KGF 3

Thumbnail:-  Rocky ने Gold  को कहां छुपाया?

जिंदगी एक ऐसी कहानी कहो  या कहो एक ऐसी पहेली जिसको समझ पाना नामुमकिन तो नहीं है  लेकिन इतना आसान भी नहीं है  जिंदगी में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है  जिंदगी का हर लम्हा सभी खुशी-खुशी जीना चाहते हैं  लेकिन जिंदगी को सादगी से जीना कोई नहीं चाहता  हर कोई चाहता है  कि उसके जीवन में वह अपनी सारी ख्वाहिशों को पूरा करें  अपना हर दिन हर पल इंजॉय करें  लेकिन जितना यह कहने में आसान होता है  उतना ही करने में मुश्किल हम सब चाहते तो हैं  कि हम अपने सपने पूरे करें  अपने ख्वाबों को उड़ान दें  और खुद के हिसाब से जीए,   खुद के लिए जीए लेकिन ऐसा हो नहीं पाता  हम अपने अपनों के लिए कई बार अपने सपनों को भूल जाते हैं  और उन सपनों को पूरा करने चल पड़ते है  जो सपने हमारे अपनों ने हमारे लिए देखे हैं एक मिडिल क्लास बच्चा बचपन से अपने छोटे-छोटे ख्वाबों को इस तरह संजोकर रखता है , जैसे कोई माला अपने मोतियों को  और जैसे-जैसे वह बच्चा बड़ा होने लगता है  वह मन ही मन यह सोचता है  कि अब अपने सपनों को पूरा कर पाऊंगा  लेकिन उसके सपनों के बीच आ जाते हैं  उसके अपनो के सपने फिर वह अपनी चाहतों को भूल कर अपने अपनों के ख्वाबों की माला तैयार करने लग जाते हैं और इन सब के बीच वह यह सब भूल जाता है,  कि उसने कभी खुद के लिए भी कुछ सोचा था ऐसी ही कुछ कहानी आप सब की फेवरेट मूवी केजीएफ की रही है  KGF का मतलब कोलार गोल्ड फील्ड एक ऐसा नाम जिस ने इस पूरे जहान में खूब प्यार बटोरा और अब भी बटोर रही है KGF की कहानी वैसे तो ek एक्शन मूवी जैसी है लेकिन वह कहते हैं ना कि कोई भी इंसान गलत होता नहीं है उस इंसान को गलत बनाता है उसका वक्त  और उस इंसान के हालात केजीएफ की कहानी में भी rocky को  गलत राह पर चलने को उनके हालातों ने उन्हें मजबूर किया था रॉकी भाई ko वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे  लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि रॉकी भाई केजीएफ के लीड एक्टर है जिन्होंने केजीएफ को उसकी पहचान दी और टॉलीवुड को इंटरनेशनल लेवल पर प्रेजेंट किया और आज KGF को पैन इंडिया लेवल पर परसेंट किया जाता है कि KGF दीवाने इंडिया में ही नहीं hai  बल्कि इसे चाइना जैसे बड़ी कंट्री इसमें भी रिप्रेजेंट किया जा चुका है  अगर हम बात करें केजीएफ चैप्टर1 की तो इसमें रॉकी भाई को ऑडियंस से इंटरव्यूज करवाया गया था और जैसा कि हमने आपको पहले कहा था कि रॉकी भाई ने जो भी किया  उसके पीछे कुछ ना कुछ कारण था  और कारण भी हमें केजीएफ चैप्टर1 में देखने को मिल ही गया था। जी हां केजीएफ चैप्टर1 में रॉकी की मां को दिखाया जाता है, लेकिन पूरी KGF में रॉकी के पिता को नहीं दिखाया गया और रॉकी की मां अकेली ही रॉकी का पालन पोषण करती है। एक दफा रॉकी को जब टाइफाइड हो जाता है तब रॉकी की मां उसे डॉक्टर के पास ले कर जाती है। तब डॉक्टर रॉकी की मां से कहते हैं कि से शहर के हॉस्पिटल में ले जाओ तब ROCKY की मां उसे शहर के हॉस्पिटल में ले जाने के लिए मना कर देती है।  