Mr India 2

मिस्टर इंडिया फिल्म का हर सीन यादगार था यहां तक ​​इसके गाने भी। मिस्टर इंडिया फिल्म के सारे के सारे गाने हिट सबित हुए थे और वो कई सालों से आज तक लोगों के ज़हन में है । लेकिन क्या आपको पता है Mr India उस वक्त की पहली ऐसी फिल्म बनी थी जिसमें बच्चों के लिए भी गाना रखा था, जिसका नाम Parody song था। जैसे बढ़ो के लिए “काटे नहीं कटते” गाना उनका favourite बन गया था, वैसा ही बच्चों के लिए Parody song उनका favourite बन गया था। यहां तक ​​कि आज भी बच्चों को वो गाना उतना ही attract करता है जितना पहले किया करता था। रही बात मिस्टर इंडिया 2 की तो मेकर्स हो सके तो Parody song का रीमेक बना सकते हैं ताकि मिस्टर इंडिया 2 मूवी बढ़ो के साथ साथ बच्चों को भी अपनी तरफ अट्रैक्ट करें, जैसे मिस्टर इंडिया मूवी ने किया था।

***************************************************

सभी जानते हैं कि मिस्टर इंडिया मूवी की कहानी पसंद नहीं आने के वजह से अमिताभ बच्चन ने मिस्टर इंडिया नहीं थी, पर क्या आपको मालुम है कि राजेश खन्ना ने क्यों मिस्टर इंडिया को करने से मना कर दिया था? बात है तबकी जब अमिताभ बच्चन सभी के फेवरेट हीरो बनते जा रहे थे और राजेश खन्ना का नाम कहीं गायब हो रहा था । लेकिन जब राजेश खन्ना को मिस्टर इंडिया मूवी के लिए अप्रोच किया गया था तो राजेश खन्ना ने मेकर्स से पहले ये पूछा था कि क्या वो मूवी के लिए किसी को अप्रोच कर चुके थे, तो मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया। अमिताभ का नाम सुनते ही राजेश खन्ना ने फिल्म के लिए मना कर दिया और मना करने का कारण उनका अमिताभ से जलना था। मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए कास्टिंग करना होगा।

***************************************************

कुछ दिन पहले ही मिस्टर इंडिया मूवी के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने ये अनाउंसमेंट किया था कि वो बहुत जल्द मिस्टर इंडिया 2 मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर है । कुछ दिन पहले ही बोनी कपूर के बंगले में छापा मारा गया था और उस छापे में बोनी कपूर के घर से लाखो के चांदी के बर्तन मिले थे, जिसके बाद उनका वो सारा सामान पुलिस वालों ने जप्त कर लिया था। अब तो इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि मिस्टर इंडिया 2 को बनाने में और भी टाइम लगेगा, या ये भी हो सकता है कि मेकर्स मूवी के लिए दूसरे प्रोड्यूसर को रख ले क्योंकि, फिल्म मेकर अब्बास अली तैयार है मूवी की शूटिंग के लिए और अगर उन्हें जल्द से जल्द मूवी को रिलीज करना है तो उन्हें बिना बोनी कपूर के ही शूटिंग करनी होगी .

***************************************************

ये बात तो सभी जानते हैं मिस्टर इंडिया मूवी का गाना “काटे नहीं कटते” सॉन्ग को शूट करते वक्त श्रीदेवी जी को 103 डिग्री भुखर था, लेकिन क्या ये कोई जानता है कि उस गाने को शूट करते वक्त श्रीदेवी जी को उनके फीवर ने नहीं बल्की कुछ और चिज ने ज्यादा परेशान किया था। जब श्रीदेवी जी फीवर होने के बाद भी काटे नहीं काटते सॉन्ग को शूट करने के लिए रेडी हो गई थी तो सबने ने उनकी बहुत तारिफ की लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो श्रीदेवी जी को पता चला कि बैकग्राउंड में तेज हवा भी चल रहा है जिस वजह से श्रीदेवी जी को थंड तो लग ही रही थी साथ ही साथ वो उस तेज हवा के कारण खुद को बैलेंस नहीं कर पा रही थी, और देखा जाए तो मेकर्स मिस्टर इंडिया 2 के लिए ऐसी किसी हीरोइन को कास्ट कर सकते हैं।

***************************************************

श्रीदेवी जी कुछ दिनों के लिए फिल्म से ब्रेक पर थी ताकि वो अपनी बीमर मां की देख भल कर सके और इन्हीं सब चीजों के लिए बोनी कपूर भी सेट पर आना बंद कर दिए तो अनिल कपूर को इस बात पर बहुत गुस्सा आया था । अनिल ने भी शूटिंग छोड़ दी थी और घर चले गए थे। कोई अगर था सेट पर तो सिर्फ और सिर्फ सतीश जी। सतीश जी ने director शेखर कपूर से बात की और कहा कि सेट पर कोई भी नहीं है तो शूटिंग कैसे होगी जिसके बाद शेखर, अनिल को मना कर लाए और शूटिंग शुरू हुई। लेकिन अब नहीं लगता कि मिस्टर इंडिया 2 की शूटिंग में कोई देरी होगी। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bholaa ,Ajay Devgn,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Bholaa

Bholaa Thumbnail चोर नहीं talent की खदान है आज की कहानी जापान की है और एक ऐसे शख्स की है जिसमें इतनी अलग-अलग क्षमताएं थीं

Read More »

Judwaa 3

Jab hum twins ke baare mein baatein karte hai tab ye jaruri nhi hota ki wo do completely identical ho ya healthy ho ya ek

Read More »

Black Tiger

Ek physician aur chemist hone ke baad bhi Bancroft ne chuni double agent waali zindagi. Bancroft ka janam 20 January saal 1745 ko Westfield, Massachusetts

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​