Dabangg 2 के दौरान जब अपने भाई Abhinav के बचाओ में Anuraag Kashyap कूदे थे, तो उन्होंने Salman और Arbaaz को करारा जवाब दिया था, लेकिन Arbaaz भी इससे पीछे नहीं हटे. पर पता नहीं इसके बाद अचानक क्या हुआ, की Anuraag ने अचानक अपनी tweets delete कर ली, और तो और Publicly Arbaaz और Salman से माफ़ी भी मांगी.
Anuraag ने कहा की उन्होंने अपने और Arbaaz के बीच के मामले को सुलझा लिया है, और अब दूसरों को इसमें पड़ने की कोई जरूरत नहीं है. वही लोगों को लगा की शायद Kashyap और Khan brothers के बीच की लड़ाई ख़त्म हो गयी है, लेकिन तभी Salman ने Anuraag को “डरपोक” कहकर मामला फिर से गरम कर दिया. इस पे Anuraag भी पीछे नहीं हटे, और उन्होंने कहा की “शायद इस बात से Salman वाकिफ नहीं है, लेकिन मैं किसी से नहीं डरता. किसी से publicly मांगी माँगने में बहुत हिम्मत लगती है.” Salman ने Anuraag को यह भी कहा की वह clean movies करते है, उनकी फ़िल्में “Gangs of Wasseypur” जैसी abusive नहीं होती है.
Dabangg 2 में Abhinav Kashyap के बाहर हो जाने के बाद, film के direction की सारी ज़िम्मेदारी Arbaaz पे आ गयी थी. Arbaaz अपने इस experience को लेकर कहते है की “Salman भले मेरे भाई हो, लेकिन वह एक star और professional भी है. मैं पहली बार direction कर रहा था और Salman देखना चाहते थे की मुझे अपना काम आता है या नहीं. शूट के पहले दिन Salman वह कर रहे थे, जैसा मैं उनसे करने को कह रहा था. मुझे लगा ‘अरे वाह! कितना आज्ञाकारी actor है’ लेकिन मुझे नही पता था, की मेरी यह ख़ुशी सिर्फ कुछ वक्त की है. Second day जब हम shoot पे आएं, तो Salman ने पहले दिन जो भी shoot हुई थी उससे कुछ scenes छोड़कर सब कुछ हटा दिया. जब Salman को मुझपे भरोसा था की मैं यह कर लूंगा तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझे suggestions देने शुरू कर दिए.” यह वही वक्त था जब Arbaaz को finally realise हुआ की अपने भाई Salman के साथ काम करना उतना भी आसान नहीं था
______________________________________________________
कई फिल्मों में Villain का किरदार निभा चुके Prakash Raj ने Dabangg 2 sign की. लेकिन film की shooting शुरू हुए अभी सिर्फ 2 ही महीने हुए थे की Prakash और Arbaaz में विवाद भी शुरू हो गया था. सुनने में आया की Dabangg 2 की shooting के दौरान Prakash Raj और Arbaaz के बीच विवाद इतना बढ़ गया की Prakash Raj ने बीच में ही film की dubbing अधूरी छोड़ दी. यहाँ तक की Prakash film के promotion में भी नहीं शामिल हुए. Dabangg 2 की जैसी ही shooting ख़त्म हुई, वैसे ही Prakash अपनी dubbing करने की dates ही नहीं बता रहे थे. Arbaaz ने कई बार उन्हें इस मामले में mail भी भेजा, जिसका कोई जवाब नहीं आया. बाद में Prakash ने 22 और 23 Nov की dates को dubbing के लिए तय की, लेकिन एक दिन dub करने के बाद अगले दिन prakash आएं ही नहीं. असल में Prakash film में अपने role के length से दुखी थे, क्यूंकि Arbaaz ने film में उनके कुछ scenes edit कर दिए थे.
Dunki
शाहरुख खान हो या राजकुमार हिरानी, ये दोनो एक ऐसा नाम है जिनके साथ कोई भी जुडना चाहता है। जब बात मूवी की आती है