अपने दिए एक interview में Salman ने खुलासा किया की Sonakshi Sinha जब छोटी थी, तो उन्हें “uncle” कह कर बुलाती थी. जब इस बारे में Salman से पूछा गया, की उन्हें अपनी Dabangg co-star द्वारा uncle बुलाये जाने पे कैसा लगता है तो Salman ने कहा “फिलहाल तो उन्हें नहीं पता की उन्हें मुझे किस नाम से बुलाना चाहिए तो वह मुझे कुछ नहीं बुलाती है.” Salman कहते है की वह अपनी co-star के age difference के बारे में काफी सोचते है, इसीलिए उन्होंने Kareena कपूर के साथ ज्यादा लम्बा नहीं काम किया. Salman ने कहा “Sonakshi को मैंने तब देखा था, जब वह 16 या 17 साल की थी, लेकिन Kareena को मैंने तब देखा था जब वह 9 साल की थी, इसीलिए हमने ज्यादा दिन तक साथ नहीं काम किया, मैंने उनकी बड़ी बहन के साथ काम किया है.” Salman Khan और Sonakshi Sinha के लिए शुरुआत में Dabangg करना सच में मुश्किल रहा होगा, भले ही बाद में वह settle कर गए होंगे.
Salman khan और Sonakshi Sinha के age difference aur उससे जुड़ी बातों को लेकर, एक interview में Salman से पूछा गया की आखिर वह अपनी उम्र की co-stars के साथ क्यों नहीं काम करते, तो इस पे Salman ने कहा की “Industry के लिए यह अच्छा होता है, जब नए चेहरे आते रहते है.” Salman ने आगे कहा की उन्हें Shilpa Shetty या Madhuri Dixit के साथ दोबारा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन producers उन्हें इस तरह की फ़िल्में ही नहीं ऑफर करते है. वही दर्शक भी इस तरह की फिल्मों को देखने में उतने interested नहीं होंगे. जब Salman को याद कराया गया की आजकल ज्यादातर hero producers भी है, तो इस पे उन्होंने कहा की “यह उनका मामला है, इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.” वही Salman अब कुछ ही दिनों बाद अपनी upcoming film “किसी का भाई किसी की जान” में नज़र आएंगे, जिसकी actress Pooja Hegde भी Salman से 25 साल से छोटी है.
कोई भी actor film के लिए सही है या नहीं यह Screen टेस्ट से पता किया जाता है, जिसके बारे में Dabangg 3 की co-star Saiee Manjrekar कहती है की “मैं जानती थी की मेरे screen test के दौरान मेरा पहला टेक यह decide करेगा की मैं अपने बचपन के favourite actor Salman के साथ काम कर भी पाऊंगी या नहीं.” Saiee ने आगे कहा की shooting के दौरान उन्हें अपने पे भरोसा ही नहीं हो रहा था की वह सच में इस film का हिस्सा है. वह कहती है की “मैंने अपना पूरा best दिया, ताकि मैं अपने किरदार और जो भरोसा Prabhudeva sir और Salman sir ने मुझ पे दिखाया है, उसके साथ पूरा न्याय कर पाऊँ. मुझे हर किसी से बहुत कुछ सीखने को मिला. यह मेरी अब तक की ज़िन्दगी का सबसे best experience रहा है.” Saiee ने यह भी कहा की इतने बड़े franchise का हिस्सा बनना उनके लिए सपने के सच होने की तरह था.
Ganapath
Archie Moore ek professional boxer the, jinka naam 100 “greatest boxers of all time” ki list me shaamil hai. Moore ki boxing life kaafi utaar-chadhaav