Ganapath एक action packed drama film है, जिसमें Kriti Sanon जहा Jassi की भूमिका में action करते नज़र आएँगी, वही Tiger Shroff Ganapath के किरदार में अपनी बस्ती के लोगों की रक्षा करेंगे. Amitabh Bacchan को film मे Ganapath का Mentor बनाया गया है. जाहिर है Indian ritual के हिसाब से, एक बुजुर्ग से अच्छा मार्गदर्शन और कौन दिखा सकता है और Amitabh Bacchan तो वैसे भी film industry के लिए गुरु ही है. इस हिसाब से देखा जाए तो Ganapath के makers ने Amitabh Bacchan को सही किरदार निभाने को दिया है. Ganapath के किरदार की बात करें तो उसे makers एक अलग level का hero बनाना चाहते है, जिसके पास भले ही कोई superpower ना हो, पर तब भी वह अपनी निडरता के कारण एक super human बन जाता है. आसान तरीके से समझें तो एक ऐसा इंसान जो बिना power के भी किसी superhero से कम नहीं है. तभी तो जब film का first look release हुआ था, तो Tiger यह कहते हुए पाए गए की “अपुन का दो बाप है, पहला God और दूसरा जनता. दोनों ने बुलाया तो अपुन आ रहा है.” इस line को सुनकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है की makers दर्शकों के सामने Ganapath को जनता का मसीहा बनाकर पेश करना चाहते है. असल मे Ganapath की कहानी Mumbai के बस्ती में रहने वाले एक आम लड़के पे based है, ताकि उसे देख रहा हर आम लड़का उससे inspired होकर खुद को relate कर सके. आज-कल के ज़माने में तो आप जान ही रहे है की relatable चीज़ें कितनी चल रही है, चाहे वह social media का कोई meme हो या फिर कोई गाने की lyrics. ऐसे में यह makers की समझदारी ही है, की उन्होंने अपनी film के लिए Ganapath जैसा एक relatable किरदार बनाया है. खैर, film के दूसरे किरदार के बारे में बात करें तो इसमें Jas नाम का भी किरदार शामिल हो रहा है, जिसे actor Adi Chugh(चग) निभाने वाले है. माना जा रहा है की Film में Jas का किरदार important हो सकता है. शायद Adi film में Ganapath के दोस्त का किरदार निभाए. इसके अलावा film में Jas का भाई भी शामिल होने वाला है, जिसका किरदार Rishad Mahmud नाम के कलाकार निभाने वाले है. Jas का किरदार इसीलिए भी main हो सकता है, क्यूंकि Jas का नाम film की lead actress Jassi से काफी मिलता है, जो की कोई coincidence नहीं है. वैसे Adi की बात करें तो उनका जन्म Chhattisgarh के भिल्लाई में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. Adi के पिता एक स्टील company में manager थे वही उनकी माँ, एक middle school teacher थी. Adi का एक भाई भी है, जो भी फिलहाल उन्हीं की तरह London में रह रहा है. असल में Adi के जन्म के तुरंत बाद ही उनका परिवार दिल्ली shift हो गया और फिर वहां से वह लोग Germany चले गए. Germany में ही रह कर Adi की interest acting में जागी. जिसके बाद उन्होंने लगातार कुछ theatre shows करने शुरू कर दिए. Adi का interest performing arts में और तब बढ़ा, जब वह अपने high school के लिए South Africa shift हुए. यहाँ से फिर वह America आये जहा पे उन्होंने अपनी university की पढ़ाई पूरी की. पहले तो Adi acting को सिर्फ एक hobby की तरह ही देखते थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी university की पढ़ाई पूरी की उसके बाद वह अपने इस passion को लेकर serious हुए और Britain के performing arts school में अपना admission करवा लिया, जहा पे उन्होंने अपनी acting skill को और बेहतर बनाया. Adi ने internationally कई तरह की filmon में साइड role निभाया है. Adi इससे पहले Akshay Kumar की film “Bell Bottom” में, “Sulehi” के किरदार में नज़र आ चुके है. इसके अलावा वह Vidya Balan की film “Shakuntala Devi” में “करतार” के किरदार में नज़र आएं थे. Adi ने अबतक सिर्फ chote-मोटे ही role किये है, जिसे लोग वैसे ही नज़र अंदाज़ कर देते है, इस बात का दुख Adi को भी है. उन्होंने साल 2022 के end में अपने social media पे लिखा था, की उन्हें अफ़सोस है की वह अभी तक अपने लिए कोई बड़ा role नहीं हासिल कर पाएँ है, लेकिन वह तब भी लगातार मेहनत करते रहेंगे. शायद उनके बातों से ऐसा लगता है की उन्हें Ganapath में कोई ख़ास बड़ा role नहीं मिला है, हालांकि यह अब उन पे depend करता है की वह अपने छोटे role को भी कितना effective बनाते है. क्यूंकि कई बार एक side character ही लोगों को ज्यादा याद रह जाता है. जैसा की Sonam Kapoor की film Neerja में, Jim Sarbh(सर्भ) ne आतंकवादी का किरदार निभाया था. जाहिर है वह दोबारा किसी और film में नज़र आएं या नहीं यह तो हमें पता नहीं लेकिन film Neerja में उनका वह छोटा सा किरदार आजतक सबको याद है. अगर Adi Chugh भी Ganapath में अपनी जी-जान लगा दे तो उन्हें successful होने से कोई नहीं रोक सकता.
