Munna Bhai Series

राजकुमार हिरानी की पहली मुन्ना भाई फिल्म सुपरहिट रही थी और अभी भी आडियंस के बीच यह कॉमेडी के रूप में famous है। संजय दत्त, विद्या बालन, अरशद वारसी, दिलीप इम्पैक्टलकर, बोमन ईरानी इस फिल्म में थे, जो ऑडियंस के बीच ‘गांधीगिरी’ के बारे में फोकस किए गए थे। फिल्म में non violence के रूप में अन्याय से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया ‘गांधीगिरी’ को जीवन में भी शामिल किया गया था। लेकिन इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जो लोगो तक नहीं पहुंच पाए और आज हम उन्हीं में से कुछ फैक्ट्स के बारे में जानेंगे जो इस फिल्म को बनाते वक्त हुई थी और ऑडियंस उसे समझ नहीं पाए थे या उसके बारे में उनको कुछ पता नहीं था। जब राजकुमार हिरानी लगे रहो मुन्ना भाई की कास्टिंग कर रहे हैं तो उन्होंने अपने स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्टर और एक्ट्रेस को कास्ट किया था, और वो कुछ एक्टर या एक्ट्रेस को मूवी में कैमियो के रूप में दिखाना चाहते थे लेकिन वो किसी वजह से हो नहीं पाया था और मेकर्स को इतने में ही manage करनी पड़ी थी। हम सब जानते हैं कि इस फिल्म के एक सीन में अनुष्का शर्मा को भी राजकुमार हिरानी ने कास्ट किया था, जिनका कुछ ज्यादा बड़ा रोल नहीं था और ठीक उसी तरह उन्होंने सोचा था कि वो इस फिल्म में आमिर खान की कैमियो को भी दिखाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। मेकर्स ने सोचा था कि आमिर खान को एक unknown person की तरह फिल्म में दिखाएंगे लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई और काम बिल्कुल स्क्रिप्ट के हिसाब से हो रही थी तो मेकर्स उस लाइन को कहीं जोड़ ही नहीं पाए जिसके कारण आमिर खान इस फिल्म में कैमियो नहीं कर पाए, लेकिन मुन्ना भाई सीरीज के तीसरे भाग में मेकर्स आमिर खान को ला सकते हैं वो भी कुछ दिलचस्प भूमिका के साथ तो वो उनके लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता है।

अब जब बात हो रही है उन पॉइंट्स की जो आडियंस के सामने नहीं आ पाई तो उसमें एक ये भी फैक्ट थी कि फिल्म से इंस्पायर हो कर लोग सच में उन पुलिस वालों को ज -जा कर Rose दे रहे थे जो उनके नजर में या जो सच में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते थे, और इस मूवी के through मेकर्स ऑडियंस तक एक मैसेज पहुंचाना चाहते थे और उसे वो पहुंचाने में successful हो गए थे, और वो बात थी गांधीगिरी कि जिसे उस मूवी के बाद काफी लोगो ने फॉलो भी किया था। मेकर्स को इस बार भी अपने तिसरे भाग में ऐसा ही कुछ लाना होगा जिस से एक नई ट्रेंड सेट हो सके, साथ ही साथ वो लोगों को कनेक्ट करे तभी जाकार मेकर्स को वही प्यार और सम्मान मिलेगी जो आडियंस के तरफ से पहले ही मुन्ना भाई के 2 भाग को मिल चुकी है।

अरशद वारसी ये वो नाम है जिसके बिना मुन्ना भाई सीरीज बिल्कुल अधूरी है लेकिन लगे रहो मुन्ना भाई में जो इन्होंनें किया था उसके बाद तो शायद ही अरशद वारसी वो गलती दुबारा करना चाहेंगे। जब लगे रहो मुन्ना भाई की शूटिंग शुरू हुई थी और अरशद को अपने सर्किट वाले रोल में आने के लिए बोला गया तो लुक के हिसाब से अरशद, सर्किट ही लग रहे थे लेकिन जब शूटिंग स्टार्ट हुई, और जब उनका डायलॉग डिलीवरी का टाइम आया तो मानो जैसे वो सर्किट के बारे में सब भूल चुके थे। राजकुमार हिरानी ने अरशद को समझाया और रिटेक के लिए कहा, लेकिन कुछ देर बाद जब राजकुमार हिरानी ने देखा कि अरशद बिलकुल भी सर्किट के किरदार की तरह एक्ट नहीं कर पा रहे तो, राजकुमार हिरानी ने उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस की डीवीडी लाकर दी और उन्हें ये बोला कि “तुम घर जाओ और इस मूवी को अच्छे से देखो” और सोचना की तुम कहा गलती कर रहे हो उसके बाद वापस आना शूटिंग के लिए, तब ही वो शूटिंग स्टार्ट करेंगे। राजकुमार हिरानी सही में उन directors में से है जिन्हें परफेक्शन के साथ काम करना अच्छा लगता है और अपने आडियंस से कनेक्ट करने के लिए वो अपने मूवी की छोटी सी छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं। अब जब मुन्ना भाई की तीसरी सीरीज आएगी तो मेकर्स को हर तरफ से तैयार रहना होगा क्योंकि राजकुमार हिरानी ने आडियंस को पहले ही अपने तरफ से दो मास्टरपीस दे चुके है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं लगे रहो मुन्ना भाई से related, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।

 

 

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 2

Bharat aur Pakistan ke bich saal 1947 mein azadi ke baad sabse paheli yudh hui thi wo bhi Kashmir ko lekar jo aaj tak ho

Read More »
Hera Pheri 3 , Paresh Rawa and Sunil Shetty, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Hera Pheri 3

Auto Rickshaw वाले ने किया insurance scam!   Life Insurance, लोगो के लिए वो facility बनाई गई है, जिसका use वो अपने कठिन वक्त में

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

कैसे जीता Battle of Badgaam?   बडगाम की लड़ाई एक defensive encounter था, जो First Kasmir War के शुरुआती stages के वक्त श्रीनगर Airport के

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​