लग भाग सभी लोग जानते हैं कि शोले फिल्म कितने मुश्किलों से बनी थी लेकिन कई और ऐसी चीजें हैं जो आज तक लोगो को शायद ही पता हो जैसे कि बहुत सारे खतरानक स्टंट ऐक्ट्रेस खुद नहीं किया करते थे वो उसके लिए उस वक्त भी अपनी जैसी हुबाहू स्टंट मैन या वीमेन को कास्ट करते थे ताकि फिल्म के लीड मेल एक्टर या लीड फीमेल एक्टर्स को वो सब खतरानक स्टंट न करना पड़े और ना ही उन्हें कोई चोट लगे, यहां तक कि उन स्टंट में ऐसे चिजे भी थी जो लोगो से आज तक छिपि है, फिल्म से रिलेटेड उसी में से एक थी हेमा मालिनी की डबल बॉडी जिसने हेमा मालिनी के सारे खतरनाक स्टंट किए और मेकर्स का तो ये भी कहना था कि उनको चोटे बहुत लगती थी लेकिन कभी भी उन्होंने उसकी शिकायत नहीं कि थी बस उसे अपना काम समझ कर पुरी लगन से करती थी और इतना ही नहीं वो पुरी इंडिया की पहेली स्टंट वीमेन थी और उनका नाम है रेशमा पठान। उस वक्त अट्रैक्टिव फिल्मों में एक फिल्म शोले भी थी, इस फिल्म का हर किरदार, हर गाना यहां तक कि फिल्म के डायलॉग आज भी दर्शकों को याद आते ही गुनगुनाने लगते हैं। रमेश सिप्पी के इस फिल्म का सीन काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस हेमा मालिनी कहती हैं चल धनों, आज तेरी बसंती के इज्जत का सवाल है। सीन में बसंती, गब्बर के आदमियों से जान बचाकर भागती है और उस दौरान तेजी से बसंती अपने तांगे में आकर बैठती है और अपने घोड़ी धन्नो के तेजी के साथ निकल जाती है। उस फिल्म को कितने ही बार देख चुके फैंस सीन में बसंती की ख्वाहिश रखते ही है। आपको बता दूं, इस सीन में हेमा के अलावा उनकी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था, और फिल्म कि दुनिया के एक रिश्तेदार होने के नाते अब रेशमा पठान पर एक बायोपिक बनी है। रेशमा पर बनी बायोपिक को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जा रहा है जिसका नाम शोले गर्लनाम है और बायोपिक उनके जीवन पर पूरी तरह से आधारित है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा का पहला सफल स्टंट वुमेन रेशमा पठान की, साल 1975 में फिल्म शोले रिलीज हुई थी, जिसके बाद गब्बर, ठाकुर, जय-वीरू, बसंती और कालिया मशहूर हो गया था लेकिन इस फिल्म में रेशमा पठान भी थी, जो हेमा मालिनी के बॉडी डबल बनकर तांगे वाले स्टंट और कई खतरनाक एक्शन सीन किए थे। आपको वो सीन याद है जब हेमा मालिनी तांगे को दौड़ाती हैं, फिर अचानक उनकी ताँगे का एक पहिया निकल जाता है और वो जोर से नीचे गिर जाती हैं इस सीन को असल में स्टंट वुमेन रेशमा पठान ने किया था और उस सीन को फिल्माते हुए रेशमा पठान गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ देर अस्पताल में रहना पड़ा था ताकि वो जल्द से जल्द वापस आ सके।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मर्दों वाले इस स्टंट को उस वक्त वुमन स्टंट के तौर पर पहचान तो मिली थी, लेकिन काफी हद तक। हालांकि, कई लोगों ने उनके इस काम पर एतराज जता दिया था फिर भी रेशमा ने समाज से लड़ाई की और अपने परिवार की आर्थिक मदद की, और हां, हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने इस खतरनाक काम को 14 साल की उम्र में अपना लिया था। एक स्टंट वुमेन के तौर पर रेशमा को पहचान 70 के शुरुआती दशक में मिलीनी शुरू हुई, बाद में फिल्म शोले रिलीज होने के बाद। लेकिन फिर भी उनका नाम और चेहरा आम जनता से दूर था! हालांकि, जब वो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच फेमस हुइ तो उन्हें काम मिलने लगा और उन्हें शोले गर्ल के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद जैसे मानो हर एक्ट्रेस को उनके बॉडी डबल के लिए रेशमा को ही कास्ट किया जाता था। उन्होंने खुद को ऐसा बना लिया था कि मेकर्स की पहेली चॉइस तो वो थी ही साथ ही साथ वो अब एक्ट्रेस की भी पहेली पसंद बन चुकी थी। लेकिन अगर आज उनके ऊपर उनकी बायोपिक नहीं बन रही होती तो उन्हें आज कोई नहीं पहचान पता। आज तक 70 के दशक से लेकर 80 के दशक तक जीतनी भी अभिनेत्री है वो रेशमा को नहीं भुला पायी है फिर वो चाहे हेमा मालिनी, श्री देवी या मीनाक्षी शेषाद्री हो सभी की पसंद है रेशमा। अब रेशमा अकेली ऐसी नहीं थी जिसे खूब नाम मिला हो इस मूवी से, और भी कई बातें ऐसी हुई थी जो लोगों तक नहीं पहुंची , जब मूवी की शूटिंग हो रही थी तो कई सारी शॉट्स भी बदल दिए गए थे जिसमें से कुछ शॉट्स ऐसे भी थे जो रेशमा के थे । सूरमा भोपाली पर एक कवाली भी शूट की गई थी जिसके लिए भोपाल के चार कलाकारों को बुलवाया गया था लेकिन फिल्म के लंबे होने के कारण इस सीन को काट दिया गया था, और तो और अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जी जिस होटल में खाना खाते हैं वहा से वो किसी फारसी का मोटरसाइकिल लेकर भाग जाते है इस शॉट्स को भी फिल्म की लम्बाई को ध्यान में रखते हुए काट दिया गया था। एक सीन ऐसा भी था जिसमें हेमा मालिनी धर्मेंद्र जी को बचाने जाती और उस सीन को हेमा मालिनी के बॉडी डबल रेशमा पठान ने किया था और इस सीन को भी मेकर्स ने हटाया दिया था। इतनी सारी चेंजेस इसलिए किए गए थे क्योंकि फिल्म की लंबाई ज्यादा हो गई थी जिसे सेंसर बोर्ड पास नहीं होने दे रहे थे इसलिए मेकर्स के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था जिसके वजह से उन्हें ना चाहते हुए भी वो सारे शॉट्स को हटाना पड़ा था । जब शोले की शूटिंग हो रही थी तो उसमें जिस तरह शॉट्स बदले गए थे ठीक उसी तरह काई सारे चिजे और भी बदले गए थे। जिस से अमजद खान के प्लान को बहुत नुक्सान हुआ था। हुआ ये था कि जब अमजद खान को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था तो उनकी फ्लाइट में कुछ खराबी आ गई थी जिसके वजह से प्लेन वहा 5 घंटे खड़ी थी, उस प्लेन के सारे सवारी बैंगलौर चले गए थे लेकिन अमजद खान उस प्लेन के ठीक होने तक वही रुके हुए थे और अंदर ही अंदर डर रहे थे कि कहीं मेकर्स वो रोल इनको ना देकर किसी और को दे दे। अब जब वो वहां पाहुचे तो उन्होंने अपनी सच्चाई मेकर्स को बताई और मेकर्स अमजद की बात मान गए और उनकी ऑडिशन ली, जिसके बाद उन्हें फाइनल कर लिया गया था। अब अमजद खान को मेकर्स ने एक चेतावनी दी कि कुछ भी हो बस गब्बर का रोल उनको परफेक्शन के साथ करना है, और अमजद भी इधर समझ गए थे कि ये सिचुएशन करो या मारो वाला था, इसलिए उन्होंने खुद को उस कैरेक्टर में उतारने के लिए वो डाकुवो पर फेमस वहा की एक किताब पढ़ने लगे जो थी अभिसप्त चंबल, जिसमें चंबल के डाकुओं के बारे में लिखा है और ये किताब उन्हें अमिताभ बच्चन के पिताजी ने दीया था ताकि वो रोल ले लिए अच्छे से तैयार हो जाए।
ऐसा नहीं था कि अमजद खान को गब्बर के रोल के लिए सिर्फ डैनी से खतरा था एक और अभिनेता ऐसे थे जो गब्बर का रोल करना चाहते थे और वो कोई और नहीं संजीव कपूर थे जो बाद में फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाए थे। संजीव ने मेकर्स से रिक्वेस्ट की लेकिन संजीव का जैसा रोल सीता और गीता में था मेकर्स जानते थे कि ऑडियंस कभी भी उन्हें डाकू के कैरेक्टर में नहीं स्वीकार करेगी इस लिए उन्हें गब्बर के रोल के लिए मना कर दिया गया था। लेकिन देखने वाली बात है कि शोले फिल्म में संजीव कपूर का ठाकुर वाला रोल इतना मशहूर हुआ था कि उनको फिर से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में ठाकुर का रोल मिला जिसके बाद तो मानो संजीव कपूर के लिए अब उनकी वो पहचान ही बन गई थी। जानी दुश्मन फिल्म ये वही फिल्म थी जिसमें संजीव कपूर को फिर से एक बार ठाकुर का रोल मिला था जिसमें उन्होंने फिर से अपने रोल को अच्छे तरीके से निभाया था और हमेशा की तरह अपनी इमेज को क्लियर रखा था। शोले मूवी ने कई सारे एक्टर्स हो या एक्ट्रेस को वो मुकाम दिया था जिसे सबसे ज्यादा जरूरत थी और आने वाली मूवी शोले 2 में भी मेकर्स को ऐसी ही मेहनत और स्ट्रॉन्ग कहानी के साथ आना होगा ताकि वो भी एक अलग ही छाप छोड़े लोगो के दिल-ओ-दिमाग पर। तो ऐसी कुछ फैक्ट्स हैं शोले मूवी की और आप कितने एक्साइटेड हो शोले 2 को लेकर कमेंट करके बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।
Chandan Pandit