Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का सब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह भाईजान की फिल्म है। फिल्म तो ईद के मौके पर रिलीज होगी पर उससे पहले फिल्म के गाने, teaser सब रिलीज हो चुका है।

फिल्म का बिल्ली बिल्ली गाना तो आपने सुना ही होगा। उसके साथ फिल्म का एक और गाना है Nayyo Lagda,जिसमें हमें सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आने वाली है, उसे लेकर काफी बवाल हो रहा है। मतलब बवाल भी नहीं कह सकते, पर हां धमाकेदार memes बनाए जा रहे हैं।

अब इस पर भाईजान का तो कोई रिएक्शन नहीं आया, और ना ही वह ऐसे memes से परेशान होते हैं। पर फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने इस पर जमकर बात की है। अब आप सोच रहे होंगे कि memes और trolling को लेकर वो परेशान हुए होंगे, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि वह तो फूल मजाकिया मूड में है।

इंटरनेट पर जो मींस बनाए जा रहे हैं वह देखने के बाद उन्होंने यही कहा की,” फिल्म के गाने पर memes बनाए गए, इसी से समझ में आ रहा है कि गाना कितना पॉपुलर हो रहा है, कितने लोगों तक पहुंच रहा है। और अब तो बस गाने और टीजर आया है, अभी तो ट्रेलर है और पूरी फिल्म आना बाकी है”।

सुना आपने डायरेक्टर यह पॉजिटिव एटीट्यूड से भरा जवाब। डायरेक्ट भी सलमान की तरह बिल्कुल कूल अंदाज़ में memes को इंजॉय कर रहे हैं।

पर यह बात तो सच है कि जो फिल्मे बवाल या memes के जरिए तहलका मचाती है, ज्यादातर वही फिल्में सुपरहिट हो जाती है, अब पठान को ही देख लीजिए।

वैसे memes बनाने का कारण है सलमान खान ने अतरंगी डांस steps। वह कहीं ना कहीं काफी कॉमेडी लग रहे है। इस गाने में कुछ ज्यादा ही कॉमेडी हुई है, इसीलिए तो memes की बरसात हो रही है।

खैर, कोई बात नहीं‌ एक गाने से क्या जज करना। इतनी बिग बजट फिल्म जब हम थिएटर में देखने जाएंगे, तभी पता चलेगा कि फिल्म में दम है भी, या नहीं।

तब तक के लिए क्या करना है आपको पता ही है इंतजार, इंतजार और इंतजार…आने वाली 21 अप्रैल का।

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Sam Bahadur

“हम रहे या ना रहे हमारी इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा” सेम बहादुर का ट्रेलर, एक ऐसा ट्रेलर है, जो हमें उसे दौर में

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

यह कहानी है जुड़वा भाई और बहनों की। नहीं नहीं नहीं, आज की कहानी में दो जुड़वा भाई है और दो जुड़वा बहने हैं, पर

Read More »

Satyaprem ki katha

सत्यप्रेम की कथा एक खूबसूरत, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है जिसमें मनमोहक कलाकारी है, खासकर प्यारी कियारा आडवाणी की. कियारा आप फिल्म में

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​