Dostana 2

आज कल दोस्ताना को लेकर मेकर्स तैयारी में लगे हुए हैं, तो वही बहुत confusion भी है खास कर करण जौहर को। करण जौहर ने साल 2019 में ही ये announcement करवा दी थी कि बहुत जल्द वो दोस्ताना 2 लाएंगे, लेकिन आज तक दोस्ताना 2 का एक teaser तक नहीं आया, अब पता नहीं मूवी कब तक आएगी ? क्योंकि अभी तक तो करण ने ये भी फाइनल नहीं किया है कि दोस्ताना 2 में लीड मेल एक्टर कौन होगा ? तो शूटिंग कैसे शुरू हो सकती है। दोस्ताना 2 से related कई सारे ऐसे फैक्ट्स सामने आ रहे हैं जिससे ये पता चल रहा है कि दोस्ताना 2 की शूटिंग में अभी और कितना वक्त लगेगा। अभी हाल ही में कार्तिक आर्यन ने पोस्ट करके ये कन्फर्म किया था कि उन्होंने दोस्ताना 2 छोड़ दिया है और अभी वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी है। ऐसे में ये खबर सामने आ रही है कि मेकर्स हो सके तो अक्षय कुमार को कास्ट करेंगे और फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे लग रहा है कि जल्द ही ये फिल्म एक बार फिर floor पर आ सकती है। अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘Samrat Prithviraj’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन फिर भी अभिनेता का stardum बरकरार है। इसी बीच एक ये भी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि धर्मा production की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। Reporters के अनुसार, कार्तिक आर्यन को निकालने के बाद, मेकर्स ने अक्षय कुमार को अप्रोच किया था जिसके बाद मेकर्स और अक्षय कुमार के बीच बातचीत चल रही है। Reporters ने ये भी दावा किया था कि अगर मेकर्स और अक्षय कुमार के बीच बातचीत हुई तो जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्ट में भी कुछ खास बदलाव किए जाएंगे, जिसमें अक्षय कुमार को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने स्क्रिप्ट पर एक बार फिर से काम शुरू कर दिया है। ‘दोस्ताना 2’ की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं यानी अब अक्षय कुमार जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं। दावा ये भी है कि अक्षय की एंट्री से जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है और अगर सही में ऐसा होता है तो वापस “अक्षय कुमार को इस रोल में देखने में मजा आएगा और जिस तरह के अक्षय कुमार खुद है वो कोशिश करते हैं की उनकी फिल्म जितनी हो सके लोगो से कनेक्टेड रहे” । जब अक्षय कुमार से फिल्म के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताते हुए मीडिया वालों से ये कहा था कि “अगर ऐसा कभी कुछ होगा है तो वो जरूर इसकी official announcement करेंगे, लेकिन अभी ऐसी कोई खबर नहीं आई है। अक्षय कुमार के इस बयान ने मानो फिर से सवाल खड़े कर दिए हो कि आखिर‌कार मेकर्स किसे कास्ट करेंगे फिल्म के लिए ? और कब तक shooting शुरू होगी ?

पहले तो मेकर्स ने ‘दोस्ताना 2’ के लिए कार्तिक आर्यन को चुन लिया था, इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन 30 दिनों की शूटिंग के बाद कार्तिक आर्यन को इस फिल्म से निकाल दिया गया था। उस वक्त करण जौहर ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कार्तिक को ‘unprofessional’ बताया था अब इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो करण जौहर और कार्तिक आर्यन ही जानते हैं। दोस्ताना 2, साल 2008 में आई फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल है, इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा lead role में नजर आए थे, लेकिन ये देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि मेकर्स finally किसे कास्ट करते हैं दोस्‍ताना के सीक्‍वल के लिए। जब दोस्ताना फिल्म आई थी तो लोगो ने ये दावा किया था कि इस फिल्म का मशहूर गाना “Desi girl’ को कॉपी किया गया था जिसके बाद मेकर्स ने क्लीयर कर दिया था कि देसी गर्ल सॉन्ग रियल है ना की कॉपी। “Desi girl” सॉन्ग के इस मामले के बारे में हम अगले vedio में डिटेल में जानेंगे फिल्हाल अगर मेकर्स अपने आने वाली फिल्म दोस्ताना 2 में अगर फिर से “Desi girl” सॉन्ग का नया वर्जन लाते हैं तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सॉन्ग ये वो ट्रेंड सेट कर पाएगा या नहीं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Soldier 2 , Bobby Deol , Sara Ali Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Soldier 2

captain vikram batra बत्रा का जन्‍म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर जिले के घुग्‍गर में हुआ था और इसी साल भारत ने

Read More »
Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Krrish-4

Hum aksar hi filmon me parallel world, yaani ki dusri duniya ke baare me sunte aayen hai, lekin hume kabhi inn baaton pe vishwaas nahi

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

Olympic Athletes की मौत का बदला!   Erika Chambers, एक Agent, जिसे Mossad (मोसाद) Agency में “एजेंट पेनेलोप” (Agent Penelope) नाम से जाना जाता है।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​