साल 1987 में शेखर कपूर के direction में बनी फिल्म आई थी ‘मिस्टर इंडिया’ जो अपनी बेहतरीन कहानी के कारण सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में लीड रोल में अनिल कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी नजर आईं और वहीं विलेन के रोल में अमरीश पुरी थे। तीनों किरदारों को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और इतना कि लोगों ने ये भी कहा था कि इस फिल्म को कोई टक्कर नहीं दे सकता और अनिल कपूर के अलावा कोई मिस्टर इंडिया नहीं बन सकता है। जितना अनिल कपूर मशूर हुए इस फिल्म से उतना ही मशहूर उनकी पटलन हुई थी क्योंकि अनिल कपूर ने तो अपने एक्टिंग से लोगो को इंटरटेन किया ही था साथ ही साथ अनिल कपूर की इस पलटन ने भी दर्शकों का दिल जीता था। आज फिल्म को रिलीज हुए 36 साल हो चुके हैं और इतने लंबे समय में ये बच्चे अब काफी बड़े हो चुके हैं और अब आडियंस हर वक्त मेकर्स से सवाल पूछ रहे हैं कि मिस्टर इंडिया 2 की सीक्वल कब आएगी? बोनी कपूर ने तो पहले ही इसकी announcement करवा दी थी और उन्होंने मिस्टर इंडिया 2 की कहानी भी रेडी कर ली थी लेकिन जब बात कास्टिंग की आई तो बोनी कपूर confuse हो गए और मिस्टर इंडिया 2 बनाने की बात उसी वक्त ठंडी पड़ गई थी लेकिन अब जब आडियंस इतना जोर दे रही है तो मेकर्स ने भी सोचा है कि अब मिस्टर इंडिया 2 आएगा और बहुत जल्दी आएगा। अभी हाल ही में हुई एक इंटरव्यू में मिस्टर इंडिया के प्रोड्यूसर अनिल कपूर ने ये कन्फर्म किया था कि मिस्टर इंडिया 2 बहुत जल्दी आएगा और उन्होंने मूवी के लिए रणबीर कपूर को मेन लीड रोल और सोनम कपूर को फीमेल लीड रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है। जब अनिल कपूर से पूछा गया था कि उनको ऐसा क्या दिखा रणबीर कपूर और सोनम कपूर में जो उन्होंने उनको final किया , इसपर अनिल कपूर ने बताया कि जब उन्होंने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करते हुए देखा था तब ही उन्होंने मन ही मन सोच लिया था कि वो फिल्म मिस्टर इंडिया 2 में उन्हें ही कास्ट करेंगे। “इसके अलावा, सलाम-ए-इश्क में निखिल आदवाणी के साथ काम करने के बाद, अनिल ने उन्हें मिस्टर इंडिया 2 के director के रूप में लेने का फैसला किया। अनिल कपूर ने ये भी बताया था कि जो सीक्वल होगा वो पहले कि कहानी से बिल्कुल मिलता जुलता होगा, जो बड़ों को तो attract करेगा ही साथ ही साथ बच्चों के अंदर भी interest जाएगा , खास कर science के किसी टॉपिक पर । लेकिन मीडिया वालों का ये भी कहना था कि अनिल कपूर ने ये भी कहा था कि वो उस मूवी मैं कैमियो कर सकते हैं और अगर आज श्रीदेवी जी भी हमारे बीच होती तो मेकर्स उनका भी कैमियो करवाते जिसमें उनका भी एक महत्वपूर्ण रोल होता और इतना कहते ही अनिल कपूर के साथ साथ सभी लोग emotional हो गए और उन दिनों को याद किया जब वो हर रोज मिस्टर इंडिया के सेट पर सभी हंसी मजाक किया करते थे और अगर आज वो हमारे बीच होती तो “ये फिल्म श्रीदेवी जी के लिए एक कमबैक फिल्म हो सकती थी”। अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया 2 के बारे में पहले ही उनसे बात कर रखी थी, लेकिन वह सीक्वल में acting करने के लिए excited बिल्कुल नहीं थी, लेकिन मेकर्स ने अनिल कपूर को कहा कि वो श्रीदेवी जी को कैसे भी मना ले और अनिल कपूर ने श्रीदेवी जी को मन भी लिया था लेकिन शूटिंग शुरू होती उससे पहले श्रीदेवी जी का देहांत हो गया और वो फिर से हवा हवाई के रूप में नजर आती उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कुछ साल बीतने के बाद जब मीडिया वालों ने फिर से मिस्टर इंडिया 2 के बारे में director निखिल से बात की तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वो अभी इस topic पर बात करने के मूड में बिलकुल भी नहीं है, लेकिन हां फिल्म जरूर बनेंगी और जैसे ही उन्हें सारे कास्टिंग मिल जाएंगे फिल्म के लिए वो खुद एक official announcement कर देंगे लेकिन अभी वो इस topic पर कुछ भी कहने के हाल में बिलकुल नहीं है और तब से लेकर आज तक मूवी को लेकर कोई भी information नहीं आई है, लेकिन reporters का कहना है कि मेकर्स ने मूवी पर काम करना शुरू कर दिया है।
