अच्छी creative bond है. वही सलमान Khan और Arijit Singh के beech rivalry है. दूसरी तरफ Ankit Tiwari और Shah Rukh Khan के beech भी, Salman-Arijit की तरह cold war चल रहा है. असल में Ankit Tiwari ने एक award show में सबके सामने कुछ ऐसा कह दिया था, जो शायद King Khan को पसंद नहीं आया. असल में Ankit Tiwari ने मज़ाक़ में कह दिया की “मेरी दादी ने मुझे ऐसा कहा है, की मैं SRK से कह दूँ की उन्हें कभी गाना नहीं चाहिए”. SRK ने तब भले ही हंस कर Ankit की बातों को मज़ाक़ के रूप में लिया, लेकिन इसके बाद Dunki के actor ने कभी भी Ankit Tiwari को अपनी film में गाने का मौका नहीं दिया.
खैर, SRK की projects पे वापस लौटे तो उनकी comeback film “Pathaan” काफी hit गयी है, ऐसे में उनकी आने वाली दोनों projects से उम्मीद काफी बढ़ गयी है, जिसके लिए SRK दिन- रात मेहनत भी कर रहे है. देखना यही होगा की आखिर SRK की यह मेहनत Theatres में क्या रंग लाती है.
तब तक के लिए आप बने रहिये हमारे साथ इस blog पे, जिसका नाम है Bollygrad Studioz. धन्यवाद

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Film Ganpath me iss baar Kriti Sanon bhi Tiger Shroff ke sang milkar apni martial arts ki technique darshakon ke saamne dikhane waali hai. Iske

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

साल 2003 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को आज भी फैंस याद करते हैं। फिल्म में संजय दत्त जहां मुन्ना भाई की

Read More »
Dangal 2 ,Aamir Khan, Sonakshi bollygradstudioz.com

Dangal-2

इन्हें विश्व-चैंपियन स्टैनिस्लॉस ज़ैविस्को के साथ हुए मैच के लिए बहुत जाना जाना जाता है। ज़ैविस्को के साथ इनका मैच 10 सितंबर 1910 निर्धारित हुआ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​