Operation Khukri

Major General Rajpal Punia ने “operation Khukri” पे एक किताब लिखी है. Rajpal का मानना है की ज्यादातर लोगों को इस operation के बारे में पता ही नहीं है, जबकि यह देश की सबसे सफल operations में से एक है. यह operation West Africa के Sierra leone(सीएरा लीओन) में हुआ था.
साल 2000 में Africa के घने जंगल के बीचो-बीच हमारे देश के 200 सैनिक विदेश के 11 military supervisors के साथ मौजूद थे. सैनिकों के पास ना ठीक से दो वक्त का खाना था और ना ही पानी. वही जंगलों के बीच सेना को घेरे हज़ारों आतंकवादी थे. सेना का काम था Sierra Leone को आतंकवादी संगठन “Revolutionary United Front(RUF)” से मुक्त कराना, जिन्होंने पूरे इलाके में आतंक फैला रखा था. हालांकि इन आतंकवादियों की तादाद ज्यादा थी, वही हमारे सैनिक सिर्फ 200 थे, लेकिन सब में जोश पूरा था. कहा जाता है की भारत से पहले इन आतंकवादियों का सामना करने जा चुके 16 देशों के सैनिकों ने, पहले ही अपनी हार मान ली थी. ऐसे में इन आतंकवादियों का सामना करना भारतीय सेना के लिए एक चुनौती से कम नहीं था. सैनिकों को 233 लोगों की जान बचानी थी, जो आतंकवादियों के कब्ज़े में फंसे हुए थे. असल में United Nation ने शांति सेना के रूप में भारत की ओर से 200 सैनिकों को Rajpal Punia के leadership में Africa भेजा था. यहाँ पहुंच कर Major Rajpal Punia की सेना ने ना सिर्फ आतंकवादियों पे अपनी जीत दर्ज की, बल्कि वह Sierra Leone में शांति बनाने में भी कामयाब रहे थे. यह काफी ख़तरनाक operations में से एक था जिसका नाम “operation khukri” दिया गया था. इस operation पे Rajpal Punia ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक book लिखी है, जिसे उन्होंने 2021 में release करवाया था. इस book के release होने के बाद ही ज्यादातर लोगों को operation Khukri के बारे में पता चला. वही इसी book से inspiration लेकर Ashutosh Gowariker ने Shah Rukh khan, Rajkumar Rao और Ayushmann Khurrana के साथ मिलकर एक film बनाने की सोची है. SRK का तो समझ आता है, लेकिन Rajkumar और Ayushmann का film में एक साथ cast होना किसी strategy की ओर इशारा करता है. असल में Bollywood industry में कई लोग काफी वक्त से यह सवाल उठा रहे थे, की अच्छी film सिर्फ khans के ही झोली में क्यों जाती है? लोगों का सवाल यह भी था की क्यों सब Ayushmann, Rajkumar और John Abraham जैसे कलाकारों को काम देने से पीछे हटते आये है, जबकि star kids जो उनके बाद भी industry में आ रहे है, उन्हें फिल्मों की कोई कमी ही नहीं है. लोगों के इन सब सवालों के ही कारण अब Khans अपने कुछ favourite outsiders को film offer कर दे रहे है. अभी हाल ही में Pathaan में John villain के तौर पे नज़र आएं है. वही Salman khan की भी upcoming film में Olympic gold medallist Vijender को जगह दी गयी है, जो film में villain बनने वाले है. देखा जाए तो villain ही सही लेकिन film industry अब नये चेहरे को कम से कम welcome करने लगी है.
खैर, आज के blog में बस इतना ही धन्यवाद!

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2 , Salman Khan , Shahrukh Khan ,by Tannu bollygradstudioz.com

Karan Arjun 2

Karan Arjun की हमारी कहानी में Karan जो की Rajnath Thakur का bodyguard है, उसके साथ एक meeting में जाता है। उसे सबसे पहले तो

Read More »

Wanted 2

Salman Khan जो action movie के king हैं। अपने action से सब का दिल दहलाने आ रहे है। अपनी next movie wanted 2 के साथ

Read More »
Ghajini 2

Ghajini 2

आपने कभी गजनी हेयर स्टाइल ट्राई किया है? अगर अपनी मर्जी से ट्राई किया होगा तो ठीक है, वरना आपको पता नहीं है यह हेयरस्टाइल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​