फिल्म मिस्टर इंडिया को आज बॉलीवुड की आइकोनिक मूवी में से एक मन जाता है ।आज फिल्म को रिलीज हुए इतने सालों के बाद भी लोग इस फिल्म को नहीं भूल पाए हैं और ना उस
सीन को जिसमें हनुमान जी को उड़ते हुए दिखाया गया था। हुआ ये था कि जब मोगैंबो के गुंडे श्रीदेवी जी को उठा कर ले जाते हैं, तब अनिल कपूर मिस्टर इंडिया बन कर श्रीदेवी जी को बचाने के लिए वहां पहुंच जाते हैं जहां उनको रखा गया था। अनिल को समझ नहीं आ रहा था कि गुंडो को कैसे डराया जाए, तभी अनिल को वहां मौजूद हनुमान जी की मूर्ति दिखाई देती हैं, जिसे अनिल पकड़ कर हवा में उठाते हैं, जिसे देख दुश्मन डर जाते हैं और हनुमान चालीसा गाने लगते हैं। मिस्टर इंडिया 2 में इस सीन को use करके मेकर्स audience को फिर वही मिस्टर इंडिया वाली फील दे सकते हैं।
***************************************************
शेखर कपूर मिस्टर इंडिया मूवी को बहुत लकी मानते हैं क्योंकि मिस्टर इंडिया मूवी ने शेखर कपूर को वो शौहरत दि थी जिसकी ज़रूरत हर डायरेक्टर को होती है। मिस्टर इंडिया मूवी के बाद शेखर कपूर ने एक और ऐसी मूवी बनाई जिसने हॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए शेखर के लिए और वो मूवी थी “बैंडिट क्वीन” जिसे साल 1994 में इतने अवार्ड्स मिले थे कि हॉलीवुड के फिल्ममेकर चाहते थे कि शेखर उनकी भी फिल्म को डायरेक्ट करे इस ऑफर को शेखर कपूर ने खुशी खुशी एक्सेप्ट किया था और हॉलीवुड जकार उन्होंने कई शानदार मूवी को डायरेक्ट भी किया था और उन मूवीज के काम थे एलिजाबेथ, पास- सेज वगैरह। और अब इन्हीं सब बातों का ध्यान मिस्टर इंडिया 2 के डायरेक्टर को रखना होगा ताकि वो भी ऐसी कुछ ब्लॉकबस्टर स्टोरी के साथ फिल्म को बनाए और पूरे विश्व भर में अपनी एक अलग ही जगह बनाए।
***************************************************
ये बात सभी जानते हैं कि मिस्टर इंडिया मूवी को अमिताभ बच्चन को consider करके लिखा गया था और सलीम जावेद भी यही चाहते थे कि अमिताभ लीड रोल में नजर आए और सलीम जावेद प्रोड्यूसर के रूप में, लेकिन अमिताभ ने फिल्म को करने से मना कर दिया था और उन्होंने ये कहा था कि ये स्क्रिप्ट बहुत बेकार है, क्योंकि लोग मूवी में हीरो या हीरोइन को देखने आते हैं, लेकिन जब अमिताभ ही फिल्म में नजर ही नहीं आएंगे तो फिल्म करने का मतलब क्या होगा । अमिताभ की सारी बातों को सुन कर सलीम जावेद को इतना बुरा लगा कि उन्होंने ये फैसला लिया कि आज के बाद वो कभी भी अमिताभ को लेकर कोई भी फिल्म नहीं बनाएंगे और ना ही कोई फिल्म में एक साथ काम करेंगे. अब ऐसा लग रहा है मेकर्स को मिस्टर इंडिया 2 के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
***************************************************
जैसे मिस्टर इंडिया फिल्म बनी थी आइकॉनिक वैसे ही आइकॉनिक बना था श्रीदेवी जी का लुक और उस लुक में पहना हुआ ब्लू साड़ी। श्रीदेवी के उस लुक ने एक अलग ही तबाही मचाई थी, सारी की सारी फीमेल की पहेली पसंद बन चुकी थी वो ब्लू साड़ी। यहां तक की फिल्मफेयर magazine में श्रीदेवी जी को “Goddess इन ब्लू साड़ी” भी कहा गया था। आम लोगो की तो वो पसंदीदा साड़ी बन गई थी, लेकिन एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी उनको हमेशा से ब्लू साड़ी और मिस्टर इंडिया मूवी में ही ज्यादा अच्छी लगी थी और अब वो खुद चाहती है कि वो किसी फिल्म में उस लुक को कैरी करें। मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स के लिए ये एक चुनौती से कम नहीं है, उनको भी मिस्टर इंडिया 2 में ऐसा कुछ करना होगा जिससे लोग मिस्टर इंडिया 2 को भी हमेशा याद रखें।
***************************************************
यह बात किसे नहीं पता की सलीम और जावेद बहुत अच्छे दोस्त थे, उन्होंने एक साथ कई सारी कहानियां लिखी थी लेकिन उनकी दोस्ती के बीच आई ego और उसी ego के कारण उन्हें एक दूसरे से अलग होना पड़ा । यह बात तब कि है जब मिस्टर इंडिया मूवी के कुछ साल बाद यानी साल 1982 में उन दोनों ने एक साथ काम करने से मना कर दिया , जिसके बाद कभी भी जावेद और सलीम एक साथ किसी भी फिल्म में यह अवॉर्ड शो में नजर नहीं आए। मिस्टर इंडिया के क्रू मेंबर के साथ इतना कुछ हो चुका है तो मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को इन सभी बातों का ध्यान रख कर ही कास्टिंग करनी होगी। तो ये फैक्ट्स है मिस्टर इंडिया मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit