शेखर कपूर ने साल 1987 की अपनी बड़ी हिट, मिस्टर इंडिया, फिल्म के बारे में बताते हैं कि फिल्म इतनी सफल क्यों हुई: ‘मिस्टर इंडिया सेट पर एकलौते ‘invisible ‘ व्यक्ति नहीं था। एक 11 साल का बच्चा लगातार मेरे साथ था, जिसे मेरे अलावा और कोई नहीं देख सकता था। मैंने उसे ‘मिनी मी’ कहा क्योंकि वह 11 साल का था। 11 साल के बच्चे की जिज्ञासा, उत्साह, बेचैनी और ध्यान देने की तरीके के साथ शेखर हर शॉट के बाद ‘मिनी मी’ की तरफ मुड़ते और अप्रूवल मांगते थे। जब तक मैं मिनी के चेहरे पर खुशी या इमोशन या एक्साइटमेंट नहीं देखता तब तक शेखर शॉट को ओके नहीं बोलते थे ।’ ‘मुझे लगता है कि इसीलिए मिस्टर इंडिया अभी भी जीवित है और अभी भी ताजा और शेखर उसे महसूस करते हैं।. इसलिए शेखर कपूर ने अपनी excitement को ही ‘मिनी मी’ का नाम दिया था ।
***************************************************
बोनी कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया की रीमेक का एलान खुद करना चाहते थे लेकिन जी स्टूडियोज ने अपने planning बनाई और बोनी कपूर को एक झटका दे दिया था और बाद में ये जानकारी सामने आई थी कि फिल्म मिस्टर इंडिया पर अब बोनी कपूर का किसी तरह का कोई creative अधिकार नहीं है और न ही कॉपी राइट का अधिकार बचा है। जानकारी के मुताबिक जब Zee group ने बोनी कपूर से फिल्म मिस्टर इंडिया टेलीविजन broadcast के लिए खरीदी थी तभी उनसे सारे अधिकार भी खरीद लिए गए थे। फिल्म जगत की तकनीकी भाषा में इसे निगेटिव राइट्स कहते हैं। उन दिनों फिल्में रील पर शूट होती थीं और सिनेमाघरों में दिखाए जाने के लिए प्रिंट्स भेजे जाते थे। ये प्रिंट्स निगेटिव से तैयार किए जाते थे, zee ने उसी को बोनी कपूर से खरीद लिया था। और अब ऐसा लग रहा है कि बोनी कपूर का नाम फिल्म से हटा दिया जाएगा।
***************************************************
फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने फिल्म के 35 साल पूरा करने के मौके पर फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से शेयर किये थे। शेखर कपूर ने बताया था की कैसे फिल्म की शूटिंग की गयी थी और कैसे अनिल कपूर बने फिल्म के ‘Mr India’। शेखर ने इस फिल्म में अनिल कपूर के पहने कपड़ो की रोचक कहानी भी शेयर की थी। शेखर कपूर ने फिल्म के बारे में बताया था कि ‘”जब हमने इसे बनाया तो हम यह कन्फर्म करना चाहते थे कि audience ढाई घंटे तक सीटों से चिपके रहें। उस स्पीड को इतने लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल था। जब फिल्म में बच्चे खा रहे थे तब भी वे टेबल पर चम्मच से टैप कर रहे थे। यह एक बहुत ही चुस्त लाइववायर फिल्म था जिसे हर कोई सुपर-एनर्जेटिक था, यह एक हाइपर फिल्म है।” और इसी timming को लेकर शेखर कपूर डरे हुए थे।
***************************************************
अनिल कपूर ने जो टोपी और कोट पहनना था, मिस्टर इंडिया मूवी में उसे एक आइकॉनिक ड्रेस कहा जाता है, जिसे अनिल जी ने फिर से इवेंट में पहनकर लोगो को अपनी तरफ attract किया था ताकि लोग मिस्टर इंडिया को फिर से उसी रूप में देख सकें। खैर, 28 साल बाद फिल्म के एक्टर्स और क्रू 17वें Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में फिर से मिले, और सब कुछ था जिसकी उम्मीद वह मौजुद सभी को थी। इवेंट से पहले, अनिल कपूर audience को चिढ़ा रहे थे अपना चेहरा छिपा कर लेकिन जैसे ही वो सबके सामने आए, लोग अनिल जी को देख कर चौक गए क्योंकि अनिल, मिस्टर इंडिया के गेटअप में थे और वो वही ड्रेस था जो अनिल जी ने मूवी मैं पहना था, तभी किसी ने पूछा की सर क्या अभी भी आपको ये ड्रेस फिट होती है तो अनिल जी ने उससे हां बोला था।
***************************************************
मिस्टर इंडिया मूवी को ऑडियंस ने हर तरह से देखा था, लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे थे जिन्होन हरीश पटेल का एक डायलॉग नोटिस किया था जो वो पूरी मूवी में बोलते नजर आए थे और वो डायलॉग था ” गई भैंस पानी में” । इस डायलॉग के लिए मेकर्स को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे इसे फ्रेम किया जाए इसलिए उन्होंने हरीश पटेल के इस डायलॉग को ताकिया कलाम के तौर पर फ्रेम किया था ताकि ये लाइन हरीश पटेल के किरदार के साथ बिल्कुल सही लगे और ऐसा ही हुआ था, हरीश पटेल अपने हर sentence के बाद इसी तकिया कलाम को इस्तमाल करते थे ताकि उनका रोल Audience को हंसा सके। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया 2 मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit