Dostana 2

करण जोहर, शायद इनके नाम में ही जादू है क्योंकि ये ऐसे producer में से हैं जो अपने फिल्म को बहुत shiddat से बनाते हैं और तो पूरी कोशिश करते हैं कि लोग उनकी बनाई हुई फिल्म को मेहसूस करें सके और उसमें जीने कि कोशिश करे, और कही ना कहीं करण समझ गए है कि उनकी ऑडियंस को उनसे क्या चाहिए और किस वक्त चाहिए ? शायद इसलिए साल 2008 में करण को समझ आ गया था उन्हें फिल्म के through लोगो के बीच जो stereotype थी थर्ड जेंडर को लेकर उससे थोड़ा था। लोगो को उसकी भनक तक नहीं हुई थी और शायद इसी खूबी के वजह से करण आए दिन न्यूज के हेडलाइन में बने रहते हैं। लेकिन असली खबर तो तब छपी थी जब इन्होंने दोस्ताना की शूटिंग शुरू की थी क्योंकि रोज करण से बारे में और उनके बैनर तले बन रहे फिल्म के बारे में रोज कुछ ना कुछ चाप रही थी। कोई बोलता है इस फिल्म को बना कर गलती कर रहे हैं करण, तो कोई ये लिखते थ कि फिल्म बिल्कुल फ्लॉप होगी। लेकिन करण ने उस वक्त इसका कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा था कि, “वो उन सारे सवाल का जवाब जरूर देंगे”। फिल्म रिलीज हुई और करण के हिसाब से उनको किसी को जवाब नहीं देना पड़ा था क्योंकि फिल्म ने लोगों के ऊपर अपना ऐसा जादू चलाया था कि जो भी लोग थिएटर से निकलते उनके चेहरे पर या तो हंसी थी या वो खुशी जिसे वो काफी दिनो से ढुंढ रहे थे। करण ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो लोग फिल्म के बनने से पहले उनसे सवाल कर रहे थे वही लोग फिल्म के release होने पर उन्हें कॉल करके बधाईयां दे रहे थे। लेकिन audience के नजरिए से देखा जाए तो फिल्म में हर चीज नई थी फिर वो चाहे कुछ भी हो, लेकिन किसी चीज ने audience को सबसे ज्यादा attract किया था तो वो था प्रियंका चोपड़ा का वो सिल्वर colour कि साड़ी जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था और उस साड़ी में प्रियंका ने देसी गर्ल गाने पर डांस भी किया था। जब एक इंटरव्यू में करण और मनीष से पूछा गया था कि मूवी के उस सीन में तो कॉकटेल पार्टी के बारे में दिखाया जा रहा था और वहां मौजुद सभी लोगो ने वेस्टर्न ड्रेस पहना लेकिन प्रियंका को उन्होंने साड़ी ही क्यों दिया था, “जिसपर उन्होंने बोला था कि उसी सीन में देसी गर्ल सॉन्ग भी शूट करना था और जिस तरह के लिरिक्स गाने के थे, उसके हिसाब से प्रियंका खुद को देसी गर्ल बता रही थी और इंडिया में लेडीज के लिए मोस्ट कॉमन और उनका फेवरेट ड्रेस है साड़ी इसलीए उन्होंने उस पार्टी में प्रियंका को साड़ी पहनाया था।” उन्होंने ये भी बताया गया था कि वो उनका एक तुक्का था और luckily उनका वो तुक्का चला भी था, जिसके बाद तो हर लड़की ने वो सिल्वर साड़ी पर एक ना एक बार देसी गर्ल पर उसके हुक स्टेप के साथ डांस किया ही था । उस फिल्म को क्रिटिक्स ने बोला था कि ये फैशन से भारी फिल्म है क्योंकि इस फिल्म ने हर youngster को इंस्पायर किया था और उन्हें फैशन के बारे में भी बताया था।

करण को इस बात ने नहीं ज्यादा affect किया था कि बाकियों को वो मूवी कितनी पसंद आई थी बल्कि youngster के इस बात ने उन्हें ज्यादा खुशी दी थी, जब फिल्म के रिलीज होने के बाद बहुत सारे youngster का उन्हें मेल आया था और मेल में हर किसी ने एक ही चीज लिखा था की, ” Thank you Sir for making such type ko movies” और ये पढने के बाद मानो जैसे करण खुद को रोक नहीं पाए और उनके आंखों से आंशु आने लग गए थे, शायद करण यही चाहते थे इसलिए उन्हें मेल के जरिए इतना सारा प्यार मिला था। यहां तक कि करण ने उन सब के लिए एक रिटर्न मैसेज भी दिया था और कहा था कि उन्हें हिम्मत भी उन्हीं audience से मिली थी दोस्ताना को बनाने की। और इसी वजह से कर‌ण ने ये अनाउंसमेंट करवाया था कि बहुत जल्द वो दोस्ताना 2 लाएंगे और इस बार भी वो रेडी है ऑडियंस के इतने सारे प्यार को यूंही accept करने के लिए, लेकिन मेकर्स अभी पुरी तरह से‌ मूवी कि casting में busy हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Race 4 , Salman Khan , Saif Ali Khan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Race 4

  Property में नही मिला हिस्सा! हवा सिंह एक 80 साल के बुज़ुर्ग है,  जिनकी आवाज़ कमजोर है, जिसे सुनने के लिए किसी को भी

Read More »
Krrish 4, Hrithik Roshan and Priyanka Chopra by Utkarsh Mishra bollygradstudioz.com

Krrish 4

रूसी एलियन लैंड पर सैकड़ों यूएफओ नजर आए, जिसके पहले आसमान में एक गुलाबी चमक नजर आई। उसके बाद उस यूएफओ से तीन आंखों वाला

Read More »

Rowdy Rathore 2

Mumbai ke Mahim West ke Nitya Sahaya building mein thode hi din pehle aag lagne ki khabar aayi thi. Iss building ke chauthe maale par

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​