Soldier 2

बॉलीवुड मूवी की एक खासियत है कि जब भी कोई मूवी ब्लॉकबस्टर या कल्ट मूवी बनती है तो बाकी के मूवी इंडस्ट्री इसके रीमेक बनाने में लग जाते हैं। ठीक उसी तरह जब सोल्जर फिल्म बनकर रिलीज हुई थी तो उसने box office पर एक अलग ही धमाल मचा दिया था, जिसे देखते हुए तमिल इंडस्ट्री के फिल्म मेकर ने इसका remake बनाया था। जिसका नाम “विल्लु” रखा गया था, जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. सोल्जर के रीमेक फिल्म में मेल लीड रोल के लिए विजय और फीमेल लीड रोल के लिए नयनतारा को कास्ट किया गया था, इस मूवी को भी उतना ही प्यार मिला था जितना सोल्जर मूवी को मिला था। अगर मेकर्स सोल्जर 2 मूवी को बनाने के लिए सोचते हैं तो एक मजबूत स्क्रिप्ट के साथ फिल्म की शूटिंग करनी होगी ताकि लोगों को वह फिर से इंस्पायर कर सके और उसके remakes फिर‌ से बनाए जाएं।

**************************************************

सोल्जर फिल्म जितना लोगों को पसंद थी उतना ही फैक्ट्स जूडे हैं फिल्म से जिसमें से एक सीन ऐसा था थे कि जब विलेन प्रीति जिंटा पर अटैक करने के लिए आता हैं तो वह लोग स्केटिंग करते हुए आते हैं लेकिन जब अब्बास मस्तान उस सीन को कट बोलते हैं तो प्रीति जिंटा एकादम से उस सीन के बाद बच्ची बन जाती है । वो अब्बास मस्तान से बिना पूछे इसके skate roller पाहन कर घूमने लगती है और स्केट रोलर की वजह से वह गिर जाति है क्योंकि प्रीति ने कभी पहले स्केट रोलर नहीं पहनना था। अब्बास मस्तान यह देख कर हंसते हैं और प्रीति को समझते हैं कि वो ऐसी गलती न करें वरना अगर उन्हें चोट लग गई तो फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है। लेकिन इन सब को देखते हुए ये लगता है कि सैनिक 2 में सब पर मेकर्स ज्यादा ध्यान देंगे।

**************************************************

सोल्जर मूवी एक ऐसी मूवी थी जिसे लोग चाह कर भी नहीं भूल सकते क्योंकि उस मूवी को हम एक ऑल राउंडर मूवी कह सकते हैं क्योंकि उस मूवी में जितनी एक्शन , ड्रामा और कॉमेडी सीन भी थके। उस कॉमेडी सीन में एक सीन था ऐसा था जब विलेन प्रीति जिंटा को परेशान करने के लिए आते हैं। तो विलेन सबसे पहले बॉबी देओल से टकराते हैं । फिल्म के वक्त विलन ये सोचता है कि चलो अब सही वक्त अपनी मर्दानी दिखाने का इसलिए वो बॉबी देओल पर हमला करता है लेकिन बॉबी देओल ठेहरे एक सोल्जर, एक हाथ मार कर वह विलेन के हाथ से चाकू छिन लेता है और टेबल पर एक ऐसा एक्शन करता है जिसे आज तक लोग नहीं भूल पाए हैं। बॉबी विलेन के हाथ के चारों ओर चाकू से वार करते हैं वो भी बिना देखे, जिसे आज भी लोग ट्राई करते हैं ।

***************************************************

सोल्जर फिल्म के कई सारे कॉमेडी सीन में एक ऐसा सीन था जिसमें बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को अपने हाथ क्रॉस करके वाइन पीनी थी, लेकिन उन्हें वाइन पीने में इतनी दिक्कतें आ रही थी, जिस वजह से मेकर्स को टेक पर टेक लेना पड़ रहा था। होता यह था कि कभी यह तो उनके हाथ टकरा जाते थे, कभी वह एक दूसरे के होंठों तक गिलस नहीं पहुंचा पाते थे । मेकर्स को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इस सीन को कैसे शूट किया जाए इसलिए उन्होंने आइडिया लगाया और बॉबी से कहा कि पहले वह प्रीति को वाइन पिलाएं और उसके बाद बॉबी खुद प्रीति के हाथ से वाइन पिए। तब कहीं जाकार वह सीन अच्छे से सूट हो पाया था। ये सीन बाक़ी फिल्मों से थोड़ा हटके था तो सोल्जर 2 में मेकर्स चाहे तो इस सीन को अपनी फिल्म में इस्तेमाल कर सकते हैं।‌

***************************************************

रियल लाइफ में तो धर्मेंद्र, बॉबी देओल के पापा हैं ही लेकिन उन्होंने फिल्म के जरिए भी ये सबित कर दिया था कि वे फिल्म के मामले में भी बॉबी देओल के बाप हैं । बात तब कि है जब सोल्जर मूवी से पहले धर्मेंद्र भी एक सोल्जर नाम की मूवी कर चुके थे, जिसका असली नाम था “सोल्जर ठाकुर दलेर सिंह”। इस फिल्म में धर्मेंद्र जी के साथ उनके भाई ने भी काम किया था जिनका नाम अजीत सिंह देओल हैं। मेकर्स जिसे भी सोल्जर 2 में कास्ट करेंगे वो सोल्जर मूवी के पार्ट वन से ही जाना जाएगा क्योंकि ये मूवी सोल्जर की सीक्वल होगी जिसमें सोल्जर के कुछ पार्ट को दिखाया जा सकता है। तो ये कुछ फैक्ट्स है सोल्जर मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dilwale 2

Dilwale-2

Dilwale me jis tarah se Ajay Devgan PTSD(Post-traumatic stress disorder) ke kaaran psychotic condition me aa gaye the. Waisi kayi aur bhi stories hai, jinme

Read More »

Gadar 2

Azaadi ke 75 saal baad bhi batware ke dauraan huye khooni manjar jehen mein aati hai toh aankhon se aanshu behne lagte hai, logo ne

Read More »
Gadar 2

Gadar 2

पापा से थप्पड़ खाना नॉर्मल है लेकिन फिल्म के सेट पर फिल्म के डायरेक्टर से थप्पड़ कहा कोई नॉर्मल बात नहीं होती। एक्टर उत्कर्ष शर्मा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​