SRK की production company Red Chillies, जो फ़िल्म Operation Khukri produce करने वाली है, उनके मुताबिक इस फ़िल्म की shooting इसी साल के अंत से शुरू हो जायेगी. Red chillies का कहना है की “इस पे काफी research किया गया है और इसे बड़े पैमाने पे बनाया जाने वाला है. यह एक बड़े military operation की सच्ची कहानी पे based है, और यह फ़िल्म हमारे देश के उन सारे वीर बहादुर को celebrate करती है. फ़िल्म के director और cast finalised किया जा चूका है, इस फ़िल्म पे इस साल के अंत से काम शुरू किया जाएगा. इसे Africa के real location पे shoot किया जाएगा, जिसमें real “armed combat battle” scene को शामिल किया जाएगा. Red Chillies ने यह भी बताया की उनकी team ने इस फ़िल्म की script तैयार करने में अपना बहुत वक्त invest किया है. यानी की इस फ़िल्म की कहानी काफी powerful होने वाली है. वही क्यूंकि यह एक सच्ची घटना पे based है, इसी कारण इस फ़िल्म में देखने को काफी कुछ होगा.
SRK की अगली फ़िल्म Operation Khukri में शामिल Rajkumar Rao अपने co-star SRK को लेकर कहते है, की जब वह SRK से पहली बार 2014 में मिले थे, तो SRK ने उन्हें special feel करवाया था. Rajkumar कहते है “मैं कही shooting कर रहा था और SRK भी वहाँ थे, शायद वह किसी चीज की प्रमोशन करने आये थे. मुझे लगा की मुझे उनसे जरूर मिलना चाहिए क्यूंकि मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूँ. तो मैंने उनके लिए director Shakun Batra के through एक message drop करवाया, जिसके बाद मुझे उनके vanity van में बुलाया गया. जैसे ही उनकी van का दरवाज़ा खुला, मुझे एक अजीब सी excitement होने लगी. Srk अंदर बैठे थे, और जैसे ही उन्होंने मुझे देखा वह कहने लगे, ‘राज come.. Come. जिन्हें मैं हमेशा शहरों के billboards पे देखता था उन्हें सामने से देखना सच में कमाल था. उन्होंने मुझे national award जितने पे बधाई दी. लोगों को special feel करवाना SRK की खूबी है, मेरे लिए उनसे मिलना एक कमाल का experience था.”
Rajkumar ने अपने operation khukri के co-star SRK के के घर पे visit करने और उनके द्वारा मिली एक attention को लेकर कहते है “हमें विश्वास नहीं हो रहा था की हम उनके घर पे थे.Shah Rukh sir से सीखने के लिए काफी कुछ है, वह जिस तरह से आपको treat करते है, आपको respect देते है, वह सब काफी कमाल की बात है. जब आप उनसे बात करते है,तो उनकी पूरी attention आप पे होती है और आपके तरफ होती है, वह आपके मुँह से निकली हुई हर शब्द को गौर से सुनते है. फिर वह जिस तरह से हर party में आते है, वह तीन floor नीचे उतर कर, आपके car के पास आते है, आपके लिए car का दरवाज़ा खोलते है, आपको बैठाते है और तब तक खड़े रहते है. वह आपको bye करते है, जबतक आप उनकी नज़रों से गायब नहीं हो जाते. उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है, पर यही उन्हें अलग बात बनाती है.”
Mission Raniganj
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue,जो कोल माईन रेस्क्यू ऑपरेशन हीरो जसवंत सिंह गिल जैसे India’s unsung hero की कहानी