अनिल कपूर और श्रीदेवी कि फिल्म मिस्टर इंडिया बॉलिवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। सिनेमा पसंद करने वाले लोगों के लिए यह must वॉच फिल्म है। फिल्म में विलन के रोल में अमरीश पुरी थे जो मोगैंबो के रोल में नजर आए थे। अब एक बार फिर यह फिल्म कि बातें trend कर रही है क्योंकि डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिर से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसे वह नए तरीके से पेश करेंगे। यह सुपरहिट फिल्म एक बार फिर से बनने को तैयार है, ऐसे में हम आपको मिस्टर इंडिया से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे। जब कोई फिल्म बन रही होती है तब उस फिल्म के पीछे कई सारे लोगों का हाथ और मेहनत दोनों होता है फिर चाहे वो director का हो, किसी अभिनेता का या वहां के किसी स्पॉट बॉय का। किसी भी फिल्म को सिर्फ उसकी कहानी उसे हिट नहीं बनती है , उससे हिट बनने के पीछे कई लोग होते हैं जिसमें ” singers, choreographer, costume designer और यहां तक की मेकअप आर्टिस्ट” भी । हम सब जानते हैं कि 80 और 90 के दशक की फिल्मों को बनाना उतना आसान नहीं होता था जितना दिखता था। लेकिन जब वो फिल्म रिलीज होता था तब जकार सभी लोग चैन कि सांस लेते है और अगर फिल्म हिट हुई तो उस फिल्म का हर चिज एक ट्रेंड बन जाता था फिर वो चाहे उस फिल्म में एक्टर या एक्ट्रेस ने क्या या कॉस्ट्यूम पहना था या कौन सी रोल में वो नजर आए थे ? आज जब मिस्टर इंडिया की बात कही भी कि जाती है तो उस ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखने के लिए कोई भी फिर से तैयार हो जाता है। मिस्टर इंडिया एक ऐसी फिल्म थी जो किसी भी normal इंसान के सोच के परे थी, उस फिल्म ने लोगों के मन में कई सारे सवाल और इच्छा को जगाए था। इस मूवी ने दुनिया को एक अलग नजरिए से देखना सिखाया था और ये भी बताया था कि अगर ऐसा कुछ सच में होता तो “हमारा देश इंडिया साइंस के फील्ड में और तरक्की कर सकता था” , अगर आज भी किसी से उस मूवी के बारे में पूछ जाता है, तो लोगों को सबसे पहले उस फिल्म का वो फेमस watch ही याद आता है, जिसे एक बार पाना सबका सपना था और है भी। एक वक़्त ऐसा भी था जब, जो उस मूवी को देखता था वो कोशिश करता या इच्छा करता था कि उसके पास भी वैसी कोई watch आ जाए जो फिल्म में अनिल कपूर के पास थी जिससे वो गायब हो जाते थे, कुछ लोगो ने तो इस चिज़ को सच भी मान लिया था, कि सही में ऐसा कुछ होता भी है और वैज्ञानिकों ने ऐसी कई चीज बना ली है जिस से लोग गायब होते हैं और फिर बाद में नजर आते हैं, लेकिन वक्त के साथ धीरे धीरे लोगो को ये समझ आ गया था कि वो बस एक कहानी थी और आज तक वैसा दिखने वाला कोई भी चीज वैज्ञानिक नहीं बना पाए है। ऐसा नहीं था कि उस मूवी में सिर्फ वो watch ही डिमांड पर थी, जब लोगो को पता चला है कि threater में मिस्टर इंडिया आई है , तो जो तहलका मच रही थी मानो जैसे कि लोगो का एक सेलाब आकर threater के बहार रुक गया हो और लोग लंबी लंबी लाइन में खड़े होकर बस एक टिकट का इंतजार करते थे ताकि वो फिल्म को देख सके। जब ये मूवी सभी ने देख ली तो कुछ लोगो को वॉच की ख्वाहिश हुई तो कुछ लोगो को श्रीदेवी जी का मेकअप पसंद आया, तो कुछ लोगो को अनिल कपूर की वो कोट जो उन्होंने उस फिल्म के दौरन पहनी थी. 80 -90 के दशक का दौर ऐसे दौर में से था, अगर कोई चीज दर्शकों को पसंद आ जाती थी और बाजार में उसकी मांग बढ़ जाती थी तो वह उस फिल्म का iconic चीज बन जाता था और उसी में से एक था वो कोट और हैट। लेकिन बहुत कम ही लोगों को ये पता होगा कि अनिल कपूर जी का रोल एक गरीब का रोल था जिसमें उनको रियल का एक गरीब इंसान दिखाना था और अगर मेकर्स उन्हें किमती costume देते तो जाहिर सी बात है कि उनका लुक वैसा नहीं आ पता। अनिल कपूर को पूरा गरीब वाला लुक देने के लिए वो iconic कोट और हैट को मेकर्स ने चोर बाजार से ख़रीदीं थी की ताकि अनिल कपूर के किरदार में कोई कमी ना दिखे और आज तक शायद ही लोगो को इस बारे में कुछ पता होगा। सिर्फ अनिल कपूर जी का ही कपड़ा इतना फेमस नहीं हुआ था, इस मूवी में अपने स्टाइल और मेकअप से श्रीदेवी जी ने भी लोगो का दिल जीता था, और उनके हवा हवाई वाले गाने का costume इतना फेमस हुआ था कि आज भी उसकी डिमांड वही है उस गाने पर परफॉर्म करने के लिए।
पिछले दिनों फिल्म मिस्टर इंडिया के सिक्वल कि बात हो रही थी, जिसमें original फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म दोबारा बनाने का idea पसंद नहीं आया। फिल्म शेख ने बनाई थी और अली अब्बास जफर ने इसकी रीमेक की घोषणा की थी। वैसे ओरिजिनल फिल्म से जुड़े लोगों की नाखुशी भी जायज है, इस फिल्म को लेकर टाइटल देने तक काफी मेहनत लगी थी। क्या आपने कभी सोचा था कि फिल्म का idea कहां से आया? फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था, रिपोर्ट्स की मानें तो वो उस फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। दरअसल, उन्होंने कहा था कि उन्हें idea अमिताभ बच्चन की वजह से आया था। रिपोर्ट्स का कहना था कि प्रमोद चक्रवर्ती की एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान अमिताभ बच्चन वहां नहीं पहुंचे थे और उनके absence में उनके ऑडियो से काम चल गया था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी नॉवेल ‘द इनविजिबल मैन’ से इंस्पायर्ड थी और मेकर्स अभी दर्शकों को मनाने में लगे हैं और उनका कहना है कि जिस तरह उन्हें मिस्टर इंडिया ने निराश नहीं किया था ठीक उसी तरह मिस्टर इंडिया 2 भी उन्हें निराश नहीं करेगा। उन्होंने बोला कि मिस्टर इंडिया में उन्होंने जितनी मेहनत की थी उस से कई ज्यादा मेहनत वो उसकी सीक्वल में करेंगे और फिल्म की कहानी भी बिल्कुल हट कर होगी और दर्शकों को वो जरूर पसंद आएगी, अब तो बस इंतजार है कि कब मेकर्स को एक अच्छी और स्ट्रॉन्ग कहानी मिले और वो जल्दी से शूटिंग शुरू करें और फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करें। मिस्टर इंडिया ने सिर्फ अनिल कपूर या श्रीदेवी को कोई नई पहचान नहीं दी थी, उस फिल्म में और भी ऐसे लोग थे जिनको सफलता की सीढ़ियां मिस्टर इंडिया मूवी ने दी थी और उन्मे से एक थी कविता कृष्णमूर्ति, जिन्होने हवा हवाई गाने को गया था और वो गाना इतना हिट हुआ था कि आज भी लोगों के जुबान पर वो गाना है। यहां तक कि भले मिस्टर इंडिया की सीक्वल ना बनी हो अभी तक लेकिन हवा हवाई गाने का वर्जन 2 आ गया है। जिसे उतना ही प्यार दिया गया था जितना इसका ओरिजिनल वर्जन को, बस अगर इसमें कोई कमी खली थी तो सिर्फ और सिर्फ श्रीदेवी जी की। हवा हवाई गाने ने जो धूम मचाई थी मानो उसके बाद जैसे हर मेकर्स की पहेली पसंद कविता जी हो गई थी, उनके मूवी में गाना गाने के लिए।
इसके बाद मानो खुद श्रीदेवी जी ने कविता कृष्णमूर्ति को अपने हर फिल्म के लिए रख लिया हो क्योंकि कहीं न कहीं उनको भी लगता था कि उनकी आवाज़ और कविता जी की आवाज़ हुबाहू मिलती है, जिसके वजह से कविता जी ने श्रीदेवी जी के काफी गाने गए और ये फिल्म दोनो के लिए कहीं ना टर्निंग प्वाइंट बना था, जहां श्रीदेवी जी को नाम और शौहरत मिला, वही कविता जी को और फिल्म मिलने शुरू हुए थे। इसलिए अगर कोई भी फिल्म हिट होती है तो उसे हिट करने के पीछे कई सारे लोगों का हाथ होता है, जिसमे उनके काम की तारीफ होती है और अगर वो अपने काम से लोगों का दिल जीत पाते हैं तो लोग उन्हें और भी दूसरे फिल्म में देखना पसंद करते हैं , जिससे उनकी अपनी एक अलग ही पहचान बनती है। मेकर्स अभी मिस्टर इंडिया 2 के तैयारी कर रहे हैं क्योंकि जिस तरह अभी सीक्वल का ट्रेंड चल रहा है तो जाहिर सी बात है कि मेकर्स मिस्टर इंडिया जैसी कल्ट, ब्लॉकबस्टर और दिल को चू लेने वाली फिल्म के सीक्वल को बनाने के बारे में जरूर सोचेंगे और उनकी यही कोशिश रहेगी कि वो भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आए जितनी मिस्टर इंडिया पसंद आई थी और जिस तरह इस मूवी ने अपने छाप छोड़े थे लोगो के बीच अपनी स्टोरी, गाने और एक्टिंग से ठीक उसी तरह मिस्टर इंडिया 2 भी लोगो के दिल- ओ-दिमाग पर बैठ जाए। ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया मूवी से related, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।
Chandan Pandit