अनिल कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया 2 को डायरेक्ट करने के लिए पहले शेखर कपूर से बात की थी लेकिन कुछ वजह से शेखर कपूर ने खुद मना कर दिया था, जब इनसे मना करने का कारण पूछा गया तो इन्होंने interview में ये बोला था कि वो कभी भी, किसी भी फिल्म की सीक्वेल बनाने में विश्वास नहीं करते हैं, और तो और उनका कहना था कि जो भी फिल्म बनती है अगर वो ब्लॉकबस्टर सबीत हुई तो उसे मास्टरपीस में गिना जाता है और वो सीक्वल बनाने से डरते भी है, उन्हें लगता है अगर उन्होंने सीक्वल बनायी तो कहीं वो फेल ना हो जाए और उसके वजह है उनकी पुरी टीम फेल हो जाएगी इसलिए शेखर कपूर सीक्वल बनाने से डरते हैं और तो और उन्होंने ये भी बोला था कि अब वो बीना श्रीदेवी जी के मिस्टर इंडिया 2 के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं, क्योंकि कहीं ना कहीं उनका मूवी में होना भी जरूरी था फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए। मीडिया वालों को समझ आए इसलिए उन्होंने अपने जवाब को detail से समझाने के लिए शेखर ने याद किया कि “कैसे मिस्टर इंडिया बनाने के टाइम वह अपने काम के लिए कितने excited थे” और उन्हें उस वक्त ऐसा फील हो रहा था मानो वो अपने बचपन के सपनों को जी रहे हो जिसके बाद उन्होंने कहा, “अब अगर कोई मुझसे फिर मिस्टर इंडिया करने के लिए कहेगा, तो वो उसी excitement और उतने ही innocent तरिके से अब नहीं काम कर पाएंगे। यह ऐसा भी हो सकता है कि आडियंस इस बार मोगैंबो को किसी और रूप में देखना चाहते हैं और शेखर वैसा नहीं बना पाए तो फिल्म फ्लॉप ना हो जाए इसलिए वो मिस्टर इंडिया 2 के लिए काम नहीं करना चाहते, लेकिन वो ये जरूर चाहते हैं कि मिस्टर इंडिया 2 जरूर आए लेकिन किसी और के direction में बनी हुई ना कि उनके direction में बनी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मिस्टर इंडिया उस तरह की फिल्म है, जहां Marvel universe के समान “मिस्टर इंडिया यूनिवर्स” possible हो सकता है, जिसमें हर एक किरदार को important दिखाया जा सकता है ताकि लोगो के नजर में वो हर कैरेक्टर बैठ जाए जो Marvel के कैरेक्टर के साथ हुआ था। शेखर ने इतना कह कर मानो जैसे निखिल को ये hint दिया हो कि मूवी ऐसा बनो जिसे लोग चाह कर भी भुला ना पाए, जिस तरह वो मिस्टर इंडिया को नहीं भुला पाए हैं। मिस्टर इंडिया को बनाने वक्त मेकर्स ने हर चीज को original रखने की कोशिश की थी फिर वो चाहे फिल्म का वो घर हो जिसमें अनिल कपूर रहते थे या वो ground जिसमें अनिल कपूर और अमरीश पुरी की लड़ाई हुई थी. तो मिस्टर इंडिया 2 बनाते वक़्त भी मेकर्स को ये याद रखना होगा और उनको मूवी का बजट भी उसी के हिसाब से रखना होगा क्योंकि ये science fiction मूवी है जिसमे पैसे खर्च होते हैं और ये तो अभी की जनरेशन की मूवी है तो मेकर्स को उसी हिसाब से हर चीज पर काम करना होगा ताकि उनकी फिल्म अच्छे से बन जाए और दर्शकों को पसंद भी आए, क्योंकि अभी तक मिस्टर इंडिया के बाद रोबोट ही वो साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसने अपनी जगह लोगो के दिलों में बना कर बैठी है , तो जितना आसान है बोलना उस से ज्यादा मेहनत करनी होगी मेकर्स को मूवी को उस लेवल तक पहुंचने के लिए, और अगर अनिल कपूर का भी इस मूवी में कोई दमदार रोल रहा तो, आडियंस तो उनको देखने के लिए भागे दौड़े आएंगे ही जो कि मेकर्स के लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता है मूवी को एक अच्छे लेवल पर ले जाने के लिए और अगर सही में मेकर्स ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को कास्ट किया तो ये भी कुछ हद तक उनका सही फैसला हो सकता है क्योंकि हम सबने इन दोनों को पहले से ही देख रखा है “सांवरिया” मूवी में और उस मूवी में इन दोनों की जोड़ी ने जो जादू किया था वो आज तक लोगों को याद है तो क्या पता ये दोनों मिलकर वही जादू फिर से करें मिस्टर इंडिया 2 में, ताकि लोगों को अनिल कपूर और श्रीदेवी जी कि कमी ना महसूस हो और ये दोनों मिलकर एक नया trend सेट करें जो लोगों से easily connect कर सके और लोगों के दिल में अपनी जगह बना सके । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया मूवी 2 से related, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit