Gadar 2

Actor अमीषा पटेल की दूसरी फिल्म थी गदर। इससे पहले उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अमीषा ने करियर के शुरुआती दिनों में ही सफलता का स्वाद चख लिया था। ‘गदर 2’ ने अमीषा के करियर में चार चांद लगाने का काम किया था। रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म लंबे समय तक सिनेमा में रही। सनी और अमीषा की लव स्टोरी audience के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। गदर फिल्म के बाद अमीषा को बहुत सारे फिल्में मिली, लेकिन साल 2018 में आई फिल्म “भइया जी सुपरहिट” के फ्लॉप होते ही मानों अमीषा बॉलीवुड के दुनिया से गायब सी हो गई थी। लेकिन अब गदर 2 में फिर से नजर आएगी अमीषा और अब लग रहा है कि अमीषा की बॉलीवुड की डूबती नैय्या को बचा सकता है गदर 2, अमीषा को भी गदर 2 से काफी उम्मीद है।

***************************************************

रिपोर्टर्स की माने तो गदर फिल्म की कहानी लीक हो चुकी है, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो, गदर 2 में तारा सिंह लीड रोल पर और उनके बेटे चरणजीत के रिश्ते पर based होगा, जो उनके माता-पिता उसे प्यार से “जीते” बुलाते हैं। गदर 2 पूरा का पूरा एक्टर उत्कर्ष शर्मा पर based होगा, जो एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे। ख़बरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमते हुए 20 साल का लीप लेगा। इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सरहद पार कर के पाकिस्तान जाएंगे। यहीं से शुरू होगी गदर 2 की असली कहानी, कुछ लोग तो ये भी बोल रहे हैं कि सनी के पीछे पीछे अमीषा भी चली जाएंगी पाकिस्तान। अब ये वकाई में कितना सच है या झूठ वो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा।

***************************************************

गदर 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बॉलीवुड में फिर से वापस आकार बहुत एक्साइटेड है। गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो अमीषा गदर 2 के सेट से फोटो क्लिक करके अपलोड करती थी, जो ये बताता था कि अमीषा बॉलीवुड में वापस आकार बहुत खुश है। अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बार शूटिंग के दौरा ली गई फोटो को पोस्ट किया था, और उस फोटो में मौजद सारे आर्मी ऑफिसर्स को थैंक यू भी कहा था। अमीषा ने ये भी मेंशन किया था कि, अगर उन आर्मी ऑफिसर्स ने गदर 2 के मेकर्स को सपोर्ट नहीं किया होता तो, आज इतनी आसानी से गदर 2 नहीं बन पाता, इसलिए अमीषा ने लास्ट में उन सारे आर्मी ऑफिसर्स को थैंक यू कहा था जो गदर 2 के एक हिस्सा थे। मूवी का इन्तजार कहीं ना कहीं आर्मी ऑफिसर्स को भी है।

***************************************************

लोगो को जितना इंतजार गदर 2 का है उतना ही बेसब्री से इंतजार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का भी है, और अगर दोनो के मेकर्स की माने तो ये दोनों फिल्म clash कर सकती है थिएटर में। अगर सच में गदर 2 और एनिमल clash करती है, तो सच में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी। जब clash को लेकर सनी देओल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “वो इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और रही बात मूवी के date कि तो कई बार ऐसा होता है कि, दो मूवी की रिलीज डेट सेम हो जाती है, लेकिन मूवी की कहानी और audience पर ये depend करता है कि, फिल्म किसकी ज्यादा चलेगी। ऐसा कह कर कहीं ना कहीं सनी ने ये इशारा दे दिया है कि, सच में गदर 2 और एनिमल एक साथ रिलीज होगी, जिसे सच में देखना दिलचस्प होगा।

***************************************************

साल 2001 में अनिल शर्मा की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के गाने, डायलॉग्स और कहानी आज भी लोगों को याद है। फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इसलिए मेकर्स ने गदर 2 बनाई। फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। बता दें कि हाल ही में फिल्म का एक मोशन पोस्ट भी रिलीज किया गया था । जब बात फीस की आती है, तो हमेशा से देखा जाता है कि, फिल्म के लीड एक्टर ही सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। इस बार भी सनी ने गदर 2 के लिए 5 करोड़ का फीस लिया है, जो बाकी के एक्टर्स से काफी ज्यादा है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर 2 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Kabhi khushi kabhie gham 2 , Shah Rukh Khan,Hrithik Roshan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Kabhi Khushi Kabhi Gham 2

Thumbnails: Kuch kuch hota hai… राज और परी की मुलाकात कहानी शुरू होती थी, 2012 में up के एक शहर से। एक ऑफिस मेंं 4

Read More »
RRR,Ram Charan ,Jr. NTR,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

RRRR

Thumbnail title- England vs India का सफ़र ?   RRRR- Jyoti Arora  “grand old man of india” और “भारत के अनौपचारिक राजदूत” कहे जाने वाले

Read More »
GADAR 2

Gadar 2

साल 1947 india pakistan के बंटवारे का दिन, इस समय तक मुस्लिम nationalism अपने चरम पर था, All india muslim league की लीडरशिप में मुस्लिम

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​