“जग घूमेया”, film Sultan का सबसे hit song में से एक है. इस गाने को सबसे पहले Arijit Singh ने गाया था, लेकिन Salman से विवाद होने के कारण उनकी आवाज़ को Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan से replace कर दी गयी. Arijit इस बात से काफी दुखी थे, उन्होंने Facebook पे एक पोस्ट भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने खुलकर Salman से माफ़ी मांगी थी, लेकिन बात बनी नहीं. इसीलिए Arijit ने Sultan के producer Aditya Chopra की मदद इस मामले में लेने की सोची. पर Aditya भी Salman के ही दोस्त है, और वह भी वही करते है जो Salman चाहते है. इसी कारण Aditya ने भी Arijit के मामले में पड़ने में कोई interest नहीं दिखाई. Arijit ने Salman से गुज़ारिश की थी, अगर वह उनकी आवाज़ को किसी और singer से replace कर रहे है, तो कर लें लेकिन कम से कम उनकी version को ना हटाए. Arijit का कहना था की “Jag Ghoomeya” उन्होंने ख़ास Salman को ही dedicate किया था.
Sultan पहली film नहीं थी, जिससे Salman ने Arijit Singh की आवाज़ हटवाई थी. इससे पहले भी Salman ने अपनी film Kick और Bajrangi Bhaijaan से Arijit की आवाज़ को replace करवाया था. Salman और Arijit के बीच की विवाद 2014 के एक award show से शुरू हुई. Arijit की इस मामले में कोई गलती थी भी नहीं, जिसकी सज़ा Salman उन्हें बिना मतलब दे रहे है. Sultan के दौरान Vishal Dadlani ने Arijit को गाने के लिए contact किया. Arijit इस बात से काफी खुश थे, की चलो Salman और उनके बीच की विवाद अब आखिरकार ख़तम हो गयी है. Arijit ने “Jag Ghoomeya” का पूरा version record भी कर लिया, की तभी Sultan के makers की तरफ से Arijit को एक मैसेज मिली, की उनकी आवाज़ को Rahat Fateh से replace किया जा रहा है.Arijit ने इस बात से परेशान होकर Salman को एक publicly apology letter भी लिखा. यहाँ तक की Arijit ने Salman से माफ़ी माँगने के लिए कई सारे calls और messages भी किये, लेकिन बात नहीं बनी.
Arijit और Salman के बीच की लड़ाई Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan को फायदा कर गयी, क्यूंकि जिस गाने से Arijit को हटाया गया वह Salman के दोस्त Rahat को ही मिली. Rahat से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की, “पहली बात तो यह की मुझे पता नहीं था, की मेरे से पहले भी किसी और ने इस गाने को गाया था. मुझे यह गाना offer हुआ और मैंने गा दिया. मुझे नहीं पता की इसके आगे आखिर क्या हुआ है.” अब यह बात तो Rahat ही जानते है की उन्हें इस मामले को लेकर कितनी जानकारी थी, लेकिन यह बात तो सच है की Sultan के दौरान जहा एक singer का सपना टूटा, वही दूसरे singer की lottery लग गयी, क्यूंकि “Jag Ghoomeya” गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था, जिस कारण Rahat को इसके खूब पैसे भी मिले थे. वही इस मामले में Arijit के support में आए लोगों का गुस्सा सिर्फ Slaman पे ही नहीं बल्कि Vishal Dadalani पे भी फूटा, जिन्होंने Arijit के लिए स्टैंड नहीं लिया था.
Krrish 4
क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन क्रिश फिल्म के scenes को जितना simple हो सके उतना simple और powerful दिखाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मेकर्स