Golmaal 5

Anil ने मांगी अजय से माफी?

गोलमाल सीरीज़ में कॉमेडी, नौटंकी और मनोरंजन के भरपूर मूल्य होते हैं। इस सीरीज़ का नाम लोगों के दिलों में एक ऐसी भावना को दर्शाता है जो उन्हें हंसाती है और उनकी stressful life को सुधार ती है। इसके अलावा, इस सीरीज़ में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू जैसे अभिनेताओं ने लोगों को अपनी एक्टिंग से मनोरंजित किया है। इनकी कॉमिक टाइमिंग और नौटंकी लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना चुकी है।

इस सीरीज़ का पहला भाग 2006 में रिलीज़ हुआ था और उसके बाद से हर बार जब भी इस सीरीज़ का नया भाग रिलीज़ हुआ, लोगों ने उसे बेहद पसंद किया है। फ्रेंचाइज़ की पहली फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई थी और इसने दुनियाभर में 80 करोड़ से अधिक कमाए। दूसरी फिल्म, गोलमाल रिटर्न्स, फ्रेंचाइज़ की थी, जो 2008 में रिलीज़ हुई थी और इसने दुनियाभर में 129 करोड़ से अधिक कमाए। तीसरी फिल्म, गोलमाल 3, 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसने दुनियाभर में 250 करोड़ से अधिक कमाए, जिससे यह 2010 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। चौथी फिल्म, गोलमाल अगेन, 2017 में रिलीज़ हुई थी और इसने दुनियाभर में 300 करोड़ से अधिक कमाए। गोलमाल फ्रेंचाइज़ भारत में एक कल्ट क्लासिक बन गया है और दुनिया भर में extensive रूप से लोकप्रिय है। यह कॉमेडी और मनोरंजन का एक अनोखा मिश्रण है जो दर्शकों पर लंबे समय तक असर छोड़ता है। अगर आपने अभी तक गोलमाल फ्रेंचाइज़ नहीं देखी है, तो आप कुछ humorous and memorable moments miss कर रहे हैं।

अजय देवगन हिंदी सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल एक्टरों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कॉमेडी और एक्शन दोनों ka ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। यह उनके दोनों तरीकों में महान एक्टिंग और ज़बरदस्त प्रदर्शन होता है जो उन्हें उनके फैंस का दिल जीतने में मदद करता है। अजय देवगन एक्शन जानते हैं और उन्होंने इस दिशा में कई महान फिल्मों में काम किया है। वे ‘गंगाजल’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में hero के किरदार में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। उनका एक्शन जैसा कि उनकी अदाकारी भी खास होता है – दिल जीतने वाला और बाहरी तौर पर ज़बरदस्त दिखने वाला। लेकिन अजय देवगन कॉमेडी में भी लज़ीज़ होते हैं। वे ‘गोलमाल’ और ‘फुल्ला’ जैसी फिल्मों में hero के किरदार में अद्भुत प्रदर्शन करते हैं। उनका connection उनकी कॉमेडी और टाइमिंग से होता है, जो अदाकारी का दूसरा पहलू होता है। इसलिए, अजय देवगन हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली एवं पसंदीदा actors में से एक हैं। उन्होंने फिल्म business में एक अलग ही पहचान बनाई है। उनके अंदर एक असली दम है जो उन्हें हमेशा बाकी साधारण अभिनेताओं से अलग रखता है। अजय देवगन ने अपनी अदाकारी के जरिए हर उम्र के लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वे अपने सभी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, जो उन्हें एक सफल अभिनेता बनाता है। उनकी अदाकारी की खूबियों की वजह से वे दर्शकों की identification बन गए हैं

अजय देवगन आज बॉलीवुड के सफल एक्टर हैं और सभी को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद है। लेकिन अगर मैं कहूँ कि अजय देवगन कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे तो आपको कैसा लगेगा? जी हाँ, अजय देवगन बचपन से ही अपने पिता की तरह एक डायरेक्टर बनना चाहते थे। उन्हें डायरेक्शन इतना पसंद था कि वह 11 साल की उम्र से छोटी-छोटी फिल्में अपने दोस्तों के साथ बनाते थे और उन्होंने अपना करियर फोटोग्राफी के तौर पर शुरू किया था। तो अब आपके मन में आ रहा होगा कि अगर अजय को कभी एक्टर बनना ही नहीं था तो वह एक्टर कैसे बन गए? तो हुआ कुछ यूं कि जब फिल्म “फूल और कांटे” के लिए लीड एक्टर की तलाश हो रही थी, उस समय अक्षय कुमार को सिलेक्ट किया गया था। लेकिन कुछ परेशानी की वजह से अंतिम समय पर अक्षय कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया। उसके बाद फिल्म के डायरेक्टर एक दिन ऐसे ही अजय देवगन के पिता से मिलने उनके घर पहुंचेऔर जहां पर उन्होंने अजय देवगन की फोटो देखी, उन्होंने तभी कहा कि अजय ही मेरी फिल्म का हीरो रहेगा। एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने खुद कहा कि उन्हें नहीं पता कि डायरेक्टर को उनमें क्या दिखा। उन्होंने फूल और कांटे के लिए कोई ऑडिशन भी नहीं दिया था, लेकिन अक्षय कुमार ने दिया था।

अनिल कपूर ने अजय देवगन को ऐसा क्यों कहा था कि “तुम लोगों ने तो बैंड बजा दिया हुआ कुछ यूं था, कि फूल और कांटे जिसके साथ अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, उस फिल्म के साथ अनिल कपूर की ‘लम्हे’ मूवी रिलीज हुई थी। और उस टाइम तक अनिल कपूर का नाम बॉलीवुड में हो गया था। और ‘लम्हे’ फिल्म यशराज बैनर की फिल्म थी, यानी कि एक बड़ा स्टार, बड़ा बैनर और उसके सामने Ajay अपनी डेब्यू फिल्म के साथ। जिसे देखते हुए अनिल कपूर ने अजय को बोला था, “तुमने गलत कर दिया, तुम्हें अपनी मूवी ‘लम्हे’ के साथ रिलीज नहीं करनी चाहिए थी। तुम्हारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाएगी।” लेकिन हुआ इसका उल्टा, ‘फूल और कांटे’ सुपर हिट रही और ‘लम्हे’ मूवी फ्लॉप हो गई जिसके बाद अनिल कपूर ने अजय देवगन को कहा, “तुमने तो मेरा बैंड बजा दिया।”

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Mirzapur - 3 Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mirzapur-3

Raja bhaiya ka naam UP ki raajneeti me sab se aage raha hai. Raja bhaiya ki sab se anokhi baat yeh hai ki woh royal

Read More »
Stree ,Stree is a 2018 Indian Hindi-language comedy horror film directed by debutant Amar Kaushik, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Stree 2

Kahani ki shuruaat hoti hai saal 1653 se, hum dekhte hai ki do 11-12 saal ke ladke apni maa ke saath apne ghar ke bahar

Read More »
Rowdy Rathore 2,Akshay Kumar,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rowdy Rathore 2

Kuch din pehle ek ajeeb sa qissa Haryana ke ek gaon se aya tha. Khabar yeh thi ki ek local ladhke ne, Sarpanch ke ghar

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​