जैसे कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र के सुपर सक्सेस के बाद ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 पर एक साथ ही काम कर रहे हैं, उसी बीच ब्रह्मास्त्र के one of the प्रड्यूसर करण जौहर इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते, ऐसी बात सामने आई। इसलिए अयान दूसरे production हाउस के पास जा रहे हैं। अब करण इस फिल्म के one of प्रड्यूसर थे, तो rights तो उनके पास होंगे, फिर अयान क्या कर सकते हैं? वह फिल्म कैसे बनाएंगे? तो बात यह है कि अयान भी इस फिल्म के प्रड्यूसर हैं और रणबीर कपूर भी, जिसकी वजह से अयान के पास फिल्म के IP rights है। IP rights के अंडर आता है copyright claim, trademark, confidential information, patents ऐसी बहुत सारी चीजें। तो इसी वजह से अयान के पास ही rights है कि वह किसी दूसरे production हाउस के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। यानी कि करन जिस तरह से बाकी लोगों को rights के जरिए तंग कर सकते हैं, वैसे वह अब नहीं कर पाएंगे।
करण जौहर ब्रह्मास्त्र फिल्म के one of the प्रड्यूसर है और अयान मुखर्जी डायरेक्टर। पर करन अयान से काफी नाराज हैं क्योंकि अयान ने ब्रह्मास्त्र sequels की अनाउंसमेंट करते हुए उन्हें कहीं टैग नहीं किया। देखा जाए तो करण ने हीं अयान के करियर में उन्हें काफी मदद की है और अयान ने भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर काफी हिट फिल्में दी हैं। पर फिर भी उनके बीच अनबन हुई है जिसकी वजह से करण सब कुछ बयान पर छोड़ रहे हैं। एक वजह और है कि जिस तरह से अयान को यशराज की फिल्म war 2 का ऑफर मिला है, जिसकी शूटिंग वो पहले पूरी करेंगे, वह करण को अच्छा नहीं लगा। करण चाहते हैं कि अयान पहले ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल पर काम करें क्योंकि फिल्म का बजट भी ज्यादा है, पर अयान खुद फैसले लेकर उस पर काम करने वाले हैं ना कि बाकीयों की बातों को सुनकर।
जिस फिल्म से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी शुरू हुई वह फिल्म थी ब्रह्मास्त्र। ब्रह्मास्त्र इस टाइटल में ही एक पावर है, पर यह ओरिजिनल टाइटल नहीं था, ओरिजिनल टाइटल था ड्रैगन। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा कि, उन्होंने जब स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया तो वह एक ऐसे शख्स की कहानी लिख रहे थे जिसके पास आग से खेलने की सुपर पावर होती है इसीलिए उन्होंने ड्रैगन टाइटल रखा। पर फिर इंडियन कल्चर और फिल्म के कैरेक्टर्स लिखते समय उन्हें एहसास हुआ कि इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी में ऑडियंस को कल्चर के साथ जोड़ने के लिए कुछ अलग टाइटल रखना पड़ेगा। अयान ने जब रणबीर का कैरेक्टर शिवा लिखा और उस पर काम करना शुरू किया, तब उन्हें एक अलग पावर महसूस हो रही थी क्योंकि वह खुद भगवान महादेव के भक्त है, उन्हें एक पॉजिटिविटी महसूस हो रही थी और इसी सब वजह से फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र रखा गया।
Trupti