Ganapath

Tiger Shroff की upcoming film Ganapath के लिए उनके fans काफी ज्यादा excited नज़र आ रहे है. Film की कहानी को लेकर सुनने में आ रहा है की, Tiger जो की Ganapath का किरदार निभा रहे है, उनके पिता एक fight master होंगे, जिनकी मौत शायद boxing ring में ही एक fight के दौरान हो जाती है. वही Ganapath अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए खुद भी boxing ring में उतरेगा. यह कहानी Hollywood film “Creed”(क्रीड) से काफी ज्यादा मिलती है, बस फर्क इसमें इतना ही है की, Ganapath के makers ने इसमें थोड़ा Bollywood तड़का डाल कर, इसे Indian audience को परोसने लायक़ बना दिया है. अब आप यहाँ पे Hollywood film Creed और Bollywood की upcoming film Ganapath के बीच similarity जानने के लिए तैयार हो जाइये. तो असल में Creed 2015 में आयी एक American film है, जिसमें actor Michael Jordan main lead में थे. खैर, Creed की अब तक तीन parts आ चुकी है, जिसकी तीसरी part इसी साल march 3rd को release हुई थी. वही Ganapath की भी तीन parts आने वाली है, जिसकी पहली part इसी साल के अंत में release होगी. दोनों ही फिल्मों में boxing को main मुद्दा रखा गया है, या यु कहे तो Ganapath Creed की Hindi remake है. बस makers ने Ganapath में बड़ी सावधानी के साथ कुछ emotional touch और drama add कर दिया है, ताकि film परदे पे original नज़र आएं. Creed में main किरदार का boxing coach, उसी के पिता का पुराना दोस्त होता है. वही Ganapath में Tiger Shroff के mentor Amitabh Bacchan होंगे, जो की उसके पिता के भी mentor रह चुके होंगे. Ganapath के makers ने काफी हद तक Hollywood film “Creed” से inspiration ली है, लेकिन उन्होंने film Ganapath में जरूरी बदलाव लाने का भी ध्यान रखा है, ताकि यह film किसी भी तरह से एक remake ना नज़र आएं. Ganapath और Creed के main किरदार में एक similarity यह भी है की, दोनों ही गरम दिमाग के है. यानी की उन्हें गुस्सा जल्दी आता है, जिसका फायदा उन्हें boxing ring में अपने दुश्मनों को हराने में मिलता है. Ganapath के किरदार को director Vikas Bahl बारीकी से shape देने की कोशिश में है. उन्हें अपने किरदार में वो typical टपोरी अंदाज़ चाहिए, जिससे की उनका lead actor, film के दूसरे किरदारों के भीड़ में खोये ना और अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे. जिस तरीके से इस किरदार पे काम किया जा रहा है, उस हिसाब से यही लगता है की film में Tiger के dialogues पे काफी मेहनत की गयी होगी. क्यूंकि किसी भी किरदार के शब्द ही, उसकी personality को दर्शकों के सामने present करने का काम करते है. वैसे अगर हम Vikas Bahl की पिछली कुछ फिल्मों को देखे, तो उन्होंने अपनी ज्यादातर ही फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है. चाहे वह “Super 30” हो, “Queen” हो या फिर film “lootera” ही क्यों ना हो, उनकी हर फिल्मों के किरदार खुद को भीड़ से अलग करने में कामयाब होते है. Vikas Bahl के किरदारों की एक अलग deep backstory होती है, जिसे वो अपने साथ film के अंत तक लेकर चलते है. वरना आपने कई फिल्मों के किरदारों को देखा होगा, जिनकी कहानी भले ही कही और से शुरू होती हो, लेकिन बीच में ही किरदार अपने originality से भटक जाते है, और अपने साथ-साथ दर्शकों को भी वह किसी और ही दिशा में ले चले जाते है. ऐसे किरदारों से दर्शक emotionally attach नहीं हो पाते और इसी कारण किरदार दर्शक पे अपना impact छोड़ने में नाकामयाब हो जाते है. कई बार weak character building ही film के failure के पीछे का असली कारण बन जाता है. लेकिन हमने Vikas Bahl को, किरदारों और उनकी कहानियों के साथ experiment करते अच्छी तरह से देखा है. ऐसे में हम उनसे Ganpath में कुछ अच्छे की उम्मीद जरूर कर सकते है. वैसे इस बार Tiger एक अच्छे director के साथ काम कर रहे है, ऐसे में इस film की performance पे सबकी नज़र होगी, क्यूंकि इससे यह भी साफ होगा की आखिर Tiger के फिल्मों के flop होने के पीछे का असली कारण, सच में Tiger है या फिर film के director. Well इसका जवाब जो भी हो, लेकिन फिलहाल सभी को Vikas Bahl की इस film के लिए यही उम्मीद करनी चाहिए, की यह box office पे अच्छी कमाई करें, क्यूंकि इसमें सभी की काफी मेहनत और पैसे लगे है.
खैर, यह तो थी Tiger Shroff की बात, लेकिन इस film से एक और नाम ऐसा जुरा है, जिसे देखने को हर कोई बेताब है और वह है Bollywood Diva Kriti Sanon जो इस film में ख़ास अंदाज़ में नज़र आने वाली है. जब से Kriti को यह film offer हुई है, तब से ही वह Gym में काफी पसीना बहा रही थी. Kriti की मेहनत को देख ऐसा लगता है, जैसे वह हमें कुछ ख़ास देने को पूरी तरह से तैयार है और हो भी क्यों ना, आखिर यह Kriti के career में ऐसा पहली बार होगा जब वह हमें martial arts के stunt करते हुए दिखाएंगी. इसके अलावा वह Ariel bike stunt भी करेंगी, जिसे देख कर यक़ीनन ही हर लड़की उनके जैसा बनना चाहेगी. क्या पता kriti की इस bike stunt को देख उन्हें Aditya Chopra Dhoom-4 offer कर दे? अगर ऐसा हुआ तो यह सच में एक तीर से दो शिकार वाली बात हो जायेगी. पर Kriti को Dhoom मिलेगा या नहीं यह तो बाद की बात है. फिलहाल सवाल यह है की आखिर film के makers ने Kriti Sanon की किरदार “Jassi” के साथ किस तरह के experiments किये है? असल में Jassi के किरदार को makers ने पूरे film में उभारने की काफी कोशिश की है, जिसका पता हमें Jassi की teaser को देख काफी हद तक चलता है. वैसे तो ज्यादातर Bollywood फिल्मों में female lead का काम सिर्फ hero को emotionally support करने या फिर उनका love interest बनने तक ही सीमित रहता था. पर इस बार Ganapath के makers ने film में female lead को भी उतनी ही space दी है, जितना की male lead को दिया गया है. वैसे इसके पीछे भी एक कारण है. असल में makers जानते थे की film में Tiger के expected moves को देख, दर्शक कही ना कही बोर हो सकते है, जिससे उनका interest film से खोने लगेगा. इसी कारण अगर film की female lead powerful होगी, तो वह खोये हुए audience के interest को वापस लाने का काम करेगी और दर्शकों को film के end तक बांधे रखने का भी काम करेगी. एक तरह से female lead को Ganapath के makers ने importance देकर समझदारी का काम किया है, की अगर कही मामला इधर-उधर हाथ से निकलते हुए जहा नज़र आएं, वहा female lead उसे संभालेगी और बाकी का ऊपरी काम supporting cast तो देख ही लेंगे. Makers ने बड़ी सावधानी के साथ अपने इस film को बनाया है. अगर उनकी यह smart move काम आ जाती है, तो film तो hit होगी ही, इसके अलावा Tiger के डूबते career को भी एक बड़ा support मिल जाएगा.
यानी की हमे यह भी मान लेना चाहिए की Kriti को film की major ज़िम्मेदारी दी गयी है. उनका अच्छा perform करना काफी ज्यादा जरुरी है. वैसे अगर हम उनकी पिछली 5 फिल्मों की performances को देखे, तो उन्होंने critics से mixed review हासिल किया है. किसी film में उनका काम काफी impactful रहा है, तो वही किसी में उनका किरदार काफी दबा हुआ और dull नज़र आ रहा था. Tiger Shroff की film Heropanti से अपनी Bollywood career की शुरुआत करने वाली Kriti ने, अब तक 11 hindi फिल्में की है. हालांकि उनकी पिछली 5 फिल्मों की performances अच्छी नहीं गयी है. अगर हम “Housefull 4” को छोड़ दे तो “panipath” और “Bacchan Pandey” तो flop ही गयी. वही film “Bhediya” की box office collection average थी. “Shehzada” को लेकर verdict ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं दिया है, लेकिन film के 10 दिन की box office collection को देख, ऐसा ही लगता है जैसे film average तो flop ही जायेगी. हालांकि इन फिल्मों में Kriti Sanon की individual performance काफी दमदार थी. लोग उन्हें परदे पे देखना पसंद करते है. देखा जाए तो Ganapath को संभालने के लिए makers के पास अच्छे कलाकार और director दोनों ही है. अब बस film की सारी setting एक दूसरे का support करने में कामयाब हो फिर यह film जरूर ही hit जायेगी. वैसे आपको क्या लगता है कैसी होगी Ganapath की performance? अपने जवाब हमें comment section में जरूर बताये और देखते रहिये हमारा यह चैनल जिसका नाम है Bollygrad studioz

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Don 3

क्या डायरेक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 पोस्टपोन हुई रणवीर सिंह की वजह से? अब बहुत टाइम पहले, मतलब बहुत………टाइम पहले एक खबर

Read More »
Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Krrish-4

Film koi mil gaya me Jaadu ko dekhne ke baad, har koi chahta hai ki use bhi ek aisa alien mile, jiski madad se woh

Read More »
Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, Dimple Kapadia,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pathaan

Pathaan part 4 Thumbnail Karnal ne बनाया raw को बेवकूफ एक टीम कर्नल को खोजने के लिए दुबई जाती है, दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​