Rocky ki मां कहती है कि रॉकी को कुछ नहीं होगा। तभी वहां पर एक नर्स कहती हैं कि भगवान करे आपका बच्चा 100 साल तक जिए अगर हम केजीएफ चैप्टर1 में इन डायलॉग्स पर ध्यान दे तो इनमें से हमें केजीएफ चैप्टर3 का हिट भी मिल जाता है KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील है जो कि बहुत ही जाने माने डायरेक्टर हैं और प्रशांत NILL ne kai sari फेमस मूवीस को भी डायरेक्ट किया है जिनमें से केजीएफ मूवी भी एक है और प्रशांत नील की इच्छा है कि वह केजीएफ का पूरा एक यूनिवर्स tyar करें और KGF को इंटरनेशनल लेवल पर जो प्यार मिल रहा है  अब वह प्यार और बढ़ जाए। prshan nill ne apne univers ka naam  मॉन्स्टर यूनिवर्स सोच रखा है agr hum baat kare केजीएफ चैप्टर 3 की तो अगर आपने kgf ka पहले दूसरे parts को ध्यान से देखा होगा तो आप आराम से KGF चैप्टर 3 की कहानी का पता लगा सकते हैं और अगर आपको केजीएफ चैप्टर 3 की कहानी का पता नहीं चल पा रहा है तो आज हम आपको बताते हैं। कुछ ऐसे HINTS जो KGF के पहले दो पार्ट्स में दिए गए हैं जिससे केजीएफ chapter 3 के बारे में पता लगाया जा सकता है KGF चैप्टर 1 में रॉकी से जब भी कोई पूछता था कि क्या चाहिए तेरे को तब रॉकी हमेशा यही कहा करता था कि मुझे पूरी दुनिया चाहिए। अगर अब अगर छोटा सा बच्चा दुनिया की मांग करेगा तो किसी को भी यकीन नहीं होगा  लेकिन रॉकी ने यह सपना बचपन से ही देख लिया था और रॉकी ने अपनी मां को भी यह वादा कर दिया था कि वह उसे पूरी दुनिया का सोना लाकर देगा और केजीएफ की मूवी में ऐसा होता भी है। रॉकी अपनी मां को दिए हुए वादे को पूरा करने के लिए जी जान लगा देता है और एक दिन ऐसा भी आता है। जब रॉकी के पास इतना सोना होता है कि उस सोने से वह पूरे भारत का कर्जा उतार सकता है। लेकिन यह सब पाने के लिए रॉकी ने अपना बहुत कुछ खो दिया। रॉकी कि मां rocky के पास नहीं रही। वह इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। फिर मां के जाने के बाद रॉकी के जीवन में जब अंधेरा छाने लगा तभी रॉकी के जीवन में रोशनी की किरण बनकर रीना आती है। रीना KGF के एक पार्टनर की बेटी होती है  रॉकी को रीना को देखते ही उससे प्यार हो जाता है। कुछ टाइम बाद ही रीना को भी रॉकी से प्यार हो जाता है फिर रॉकी और रीना दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं और कुछ टाइम बाद रॉकी  को ये खबर मिलती है कि रीना प्रेग्नेंट है लेकिन शायद रॉकी के जीवन में परिवार की खुशियों पर किसी ने नजर लगा रखी थी । इसीलिए जैसे ही rocky को खबर मिलती है। उसके कुछ टाइम बाद ही rocky के दुश्मन रीना को जान से मार देते हैं। जिस कारण से रॉकी का घर परिवार पूरी तरह से उजड़ जाता है

