गदर 2 को रिलीज करने की तैयार जोरों सोरों से शुरू हो चुकी है, और फिल्म का प्रमोशन कर रहे मेकर्स काफी एक्साइटेड है फिल्म को लेकर। एक इंटरव्यू में जब गदर 2 डायरेक्ट अनिल शर्मा से पूछा गया की, उन्होंने फिल्म को रिलीज करने का जो तारीख चुना है क्या हो फिक्स है ? या फिर वो 11 अगस्त से 15 अगस्त शिफ्ट कर रहे हैं? अनिल ने कहा कि, “लोग मूवी के इंतजार में 22 साल से बैठे हैं” और अब अगर डेट को लेकर कुछ हुआ तो सीधा इसका असर मेकर्स को बढ़ेगा और मूवी पर भी इसका असर दिखाई देगा, क्यूंकि ऑडियंस के लिए गदर मूवी एक इमोशन है जिससे काफी लोग अटैच हैं, इसलिए ना तो मेकर्स और ना ही ऑडियंस को मेकर्स फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार करवा सकते हैं। इसलिए जो तारीख फाइनल किया गया है, गदर 2 के लिए उसी तारीख को रिलीज होगी गदर 2 यानी 11 अगस्त 2022 को।
***************************************************
गदर फिल्म में हैंडपंप उखाड़ कर सनी देओल ने एक अलग ही ट्रेंड सेट कर दिया था । लेकिन जब मेकर्स ने गदर 2 की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्होंने उस स्क्रिप्ट में ये पाया की ऐसा कोई सीन है नहीं जो लोगो को एक्साइट करे या वो ट्रेंड सेट कर सके । मेकर्स ने बहुत सोचा कि ऐसा क्या किया जाए जो फिल्म के एक सीन में सनी देओल के एग्रेसिव नेचर को दिखाये, जिस तरह गदर में हैंडपंप उखाडने वाला सीन था, जिसमें सनी देओल का एग्रेसिव नेचर अच्छे से दिखा था। बहुत सोचने के बाद मेकर्स ने बेल गाड़ी के पहिए को उखड़ने का सोचा और सबसे discuss करने के बाद इस सीन को मूवी में ऐड किया गया। अब तो ये देखना है कि, जिस तरह गदर में हैंडपंप उखड़ने वाला सीन सुपरहिट हुआ था तो क्या पहिया उखाड़ने वाला सीन सुपरहिट होता है या नहीं? और इस सीन को मेकर्स ने मूवी में भी highlight किया है।
***************************************************
फाइनली 22 साल के इंतजार के बाद गदर 2 आ रहा है, लेकिन जब से मेकर्स ने गदर 2 की अनाउंसमेंट की है audience ने अपने हिसाब से फिल्म को लेकर बहुत सारी उम्मीदें लगा ली है। मेकर्स भी जानते हैं कि, audience गदर 2 से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इसलिए मेकर्स ने शक्तिमान तलवार को स्क्रिप्ट लिखने की जिम्मेदारी दी है, क्योंकि शक्तिमान तलवार ने ही गदर मूवी की स्क्रिप्ट लिखी थी। शक्तिमान तलवार ही एक ऐसे लौते राइटर है जो गदर 2 को लोगो से जोड़ सकते हैं, वो इमोशन डाल सकते हैं, जिसकी जरूरत गदर 2 है । ताकि लोगों को गदर 2 पसंद आएं और ऐसे ना लगे कि ये कहानी बिलकुल अलग है गदर मूवी से। तो ये कुछ फैक्ट्स है गदर 2 मूवी से आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit