Dunki Hogi postponed!
साल 2023 शाहरुख खान के लिए बहुत खास रहा है। शाहरुख खान ने इस साल 4 साल बाद कमबैक करते हुए हजार करोड़ का बम फोड़ा है, पठान के जरिए। उनकी अपकमिंग मूवी जवान का भी लोगों में बहुत ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। लेकिन उनकी तीसरी मूवी DUNKI की इतनी बात नहीं हो रही है जो इस साल के अंत में आने वाली है। जिसे लेकर मेकर्स इतने कॉन्फिडेंट है कि इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही इसे ऑस्कर के लिए भेजने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतलब बच्चा भी पैदा हुआ नहीं लेकिन वह बड़ा होकर क्या बनेगा, किससे शादी करेगा, यह सब प्लानिंग हो चुकी है।खैर, यह तो मज़ाक की बात है, लेकिन अगर मैं कहूँ कि उनका यह कॉन्फिडेंस ओवरकॉन्फिडेंस में बदल सकता है तो आप क्या कहोगे? जी हां, जैसा कि आप सबको पता है, अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2” भी इस साल दिसंबर में रिलीज होने की तैयारी कर रही है और अगर वह दिसंबर में रिलीज होती है तो “DUNKI” पर किसी का भी ध्यान नहीं जाएगा क्योंकि “पुष्पा 2” की हाइप इतनी है कि जब इसका “Gilimes” वीडियो आउट हुआ तो इंडिया के अंदर मोस्ट हाई मूवी में इसने “जवान” को पछाड़ दिया और अभी भी “जवान” नंबर दो पर ही है, नंबर वन पर अब पुष्पा चल रही है। तो अगर इस मूवी को सच में ऑस्कर के लिए जाना है तो इसे अपनी रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ेगा। क्योंकि “पुष्पा” का क्रेज इंडिया में ही नहीं, बल्कि बाहर की कंट्री में भी है। यकीन नहीं होता तो डेविड वॉर्नर से पूछ लो।
पुष्पा और DUNKI दोनों ही मूवीज़ में VFX का काफी इस्तेमाल किया जाएगा। जहां DUNKI एक ट्रैवलिंग मूवी होने वाली है, जिसमें हमने रनवे 34 की तरह प्लेन पर BASED स्टोरीलाइन दिखाई जाएगी। अगर आपने मूवी देखी होगी तो आपने देखा होगा कि रनवे 34 में काफी VFX किया गया है और काफी अच्छा USE किया गया है। अब आप कहोगे कि RUNWAY 34 तो फ्लॉप हो गई, लेकिन जब वह OTT पर आई तो लोगों को उसकी असली वैल्यू समझ आई और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। जो उसकी आईएमडीबी रेटिंग भी बताती है, जो 7 के ऊपर है। तो DUNKI भी एक फ्लाइंग ट्रैवलिंग मूवी है, इसीलिए उसमें भी VFX का सम्मान किया जाएगा। जो पुष्पा 2 है, वह एक एक्शन मूवी है और एक्शन मूवी में तो VFX यूज होता है। तो चलिए जानते हैं, किस मूवी का VFX होगा बेस्ट। तो जहां तक DUNKI की बात है, इसे बना रहे हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर में से एक राजू हीरानी और उनके साथ हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान। तो इस मूवी में बजट का तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सिर्फ बजट ही इस बात की गारंटी नहीं होता कि मूवी के VFX अच्छे होंगे। इसका एग्जांपल है आदि पुरुष लेकिन जिस तरीके के डायरेक्टर हैं, राजू हिरानी और जिस तरह के कैरेक्टर हैं शाहरुख खान, वे अपनी फिल्मों में परफेक्शन हमेशा रखते हैं। तो इसलिए मुझे लगता है कि DUNKI में हमें नेक्स्ट लेवल VFX देखने मिलेंगे। लेकिन वहीं अगर मैं पुष्पा 2 की बात करूं, तो पुष्पा के अंदर हमें काफी तगड़े VFX और सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलेंगे। क्योंकि इन लोगों की पुष्पा 2 से काफी ज्यादा एक्सपेक्टेशन है और इस बात को MAKERS जानते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि पुष्पा 2 VFX के मामले में DUNKI को पछाड़ सकती है।
इस समय भारत में 2 सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। पहले शाहरुख खान और दूसरे अल्लू अर्जुन। दोनों की ही फैन फॉलोइंग पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। जिसका सबूत हमें दोनों की पिछली रिलीज़ फिल्मों से मिलता है। जहां पठान ने बिना चाइना के विदेश में 400 करोड़ कमाए। वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने साउथ की मूवी होते हुए साउथ से ज्यादा हिंदी ऑडियंस के बीच में कमाए। जब वे अभी एक इवेंट के लिए विदेश गए थे, तो उन्हें देखने के लिए बहुत भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिससे हमें उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में पता चलता है।
तो यहां पर सवाल आता है कि दोनों में से बड़ा स्टार कौन है। सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान की। शाहरुख खान का जो क्रेज लोगों के सर पर चढ़कर बोला था वह ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे’ की वजह से। उसके बाद उन्होंने इतनी सारी बेहतरीन मूवीस की कि वह आज दुबई के”ब्रांड एंबेसडर है वही। अगर अल्लू अर्जुन की बात करें तो वह इंडिया के पहले पैन इंडिया स्टार है। यश और प्रभास से भी पहले। क्योंकि अल्लू अर्जुन इकलौते ऐसे स्टार हैं जिनकी मूवीस हम लोग अपने चाइल्डहुड से देखते आ रहे हैं। इसलिए, दोनों ही इक्वली बड़े स्टार हैं। लेकिन आपको कौन ज्यादा पसंद है, यह कमेंट सेक्शन में बताना मत भूलना।”
Divanshu