सूत्रों की मानें तो खबर यह भी मिलती है कि केजीएफ चैप्टर 3 में प्रशांत नील रीना को वापस ला सकते हैं। वह रीना को किस तरह से केजीएफ चैप्टर 3 में वापस लेकर आएंगे। यह देखना तो बहुत ही इंटरेस्टिंग होगा।

लेकिन रीना की मौत और अपनी मां की मौत के बाद रॉकी  के पास खोने के लिए और कुछ भी नहीं था।

अब रॉकी अपना सब कुछ खो चुका था। उसके पास और कुछ खोने के लिए नहीं था  इसलिए रॉकी को अब किसी का भी डर नहीं था।

अब रॉकी को किसी का भी डर नहीं था, रॉकी खुलेआम करता था जो उसे करना होता था  एक दफा KGF चैप्टर 2 में यह भी दिखाया गया है, जब रॉकी रमीका सेन से मिलने जाता है,  तो वह Rmika sen से कहता है, कि वह पूरे के पूरे भारत का कर्जा उतार देगा  अगर वह  उसकी मदद करें तो तब रमीका सेन अपना attitude बनाए रखने के लिए  रॉकी की बात मानने से मना कर देती है  फिर rocky कहता है कि जंग करोगे तो जीतुंगा तो मैं ही ! अगर इस बात पर हम ध्यान दे तो हमें यहां पर केजीएफ चैप्टर 3 के आने का hint milta है!  और इससे हमें यह भी पता चलता है  कि रॉकी यह बात जानता है  कि जंग जरूर होगी  इसका मतलब  रॉकी पहले से ही जंग के लिए रेडी है, और अगर हम बात करें  रॉकी समुद्र में सोना लेकर क्यों गया  तो हमने केजीएफ में पहले भी देखा tha रॉकी  कई बार  में समुद्र के पास खड़ा हुआ दिखाया गया है  इसका मतलब rocky ko  बचपन से ही समुद्र के बारे में सारी जानकारी रखता है। एक बार बचपन में रॉकी  ने अपनी मां से पूछा था कि मां यह सोना कहां से आता है  तब रॉकी की मां ने कहा था  समुद्र से आता है  शायद रॉकी के दिमाग में वही बात थी  इसीलिए रॉकी अपना सारा का सारा सोना लेकर समुद्र की और चला जाता है,  और सारा का सारा सोना अपना समुद्र में ही फेंक देता है   हमने केजीएफ चैप्टर 2 में देखा जब rocky  के ऊपर पांच 5 मिसाइलें  गिरती है तो रॉकी कोई खरोच भी नहीं आती  वहीं दूसरी और jab rocky ek  मिसाइल aadhira ko मारता है  तो  एक ही मिसाइल में उसकी पूरी की पूरी चमड़ी छिल जाती है इसका मतलब yhi hai ki कहीं ना कहीं रॉकी ने जान बूझकर नेवी को उकसाया कि वह उस पर हमला करें  रॉकी पहले से ही अपनी पूरी तैयारी करके आया था  और उसने जान बूझकर समुद्र में छलांग लगाई है  आपको क्या लगता है  क्या होगा? केजीएफ चैप्ट3 की कहानी में हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा  हमें आपकी कमेंट का इंतजार रहेगा तब तक के लिए आप खुश रहें  हेल्दी रहे  safe रहे हम फिर मिलेंगे ऐसे ही नए अमेजिंग फैक्ट के साथ  बाय!

Vareena Tandaniya

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

pushpa 2

Pushpa 2

एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना ने लगता है अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर चुकी है डायरेक्टर सुकुमार को नाराज़ करके। जिस वजह से रश्मिका को

Read More »
Pushpa The Rule - Part 2: Directed by Sukumar. With Allu Arjun, Fahadh Faasil, Mohanlal, Rashmika Mandanna, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pushpa 2

पुष्पा मूवी कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी थी ये बात सभी जानते है, लेकिन पुष्पा 2 को और भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के लिए सुकुमार

Read More »
BAHUBALI 3

Bahubali 3

  आज हम बाहुबली का कंपैरिजन कैप्टन अमेरिका से करेंगे और देखेंगे कि दोनों में से ताकतवर कौन है.   शुरुआत करते हैं durability se

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​