Rockstar 2

रॉकस्टार फिल्म तो हर किसी को पसंद आई थी, क्योंकि उसे दिखाया ही इस तरह गया था कि वो सबकी फेवरेट फिल्म बन गई थी ।लेकिन जब फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हो रहा था तो मेकर्स ने रणबीर कपूर से कहा था कि उनको अपने गिटार को आग में डाल देना है और उसके बात सीन खत्म लेकिन रणबीर ने मेकर्स से कहा कि वो उस सीन को अलग तरीके से करना चाहते है जिसमें वो पहले गिटार को अपने हाथों से तोड़ेंगे और फिर उससे खुद जलाएंगे। रणबीर ऐसा इसलिए करना चाहते थे ताकि लोगों को उस सीन से समझ आए कि कैसा होता है एक रियल रॉकस्टार का लाइफ। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए रॉकस्टार 2 के मेकर्स को कास्टिंग करनी होगी ताकि जिस भी एक्टर को मूवी के लिए चुने वो भी इस तरह से मूवी को रियल दिखाने के लिए कुछ भी कर सके।

***************************************************

रॉकस्टार फिल्म के director इम्तियाज अली भगवान में बहुत मानते हैं वो चाहते थे कि फिल्म ऐसे तारिक को रिलीज हो जो लोगों को हमेशा याद रहे और वो ऐसा दिन हो जो सुभ हो फिल्म के लिए। बहुत सारे डेट्स को लेकर कन्फ्यूजन को दूर करते हुए मेकर्स ने एक ऐसी डेट को फाइनल की जो सच में यूनिक तो थी ही साथ ही साथ मूवी के लिए लकी भी सबित हुई। जिस दिन रॉकस्टार फिल्म को रिलीज किया गया था वो तारीख था 11 नवंबर, साल 2011। इम्तियाज अली से जब मूवी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसा लगता है कि रॉकस्टार 2 मूवी के लिए इम्तियाज अली कोई लकी या यूनीक साल की तलाश में है शायद इसीलिए अभी तक रॉकस्टार 2 मूवी की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है, जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजार है।

***************************************************

रॉकस्टार मूवी के डायरेक्टर इम्तियाज अली को जितना फिल्म के लिए इंतजार करना पड़ा था शायद ही किसी डायरेक्टर ने उतना इंतजार किया होगा, क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट साल 2007 से पहले ही तैयार थी। इम्तियाज अली चाह रहे थे कि किसी भी तरह साल 2007 में वो मूवी को बना कर रिलीज कर दे लेकिन इम्तियाज अली को उनके मन के मुताबिक एक्टर या एक्ट्रेस नहीं मिल पर रहे थे, जिस वजह से इम्तियाज अली को 4 साल इंतजार करना पड़ा था। इम्तियाज से जब इंटरव्यू में ये पूछा गया था कि वो क्यों मूवी को लेकर इतना serious थे तो इम्तियाज ने कहा था कि, “रॉकस्टार मूवी उनके लिए एक लास्ट ऑप्शन था बॉलीवुड में रुकने का” इसलिए वो हर हाल में रॉकस्टार मूवी को बेस्ट बनाना चाहते थे। शायद अभी भी ऐसा ही कुछ इम्तियाज अली के दिमाग में चल रहा है रॉकस्टार 2 फिल्म को लेकर।

***************************************************

रॉकस्टार फिल्म के रिलीज होने के बाद director इम्तियाज अली को एक इंटरव्यू में बुलाया गया था और उस इंटरव्यू में उनसे फिल्म के हर actor के बारे में पूछा गया था, लेकिन जब बात रणबीर कपूर की आई तो इम्तियाज ने कहा कि रणबीर कपूर एक “बड़ा जानवार है” । इम्तियाज ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि रणबीर कपूर फिल्म के किरदार में घुस जाते हैं और वो पूरी कोशिश करते हैं कि उनका किरदार जो है उसे वो जी सके ताकि वो किरदार फिल्म में बिलकुल रियल नजर आए, जिससे लोग कनेक्ट कर सके। रणबीर कपूर ने उस कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए अपनी जी जान लगा दी थी। अगर इम्तियाज अली रॉकस्टार 2 फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट नहीं करेंगे तो उन्हें फिर ऐसे एक्टर को कास्ट करना होगा जो रणबीर की तरह कैरेक्टर में घुस सके और उस कैरेक्टर को मूवी में रियल दिखा सके।

***************************************************

कई लोगो को रॉकस्टार मूवी का सेकेंड हाफ पसंद नहीं आया था, और ऐसा खुद रॉकस्टार मूवी के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा था. इम्तियाज ने बताया था कि फिल्म के रिलीज होने के बाद वो audience का रिव्यू जानना चाहते थे लेकिन जब उनका रिव्यू सामने आया तो इम्तियाज अली चौक गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हुआ । बाद में इम्तियाज को एहसास हुआ कि उन्होंने रणबीर कपूर को फिल्म में मारवा दिया था जिस वजह से लोगो को सेकेंड हाफ पसंद नहीं आ रहा था। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए इम्तियाज को रॉकस्टार 2 फिल्म के बारे में सोचना होगा ताकि audience को पूरी फिल्म पसंद आए। तो ये कुछ फैक्ट्स है रॉकस्टार मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Japan ki haunted doll Okiku(ओकिकू) ki kahani ke anusaar, iss doll ko sabse pehle 1918 me ek 17 saal ke ladke, Ekkichi Suzuki(एक्कीची सुज़ुकी) ne

Read More »
Dunki

Dunki

Yeh baat April 2017 ki hai, jab subah ke 4 baje ki thand me 30 bhaartiya andar tak काँप rahe the. Naa unke paas peene

Read More »

Sooryavanshi 2

असीम अरुण (ASIM ARUN ) का जन्म 3 अक्टूबर 1970 को बदायूं में हुआ था। असीम अरुण के पिता श्री राम अरुण भी आईपीएस (IPS)

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected