Aashiqui 3

जब आशिकी 2 फिल्म के बारे में शुरू हुई थी तो मेकर्स को समझ नहीं आ रहा था कि फिल्म के लिए किस डायरेक्टर को लिया जाए । महेश भट्ट ने बहुत सोचने के बाद मधुर भंडारकर से बात की लेकिन यहां भी महेश भट्ट को मायुसी ही हाथ लगी थी। मधुर उस वक्त दूसरे फिल्म में busy थे इसलिए उन्होंने आशिकी 2 करने से मना कर दिया था। तब जाकर महेश भट्ट ने मोहित सूरी से बात की और मोहित मान गए थे आशिकी 2 को डायरेक्ट करने के लिए। लेकिन मेकर्स को आशिकी 3 के डायरेक्टर को फाइनल करने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई क्योंकि खुद सामने से अनुराग बासु ने महेश भट्ट से आशिकी 3 के बारे में बात की थी और कहा था कि वो आशिकी 3 को डायरेक्ट करना चाहते हैं। अब तो बस Audience को इंतजार है शूटिंग शुरू होने की और रिलीज होने की।

***************************************************

आशिकी फिल्म से आशिकी 2 की story पूरी तरह से अलग थी जहां सिर्फ आशिकी में राहुल रॉय को प्यार में दीवाना दिखाया गया था वही आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर को एक आशिक के तौर पर तो दिखाया ही गया था लेकिन उसे एक नशे करने वाला कलाकार के रूप में भी दिखाया गया था। आदित्य का किरदार ऐसा था आशिकी 2 में कि वो हर वक्त शराब पीता था यहां तक ​​की शराबी दिख सके इसलिए मेकर्स ने आदित्य को hospital में भी शराब पीने के लिए कहा था ताकि सीन अच्छे से शूट हो सके। आशिकी 3 के मेकर्स ने ये announcement की थी कि फिल्म में उन्होंने कार्तिक आर्यन ने कास्ट किया है, तब से ये लग रहा है कि आशिकी 3 की कहानी बिल्कुल दोनो आशिकी से हट कर और एक नया वर्जन के साथ होगा, जिसे देखना काफी दिलचस्प हो सकता है .

***************************************************

आशिकी 2 फिल्म का सारा सीन memorable था लेकिन एक सीन ऐसा था जिसे देख काफी लोग नाराज हुए थे और उनका नाराज होना भी कहीं ना कहीं सही था। मूवी स्टार्ट होते ही एक सीन में ये दिखाया गया था कि जिस बार में श्रद्धा कपूर गाना गाती थी वहां लता मंगेशकर जी का भी फोटो लगा हुआ था और श्रद्धा जिस बार में गति थी वो बार वाइन पीने और पार्टी करने की बार थी। जिसे देख काफी लोगो का गुस्सा फूटा था जिसपर कई सारे लोगो ने कुछ ना कुछ कमेंट्स किया था, लेकिन अब मेकर्स ऐसी गली जानबूझ कर भी नहीं करेंगे क्योंकि अब मूवी में हल्की सी भी कोई गलती नजर आती है तो Audience सीधा बॉयकॉट पर उतर आते ह, और मेकर्स खास कर महेश भट्ट ये कभी नहीं चाहेंगे की आशिकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को इन सब चिजो का सामना करना पड़े।

***************************************************

जब भी किसी फिल्म का sequel बनता है तो मेकर्स हमेशा प्रीक्वल के कलाकारों के पास जाते हैं और उनका experience लेते हैं ताकी मेकर्स उनकी आने वाली फिल्म को सुधार सके। लेकिन यही चीज करना महेश भट्ट भूल गए थे आशिकी 2 के वक्त जिसका खमियाजा महेश भट्ट को भुगतना पड़ा था अनु अग्रवाल के गुस्से का। महेश भट्ट ने आशिकी 2 को लेकर अनु अग्रवाल से कुछ भी बात नहीं की थी, जब अनु अग्रवाल को पता चला था कि मेकर आशिकी 2 ला रहे हैं तब अनु को लगा था कि आशिकी फिल्म से रिलेटेड ही कहानी होगी जिसे आगे जारी रखा जाएगा, लेकिन मेकर्स ने तो पूरी कहानी ही बदल दी थी सिर्फ नाम वही था आशिकी 2. लेकिन अब ऐसा लगता है कि महेश भट्ट ये ग़लती दुबारा नहीं करेंगे और आशिकी 3 को बनाने से पहले वो पिचले दोनों पार्ट के कास्ट से बात करेंगे।

***************************************************

श्रद्धा कपूर की एक्टिंग के सब दीवाने हो गए थे आशिकी 2 फिल्म के बाद। एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने बताया था कि उनका जो लुक था आशिकी 2 फिल्म में वो हल्का फुल्का इंस्पायर था वहीदा रहमान जी से वो भी उनकी फिल्म “प्यासा” से। श्रद्धा ने ये भी बताया था कि वहीदा रहमान उनकी पसंदीदा actor है और जब श्रद्धा ने वहीदा जी की प्यासा फिल्म देखी थी तब से वो उनकी तरफ ही व्यवहार करने लगी थी क्योंकि वहीदा जी की भूमिका ने श्रद्धा को बहुत प्रेरित किया था। मेकर्स ने अभी तक आशिकी 3 के लिए फीमेल लीड रोल को कास्ट नहीं किया है लेकिन श्रद्धा के बहुत चांसेस है मूवी में कास्ट होने के। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं आशिकी 2 मूवी से रिलेटेड, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते हुए ।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Soilder 2, Bobby Deol, By Jyoti Arora bollygradstudioz.com

Soilder-2

  Preeti के सच जानने के बाद vicky उससे एक favour माँगता है ,”देखो preeti तुम चाहो तो सारी बाते अभी के अभी अपने पापा

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

1988 में माल्डीवेस के president Mohamed Ayuum के संबंध भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे थे । भारत में उस वक्त congress की सरकार थी

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwa 3

Judwaa 3 हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में judwaa देखते ही है, चाहें वह एक जैसे दिखने वाले siblings हो या unidentical siblings। पर क्या

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​