Dangal-2

सभी जानते है कि Aamir खान ने film Dangal के लिए कितनी मेहनत की थी, और इसका अंदाजा हमें Dangal की सफलता को देख पता चल ही जाता है. सुनने में आया था की Aamir ने film के लिए, extra 28 kg तक weight gain किया था. वही film के initial shoot के लिए Amir ने 20 हफ्तों के अंदर 25kg weight loose भी किया था, क्यूंकि उन्हें young Mahavir Phogat का किरदार जो निभाना था. देखा जाए तो Dangal Aamir की पहली film नहीं थी, जिसमें उन्होंने अपनी fitness का power दर्शकों को दिखाया है. इससे पहले भी Ghajini में वह अपनी 8 packs abs से सब का ध्यान अपनी ओर खींच चुके है. यहाँ तक की 3 idiots में भी उन्होंने 44 साल की उम्र में एक college going लड़के का किरदार निभा कर सबको चौंका दिया था. Aamir के अंदर अपने आप को किसी भी age के किरदार में convert करने की कला पहले से ही मौजूद है. ऐसे में जिस किसी को भी ऐसा लग रहा है की Dangal 2 में Aamir खान की जगह किसी young actor को makers ज्यादा prefer करेंगे, तो वह बिलकुल गलत है, क्यूंकि Aamir इस sports drama film का दोबारा हिस्सा बनने से खुद को नहीं पीछे कर सकते, वह भी तब, जब उसकी prequel ने 2000 करोड़ से ज्यादा का record अपने नाम हासिल किया है. Aamir की इन दिनों फ़िल्में उतनी hit नहीं जा रही जितना पहले जाती थी, ऐसे में वह किसी ऐसे project की तलाश में है, जो उनके career ग्राफ को वापस से पहले की तरह उठा सके और इसके लिए Dangal के sequel से अच्छी film और क्या हो सकती है.
Dangal 2 की बात करें, तो film के director का इस बारे में कहना है की अगर उन्हें इस film के लिए एक interesting कहानी मिल जाती है, तो वह जरूर इस franchise को आगे बढ़ाना चाहेंगे. वैसे अभी तक इस बात को लेकर confirmation नहीं हुई है, की Dangal 2 Phogat family पे based होंगी या नहीं. हालांकि ऐसा लगता है की इस बात से, Phogat बहनों को कोई फर्क नहीं पड़ता. तब ही तो Dangal 2 की कहानी को बिना जाने ही Babita Phogat ने makers से अपने favourite actor को शामिल करने को कह दिया है. जी हां! भले ही अभी तक makers यह नहीं decide कर पाएँ है की Dangal 2, Phogat family पे based होगी या नहीं पर इससे पहले ही Babita ने Shahid Kapoor का नाम, film के लिए set कर लिया है. असल में यह सब शुरू हुआ एक Twitter chat से, जिसमें Babita Phogat ने Shahid Kapoor को tag करते हुए यह लिखा की “Sir I read in newspaper anywhere की आपकी wish है की आप Babita Phogat का role play करें, Dangal 2 से यह wish आपकी पूरी होगी.” असल में Babita ने एक interview पढ़ा, जिसमें Shahid ने कहा था की उन्हें film में Geeta या Babita में से किसी एक का role play करना है. जाहिर है यह बहुत बड़ी compliment थी, जो Phogat sisters को Shahid की ओर से मिली थी. इसी कारण Babita ने बिना अपना वक्त ज़ाया किये, सीधे Shahid से ही इस बारे में पूछ लिया. जिस पे Shahid ने जवाब में कहा की “haha…that’s so sweet of you Babita. You really are such an inspiration.” इस पे Babita ने कहा “Thanku sir, जल्द ही आपसे मुलाक़ात होगी.” पर अब देखना यही होगा की Shahid की यह wish, Dangal 2 से पूरी होती है या नहीं. पर बहुत से लोगों का इस पे यही सवाल है की आखिर Shahid Kapoor कैसे Babita Phogat का किरदार निभा सकते है? तो हम आपको बताना चाहेंगे की जैसा की आप सब सोच रहे है, Shahid Babita की तरह दिखने के लिए अपना get-up नहीं change करेंगे, इसके बदले वह Babita Phogat की खूबियों को