Adipurush

डायरेक्टर ओम राऊत की अपकमिंग और बिग बजट फिल्म आदि पुरूष की कास्टिंग भी काफी कमाल की है, जिसमें प्रभास, कृति सेनन और नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं सैफ अली खान। सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे। वैसे सैफ को उनके लुक और उनके कमैंट्स को लेकर काफी ताने मिल चुके हैं, पर सैफ ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि, वह आदि पुरुष फिल्म तो कर रहे हैं, पर उन्हें महाभारत पर आधारित फिल्म में काम करना है और यह बात उन्होंने अजय देवगन के साथ भी शेयर की थी। महाभारत का कर्ण उन्हें काफी ज्यादा इंस्पायर्ड करता है, वो उनका किरदार निभाना चाहते हैं‌ उनकी यह बात वायरल हो जाने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि, “फिलहाल तो आप रामायण को समझ लो और रामायण से जुड़ी बातों पर कमेन्ट मत करो”। क्योंकि सैफ ने रावण और रामायण को लेकर जो बातें कही थी, उससे यह लग रहा था कि उन्हें रामायण के बारे में कुछ भी नहीं पता।

किसी घोस्ट के काम पर इंटरनेट वासी खुश हो जाए तो उस पर हम क्या कहेंगे? अब ghost यानी भूत से हम डरते हैं ना कि इंप्रेस होते हैं, पर यह जो घोस्ट हैं इनका असल नाम है प्रकाश कुमार और घोस्ट इनका नाम इन्होंने इसलिए रखा है ताकि यह थोड़ा कूल लगता है सोशल मीडिया पर। दरअसल इन्होंने आदि पुरुष का एक सीन रीक्रिएट किया जिसमें सैफ अली खान ड्रैगन के ऊपर बैठकर एंट्री लेते हैं। यह सभी ने देखा है, जिसे काफी ज्यादा नेगेटिव रिस्पांस मिला था क्योंकि सीन के बीएफएक्स अच्छे नहीं थे। पर इस बंदे ने इस सीन को रीक्रिएट किया अपनी क्रिएटिविटी से और वह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसे देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि, “भाई तुझे ही आदि पुरुष के बीएफएक्स का काम देना चाहिए था”। वैसे हमारी इंडिया में हिडेन टैलेंट की कमी नहीं है, बस किसी बड़े director की नजर पडना जरूरी है।

आदि पुरुष फिल्म में सैफ अली खान लंकाधीश रावण बनने वाले हैं। रावण के 10 मुंह यह बात सैफ को पहले बहुत ज्यादा कुल लगी, पर जब उन्होंने अपने कैरेक्टर को समझने की कोशिश की, तब उन्हें समझ आया कि रावण के पास नॉलेज भी था और काफी पावर भी थी, पर उसने कहीं ना कहीं उसका गलत इस्तेमाल किया। इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी बॉडी के ऊपर काफी काम किया। यह फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन करते हुए उन्हें काफी दिक्कत हुई उम्र की वजह से, पर डायरेक्टर ओम रावत की सलाह मानकर उन्होंने प्रभास के साथ मिलकर यह ट्रांसफॉरमेशन किया और workshops भी अटेंड किए जिसमें उन्हें किरदार को लेकर काफी जानकारी मिली। सैफ का यह फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन उनके फैंस को पसंद आया है, बस उनके किरदार को भी उतने ही प्यार से सराहा जाए ऐसी उम्मीद है।

 

 

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Black Tiger

Desh ke liye mar mitna har kisi ke bas ki baat nhi hoti hai wo bhi khaas karke spy agent ke roop mein, jab har

Read More »
Jawan,Shah Rukh Khan in a dual role with Vijay Sethupathi, Nayanthara, Sanya Malhotra and Priyamani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

Ranjeet Singh जो कि मात्र 17 साल की उम्र में सन 2000 में भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे । वह Punjab के एक

Read More »
Tiger 3 , Salman Khan, Emraan , Katrina, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Tiger 3

THUMBNAIL TITLE: Rabinder ने तोडा rule? Khud apni jaan museebat mein daalna kise pasand hai? sab aise kaam ya toh paise ke liye karte hain

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​