मिस्टर इंडिया मूवी के producer बोनी कपूर ने श्रीदेवी पर अंधा धूंन पैसा खर्च कर चुके थे । लेकिन जब बात मिस्टर इंडिया मूवी के डायरेक्टर को चुनने को लेकर आया, तो बोनी कपूर ऐसा बर्ताव करने लगे कि उनको फिल्म के बजट की बहुत फिकर है। बोनी कपूर पहले चाहते थे कि मिस्टर इंडिया मूवी को रमेश सिप्पी डायरेक्ट करें, लेकिन जब बोनी को पता चला कि रमेश सिप्पी ज्यादा फीस चार्ज करेंगे तो इस डर से बोनी ने रमेश सिप्पी को मना कर दिया और कम फीस में मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर के तौर पर शेखर कपूर को चुना गया था। कहीं ना कहीं बोनी ने ये ठीक ही किया था क्योंकि आज भी शेखर कपूर के direction में बनी फिल्म मिस्टर इंडिया को लोग भूल नहीं पाए हैं। मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को समझदारी के साथ मूवी के लिए कास्टिंग करना होगा हर रोल के लिए।
***************************************************
मेकर्स हमेशा कोशिश करते हैं कि मूवी को पहले फाइनल टच दिया जाए उसके बाद ही उससे रिलीज किया जाए। लेकिन 80 का दसक अलग था आज के दौर से, उस वक्त फिल्म बनाने के बाद फिल्म को डीवीडी में कॉपी करके बेचा जाता था और अगर कोई सीन एडिट करनी होती थी, तो मेकर्स को कॉपी करने से पहले ही करनी होती थी। ऐसा ही कुछ हुआ था मिस्टर इंडिया के एक सीन के साथ और वो सीन ये था जिसमें दागा हनुमान जी की मूर्ति चोरी करके भाग गया था और अनु ने कॉल करके ये बोल कि अगर अनिल को मूर्ति वापस चाहिए तो उससे मूर्ति के बदले अमिताभ बच्चन को देना होगा। इस सीन को मेकर्स ने डीवीडी से हटवा दिया था जहां अमिताभ बच्चन का नाम इस्तेमाल हुआ था। ऐसी गलतियों से बचने के लिए मेकर्स को मिस्टर इंडिया 2 में ध्यान से काम करना होगा
***************************************************
ये बात सभी जानते हैं कि मोगैंबो के रोल के लिए मेकर्स ने अनुपम खेर को कास्ट किया था और उनके साथ उन्होंने 60 दिनों की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में उनको अमरीश पुरी से रिप्लेस कर दिया गया था। इस मुद्दे पर अमरीश पुरी ने मेकर्स से कहा था कि, “अब तुम्हें मेरी याद आई वो भी फिल्म की आधी शूटिंग पूरी करने के बाद” । अमरीश पुरी ने ये भी कहा था कि, मेकर्स को उनकी याद बहुत जल्दी आ गई और अगर उन्होंने अमरीश पुरी का एक दमदार किरदार नहीं दिया होता तो अमरीश पुरी मिस्टर इंडिया मूवी को करने से मना कर देते, लेकिन अमरीश पुरी को मोगैंबो का किरदार इतना मजबूत लगा कि उन्होंने तुरंत हां बोल दिया था फिल्म के लिए। मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को भी ऐसा ही कोई मजबूत personality को चुना होगा मोगैंबो के रोल के लिए।
***************************************************
साल 2008 में मिस्टर इंडिया के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने ये अनाउंसमेंट किया था, कि वो बहुत जल्द मिस्टर इंडिया 2 लाने वाले हैं जिसमें वही कैरेक्टर होंगे और ये सुन कर श्रीदेवी जी बहुत एक्साइटेड हुई थी । यहां तक उन्होंने खुद को मिस हवा हवाई के रूप में बदलना शुरू भी कर लिया था । एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया था कि, “मिस्टर इंडिया 2 के बारे में सुनते ही जो खुशी श्रीदेवी के चेहरे पर थी शायद किसी और के चेहरे पर उस वक्त रहेगा होगा”। श्रीदेवी जी का वो खुशी ज्यादा दिन नहीं चल सका और तारीखों के वजह से उस वक्त मिस्टर इंडिया 2 नहीं बन पाई। अब बहुत जल्दी मिस्टर इंडिया 2 आने वाली है लेकिन दुर्भाग्य से मिस्टर इंडिया 2 में हवा हवाई के रूप में हमें श्रीदेवी जी नहीं नजर आएंगी और कहीं ना कहीं इस चीज़ का अफसोस बोनी को है।
***************************************************
मिस्टर इंडिया मूवी को सभी ने बहुत एक्साइटमेंट के साथ देखा था, लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि मिस्टर इंडिया को असल में कैसे गायब लिया जाता था। मिस्टर इंडिया को गायब करने के पीछे पीटर परेरा का हाथ था, ये वो इंसान थे जिन्होंने मिस्टर इंडिया मूवी में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके मिस्टर इंडिया को गायब किया था. पीटर परेरा ने मूवी के सारे सीन के इफेक्ट्स को चेंज कर दिया था । मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स को इसका ध्यान रखना होगा ताकि फिर से मिस्टर इंडिया को उतनी ही खूबसुरती से गायब किया जा सके और पूरा सीन उतना ही सुंदर दिखाए जितना मिस्टर इंडिया मूवी में दिखता है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं मिस्टर इंडिया मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit