Mr. India 2

मिस्टर इंडिया फिल्म का हर सीन देखने लायक है और उसे जिताना बार भी देखा जाए कम ही लगता है। लेकिन मिस्टर इंडिया फिल्म का एक सीन को शूट करने में मेकर्स की हालत खराब हो गई थी और वो सीन था श्रीदेवी जी का जिसमें फिल्म में मौजुद चाइल्ड एक्टर्स के साथ अनिल कपूर फुटबॉल खेलते हैं जो श्रीदेवी को आ कर सीधा लगता है लेकिन जब मेकर्सइस सीन को शूट कर रहे थे तो बॉल कभी गलत जगह चला जाता, तो कभी खिड़की से लग कर वापस अनिल कपूर के पास चला जाता। एक बार तो ऐसा हुआ था कि फुटबॉल सीधा श्रीदेवी जी के चेहरे पर आकार लगी थी जिसके बाद मेकर्स ने थोड़े देर का ब्रेक लिया और फिर उस सीन को शूट करने में बिजी हो गए थे, 2-3 बार मेकर्स ने फिर से इस सीन को शूट किया तब जाकार एक परफेक्ट सीन शूट हो पाया था।

***************************************************

मिस्टर इंडिया फिल्म का वो मेले वाला सीन सभी को याद ही होगा जिसमें मोगैंबो ने बम ब्लास्ट करवाया था और कई जगह पर आग भी लगवाएं थे। हुआ ये था में कि मेकर्स को एक ऐसा सेट अप चाहिए था जो हुबाबू मेले की तरह दिखे और जिसे बाद में सच का जलाया जा सके ताकी सीन रियल और ऑथेंटिक लगे। सीन को शूट करने से पहले क्रू मेंबर्स डर रहे थे क्योंकि उस सीन में चाइल्ड एक्टर्स भी थे और खास तौर पर वो सीन को बच्चों पर ही शूट करना था, तो मेकर्स ने सबको समझाया और ये यकीन दिलाया कि उस सीन में किसी को कुछ भी नहीं होगा क्योंकि मेकर्स ने पहले ही सारे safety measures चेक कर चुके थे ‌‌ फाइनली मेले में आग लगाई गई और शूटिंग किया गया। शूटिंग हो जाने के बाद जब सभी ने उस सीन को देखा तो बस देखते ही रह गए।

***************************************************

श्रीदेवी जी जैसी daring शायद उसी वक्त की किसी भी हीरोइन रही होगी क्योंकि श्रीदेवी जी अपना हर सीन खुद परफॉर्म करती थी, फिर चाहे कॉमेडी हो या एक्शन से भरी। ये बात सभी जानते हैं कि श्रीदेवी ने मिस्टर इंडिया मूवी में एक रिपोर्ट का रोल निभाएं थी , वो भी ऐसे रिपोर्टर कि जो हर हाल में अपने कंपनी के न्यूज लाती थी लेकिन जब क्लाइमैक्स सीन में श्रीदेवी जी ये डिसाइड करती है कि वो अनिल की मदद करेंगी तो मेकर्स श्रीदेवी जी को बताते हैं कि उनको उस सीन में हंटर चलाना है और गुंडे को मारना है। जब श्रीदेवी जी ने हंटर को उठाया तो उन्होंने पहले ये कहा कि हंटर बहुत भारी है लेकिन फिर वो उस सीन को करेंगी. जब बारी सीन को शूट करने कि आई तो श्रीदेव जी से नहीं हो पा रहा था फिर भी उन्होंने सीन को अच्छे से शूट किया था।

***************************************************

बात है उस वक्त की जब मेकर्स बहुत कन्फ्यूज थे सेट को लेकर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि “जिंदगी की रीत” गाने को कहा और कैसे शूट किया जाए । तब मिस्टर इंडिया मूवी के प्रोड्यूसर ने आइडिया दिया कि उन्हें कुछ सीन रोड पर तो कुछ सीन गेटवे ऑफ इंडिया के पास करना चाहिए ताकि लोगो को ये ना लगे कि सारे के सारे सीन मेकर्स ने सेट पर ही कर लिए। बोनी कपूर के इस आइडिया ने मेकर्स को आइडिया तो दिया ही था लेकिन साथ ही साथ उनको एक सिचुएशन में डाल दिया था और वो सिचुएशन था कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास मौजद लोगो को वो कैसे हैंडल करेंगे शूटिंग के वक्त। जब सभी क्रू मेंबर्स गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां रोज की तरह उस दिन भीड़ ज्यादा नहीं थी इसलिए मेकर्स ने जल्दी जल्दी वहा का सीन पूरा कर लिए था।

***************************************************

मिस्टर इंडिया मूवी साइंस फिक्शन होने के बाद भी पुरी साइंस फिक्शन नहीं थी क्योंकि साइंस फिक्शन फिल्म का मतलब होता है ऐसी फिल्म जो पूरी साइंस लाइफ पर आधारित हो लेकिन मिस्टर इंडिया जहां साइंस फिक्शन पर based थी वही normal life पर भी थी, जिसमें साइंस को हाइलाइट नहीं करके बच्चों की लाइफ और श्रीदेवी जी की लाइफ पर ज्यादा फोकस्ड थी। जिस वजह से मिस्टर इंडिया मूवी को पूरी साइंस फिक्शन मूवी में नहीं काउंट किया जाता है, लेकिन फिर भी इसे इंडिया की पहेली साइंस फिक्शन मूवी कहा जाता हैं . तो मेकर्स को इस बात का खास ध्यान रखना होगा जब वो मिस्टर इंडिया 2 बना रहे होंगे और कोशिश करना होगा कि मूवी पूरी साइंस related topic पर based हो। तो आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहे।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Tridev 2

Humne aksar suna hai ki garibi ek aisi chiz hai jo insaan ko andar tak thod deti hai phir uski bhuk usse wo sab karwati

Read More »
Mr .India 2 , Anil Kapoor, by Khyati raj bollygradstudioz.com

Mr. India-2

Time Travel sahi hai ya ek rumour, yeh kehna kaafi mushkil hai. Halanki ek app pe, kuch logon ne apni zindagi ki ajeebo gareeb kahani

Read More »
Mr. India

Mr. India 2

Bollywood में जब किसी चीज का ट्रेंड स्टार्ट होता है , तो वो बहुत दूर तक जाता है और अभी तो जो ट्रेंड चल रहा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​