अपने किरदार में शामिल करेंगे और film में एक मेल wrestler का ही role play करेंगे. खैर, यह बात तो तय है की Babita ने Shahid Kapoor के नाम के आगे हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन उन्होंने फिलहाल Aamir को लेकर कुछ नहीं कहा. हो सकता है वह इसीलिए, क्यूंकि Aamir का Dangal 2 में आना expected है. Bollywood के Mr. Perfectionist कहे जाने वाले Aamir Khan, अपनी film Laal Singh Chadda के flop होने के बाद से acting की दुनिया से दूर है. वह फिलहाल अपना वक्त अपने परिवार और बच्चों को देना चाहते है. हो सकता है की Aamir acting से break लेकर खुद को refresh करना चाहते होंगे, ताकि वह अपनी upcoming projects के लिए और energy के साथ वापसी कर सके. पर इसी बीच उनका नाम कुछ upcoming films के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसमें Abhishek Kapoor की film Mahabharat भी शामिल है. सुनने में आया है की यह film 2025 के अंत तक release होगी, क्यूंकि अभी इस project पे काम करने से Aamir थोड़ा घबरा रहे है. Aamir चाहते है की उनकी यह film सबसे ज्यादा ख़ास साबित हो, इसीलिए वह जल्दबाज़ी में कोई काम करना नहीं चाहते. वैसे भी Aamir हमेशा से ही Mahabharat में Krishna का किरदार निभाना चाहते थे. देखते है की उनकी इस इच्छा को Abhishek Kapoor पूरा कर भी पाते है या नहीं. वैसे तो Aamir ने अपनी फ़िल्मी career में करीब 16 flop फिल्मे दी है. लेकिन हम अगर पिछले 1 decade के उनके फ़िल्मी ग्राफ को देखे, तो वह उतार-चढ़ाव से भरी हुई है. Dangal, PK, Dhoom-3 जैसी फिल्मे जहां blockbuster रही. वही Laal Singh Chadda, Thugs of Hinduatan, और Dhobi Ghat जैसी फ़िल्में flop गयी. Aamir के लिए 2008 से लेकर 2016 का वक्त, काफी शानदार रहा. इस बीच Mr. Perfectionist ने हमें perfect फिल्मों की कमी नहीं होने दी. लेकिन उसके बाद से कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से Aamir का career ग्राफ, लगातार नीचे आता चला गया. हो सकता है की Aamir भी अब SRK की ही तरह break लेकर एक धमाकेदार comeback करेंगे. क्या पता उनकी यह comeback film Dangal 2 साबित हो.
Dangal 2 पे वापस लौटे तो fans को इस film से काफी ज्यादा expectation है, जिसका अंदाजा हम सब लगा सकते है. इसी लिए Dangal 2 के makers को फ़िल्म के लिए कोई मज़ेदार कहानी की तलाश है. क्यूंकि इस फ़िल्म से जहां Dangal franchise की reputation जूड़ी हुई है, वही Aamir khan के career का आखिरी दांव भी Dangal का यह sequel साबित होगा है. देखना अब यही होगा की यह फ़िल्म दर्शकों के लिए क्या लाती है, तब तक के लिए आप बने रहिये हमारे साथ इस blog पे जिसका नाम है Bollygrad Studioz.

धन्यवाद

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sooryavanshi 2

6 February 2023 ko Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport Mumbai par high alert ki wajah se security tight kardi gayi thi. Chappe chappe par checking

Read More »
Dunki

Dunki

जब से डंकी फिल्म का टीजर आया है, लोगो ने शाहरुख खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है । काफी लोगो ने तो शाहरुख

Read More »
Karan Arjun 2 , Salman Khan , Shahrukh Khan ,by Trupti bollygradstudioz.com

Karan Arjun 2

Karan Arjun 2 की कहानी में karan, जो Don firoz dada के Attack से अपने boss Rajnath Thakur को बचा कर लाता है, लेकिन फिर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​