बाहुबली मूवी को अगर बढ़िया से देखा जाए तो पता चलता है कि, पूरा मूवी वीएफएक्स पर ही बना है। लेकिन कुछ सीन ऐसे भी थे, जो बने वीएफएक्स से थे लेकिन उसे देख कोई ये नहीं बोल सकता था कि, ये सीन नकली था। मूवी के एक सीन में नदी के अंदर हो रही हलचल को भी शूट किया गया था, लेकिन उस सीन को पूरी तरह से वीएफएक्स की मदद से बनाया गया था। अगर आज भी उसे कोई देखता है, तो यही लगता है कि सच में नदी के अंदर की दुनिया ऐसी ही दिखती होगी, जैसा इस फिल्म ने दिखाया था। यहां तक की बाहुबली 2 भी पूरी तरह से वीएफएक्स पर ही based थी, लेकिन उसका वीएफएक्स थोड़ा सा और एडवांस हो चुका था । बाहुबली 3 में भी मेकर्स को ऐसा वीएफएक्स इस्तेमाल करना होगा कुछ सीन के लिए जिसे लोग फील कर सकें।
***************************************************
बाहुबली फिल्म ने अपने हर चीज से लोगो का दिल जीता था, फिर वो चाहे फिल्म की कहानी हो या उसकी स्पेशल इफेक्ट। जहां एंटरटेनमेंट के मामले में बाहुबली पीछे नहीं था, वही रिकॉर्ड बनाने के मामले में भी बाहुबली किसी भी फिल्म से पीछे नही रहा। साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने आते ही अपना एक रिकॉर्ड बनाया, जिसे “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” में भी दर्ज किया गया था। वो रिकॉर्ड था दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर को बनाने का जिसका साइज 50,000 square feet था। यह पोस्टर ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया इंडिया लिमिटेड (इंडिया) कोच्चि द्वारा बनाया गया था। जब इसके बारे में मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली को पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अभी तक मेकर्स ने बाहुबली 3 का कोई announcement नहीं किया है। लगता है किसी strong और अच्छी कहानी पर काम हो रही है , जो फिर से कोई रिकॉर्ड जरूर बनाएगा।
***************************************************
बाहुबली फिल्म सिर्फ देखने में लगती है कि उससे बनाना काफी आसान है, लेकिन उसके पीछे की सच्ची सिर्फ और सिर्फ बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली और फिल्म के क्रू मेंबर्स ही जानते हैं। बाहुबली फिल्म को 3 साल लग गए थे पूरी तरह से बनाने में, और उन 3 सालों में एक्टर्स ने भी उतना ही मेहनत किया था जितना फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने किया था। यहां तक की मूवी के लीड एक्टर प्रभास को भी टोटल 300 दिन शूटिंग करना पड़ा था, वो भी लगतार क्योंकि अगर शूटिंग गैप करके होती तो मेकर्स के लिए ही प्रॉब्लम होता किसी भी सीन को शूट करने में । डायरेक्टर एसएस राजामोली ही ऐसे थे फिल्म में जिन्होंने इन 3 साल में किसी भी क्रू मेंबर को कोई परेशानी नहीं होने दिया था। अब बाहुबली 3 भी इसी उम्मीद के साथ शूट होगी जहां सब अच्छे से काम करेंगे।
***************************************************
बाहुबली फिल्म का हर सीन जरूरी था, लेकिन एक सीन ऐसा था जो सिर्फ और सिर्फ 20 मिनट का था लेकिन उससे शूट करने में मेकर्स को 5 महीने लग गए थे। ये सीन भी उतना ही हिट हुआ था जितना इसे बनने में टाइम लगा था। जब बाहुबली और कालकेय के बीच लड़ाई हुई थी , तब उस सीन को शूट करने में मेकर्स को 5 महीना का समय लग गया था। मेकर्स चाहते थे कि, वो सीन इतना neat और clean दिखाईं दे कि, उसमें गलती ना निकल पाए, और सही में आज जब उस सीन को देखा जाता है तो उसकी गलती निकलना वकाई मुश्किल लगता है। बाहुबली 3 भी ऐसी ही होनी चाहिए जो लोगो को अपने सीन से या फिल्म की कहानी से सभी को amazed करके रख दे। अगर देखा जाए तो audience को entertain कैसे करना है, ये राजामौली अच्छे से समझ गए हैं।
***************************************************
बाहुबली फिल्म जैसी बनी थी लोग उसे देख कर एक ही बात कहते रहे कि, इस फिल्म को ऑस्कर जरूर मिलेगा लेकिन लोगो को क्या पता कि ऑस्कर इतनी असनी से नहीं मिलता है। एक इंटरव्यू में बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली से पूछा गया था कि, उन्हें क्या लगता है ? उन्हें बाहुबली के लिए ऑस्कर मिलेगा ? , तो राजामौली ने कहां “जरूर मिलेगा लेकिन वो अभी उसके लिए तैयार नहीं है” और वो कोशिश कर रहे हैं कि एक दिन उन्हें जरूर ऑस्कर मिले, वो भी बाहुबली के जरिए। ऐसा लगता है कि , बाहुबली 3 को तो जरूर ऑस्कर मिलेगा जैसा इंटरव्यू में राजामौली ने कहा था, लोगो को भी उस दिन का बेसबरी से इंतजार है. तो ये कुछ फैक्ट्स हैं बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit