Master

Master के बारे में कहा जाता है की Vijay Sethupathi शुरुआत में फ़िल्म में antagonist का किरदार निभाने से मना कर रहे थे, लेकिन Lokesh Kanagraj ने जब उन्हें insist किया तो वह मान गए. वही Master में Bhavani का किरदार निभा रहे Sethupathi, इस बार फ़िल्म के sequel में शामिल नहीं होंगे, क्यूंकि उनका किरदार Bhavani फ़िल्म में मर चूका है. ऐसे में Lokesh दो चीज़ेँ कर सकते है, या तो वह किसी बड़े actor को Thalapathy Vijay के opposite कास्ट करेंगे. या तो वह एक ऐसी script बनाएंगे, जिसमें Bhavani कभी मरा ही नहीं होगा. Bhavani और J.D फ़िल्म के main pillars थे, जब इनमें से एक pillar को भी हटाया गया था, तो यक़ीनन कुछ बड़े की तैयारी जरूर होगी. Lokesh Kangaraj को वैसे भी innovative माना जाता है, वह अपनी फ़िल्म और उसके किरदार से अकसर कुछ ऐसी experiments करते है, जो उनके audience को एक अन्य adventure पे ले जाती है. Master के sequel के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा.
Master के lead किरदार J. D के बारे में कहा जाता है, की यह किरदार असली gangstar Jakkal Dharba से inspired है. Jakkal Dharba का आतंक 90s में काफी फैला था. कहा जाता है यह gangstar बाद में एक teacher बन गया था, जिसकी कहानी से inspired होकर Master के makers ने Vijay के किरदार को बनाया था. फ़िल्म में Vijay का किरदार क्यूंकि alcohol consume करता था, और smoke भी करता था, इसी कारण फ़िल्म के खिलाफ एक केस file यह कहते हुए किया गया, की यह फ़िल्म alcohol और Smoking को बढ़ावा दे रही है, हालांकि यह केस कोर्ट में कहा तक पहुंची, यह तो पता नहीं लेकिन फ़िल्म के किसी भी scenes पे इस केस का कोई असर नहीं पड़ा, और पड़ता भी नहीं, क्यूंकि फ़िल्म की कहानी ही इन सब बातों के इर्द गिर्द घूमती है. हालांकि Telugu भाषी जगहों में फ़िल्म की आखिरी scenes को edit किया गया, क्यूंकि वह smoking या alcohol का किसी भी way में प्रचार नहीं करना चाहते थे.
Master के sequel में Anirudh Ravinchander ही film के soundtrack का काम संभालेंगे. उनकी actor Vijay के अलावा Lokesh kanagaraj से भी काफी अच्छी दोस्ती है. Anirudh Ravinchander ने फ़िल्म के सारे गाने compose किये है. इस फ़िल्म में 7 गाने थे, और सभी ने audience और critics से काफी अच्छा response हासिल किया है. फ़िल्म में गाना compose करने के अलावा Anirudh ने “Vaathi Raid” नाम के गाने में अपनी आवाज़ भी दी. यह गाना Social Media पे बहुत viral हुआ था, लोगों ने इस पे अपनी dance videos भी post की थी. Overall Anirudh के काम को Master में काफी सराहा गया है. उनका energetic और catchy tunes लोगों के बीच काफी popular था. इसी कारण sequel में भी उन्हें lokesh एक बार फिर approach करने वाले है.Anirudh और Vijay, Master में 6 साल बाद साथ आएं थे.

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

bahubali 3

Bahubali 3

जिनहोने बाहुबली फिल्म को ध्यान से देखा होगा वो जानते हैं कि, फिल्म के लिए मेकर्स की लीड ऐक्ट्रेस के रूप में अनुष्का शेट्टी ही

Read More »

Kanguva

नेशनल अवॉर्ड विनर तमिल एक्टर Suriya का आज 48वा जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बहुत ही बड़ा सरप्राइज

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​