खैर, इस film से जुरा एक और बड़ा सवाल यह है की आखिर Tiger Shroff को Typical Marathi का किरदार निभाने को क्यों दिया गया, इसके पीछे film के makers की क्या सोच रही होगी? असल में हम सभी जानते है की Tiger Shroff Bollywood actor Jackie Shroff के बेटे है, जिन्हें सब उनके टपोरी अंदाज़ के लिए ही जानते आये है. आज भी Jackie जब भी किसी interview में जाते है, तो अक्सर ही वह Typical Marathi accent के टपोरी की तरह बातें करते हुए पाएँ जाते है. देखा जाए तो Jackie भले ही Gujrati family से हो, लेकिन उनका अंदाज़ proper Marathi हो चूका है. ऐसे में makers Jackie के essence को Tiger में बरकरार रखना चाहते थे और इसी कारण Tiger को film Ganapath में टपोरी style को अपनाना पड़ा. ऐसा लगता है की Jacky Bhagnani Tiger के डूबते फ़िल्मी career को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है, जिसमें उन्होंने legendry actor Jackie Shroff की stardom की मदद, उन्हीं के बेटे के career को बचाने में इस्तेमाल किया है. पर Bhagnani, Sajid Nadiadwala की तरह Jakie Shroff को अपनी film में शामिल कर popularity नहीं gain करने वाले है. इसके बजाये वह दुनिया को Tiger में Jackie Shroff का अंश दिखाना चाहते है, ताकि लोगों को बाप-बेटे की strong bonding का एहसास हो और वह यह कह उठे की “Tiger नए ज़माने के Jackie Shroff है.” ऐसा करने से Jackie के fans भी Ganapath को देखने theatres पहुंचेंगे, इसके अलावा वह लोग भी इस film को देखेंगे, जिन्होंने Tiger से ऐसे अंदाज़ की कभी उम्मीद नहीं की थी. Makers को यह बात अच्छे से पता है की जब आप एक star kid होते है, तो लोग आपसे हर वक्त यह expect करते है की आप अपने पिता की ही तरह अच्छी performance दे. वही जब आप ऐसा करने में fail हो जाते है, तो लोग ख़ास कर आपके पिता के ही fans आपको troll करना शुरू कर देते है. इसका अच्छा example Amitabh और Abhishek Bacchan की जोड़ी है. Amitabh Bacchan क्यूंकि सदी के महानायक है, इसी कारण Abhishek पे बचपन से ही लोगों द्वारा pressure बनाया जाने लगा और जब वह Amitabh Bacchan की तरह नहीं बन पाएँ तो लोगों ने उन्हें nepo-kid करार दिया. ऐसा ही कुछ Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar के साथ भी हो रहा है. इसी बात को makers अच्छे से समझ चुके है, की अगर वह Tiger Shroff को उनके पिता की छवि में ढाल दे, तो लोग उन्हें देखने जरूर आएंगे. अब देखना यही होगा की makers ने जो इतना Tiger के किरदार पे दिमाग लगाया है, वह कितना successful होता है.
Ganapath के makers के सामने challenge काफी बड़ा है. उन्हें किसी भी हाल में अपने 345 करोड़ के budget में बनी इस film को hit करवाना है. उन्हें लोगों के बीच film की कहानी, उसके action और cast को लेकर anticipation तबतक बनाये रखना है, जबतक की film release नहीं हो जाती है. इसमें promotional events काफी काम आएगी. Makers ने जितना पैसा film पे invest किया है, उससे यही लगता है की वह अच्छा-खासा पैसा film के promotion के लिए भी invest करेंगे. ऐसा लगता है की Pooja Entertainment ने अपना सबकुछ इस film पे और Tiger Shroff पे लगा दिया है. तब ही तो उनके पास अपनी अगली project “Bade Miyan और Chote miyan” के लिए ज्यादा budget बचा ही नहीं, जिस कारण उन्हें cast की fees को reduce करना पड़ा. इसमें सबसे ज्यादा fees Tiger Shroff की ही reduce की गयी है. ऐसा लगता है जैसे makers Tiger से यह कह रहे हो की “अपुन ने तेरे पे पहले ही बड़ा risk ले लिया है अब और नहीं लेगा.” खैर, joke को side करते है और यह देखते है की आखिर Pooja Entertainment के career का सबसे बड़ा risk क्या रंग लाता है. आपको क्या लगता है Ganapath successful होगा? अपने जवाब हमें comment section में जरूर बताये. धन्यवाद
The End
Housefull 5
“Pairi Pona Mummy Ji!” Typical Indian Bahu aur uske sanskaar. Iski classes leni padh sakti hain kabhi kabhi. Hum Indians kabhi kabhi kuch aisa karte