आज तक हमने सनी देओल और बॉबी देओल को एक साथ देखा है की सारी फिल्मों में, लेकिन जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा। सनी देओल और बॉबी देओल आएंगे आमने – सामने वो भी अलग अलग फिल्म के साथ। जहां गदर 2, 22 साल के बाद 11 अगस्त साल 2023 को आ रहा है, वही एनिमल मूवी लेकर बॉबी देओल भी उसी तारिक को आ रहे हैं, जिस तारीख को गदर 2 आ रहा है। गदर 2 के मेकर्स की माने तो वो तैयार है एनिमल के साथ क्लैश करने के लिए। मेकर्स ने कहा कि, “वो काफी कॉन्फिडेंट है गदर 2 को लेकर” और अब वो क्लैश के डर से मूवी को रिलीज करने में ओर देरी नहीं कर सकते हैं। Audience को भी इस क्लैश का बेसब्री से इंतजार है कि, कब ये दोनों मूवी आएगी और उन्हें ये देखने मिलेगा कि दोनो में से कौन सा भाई बाजी मारता है, और अपनी एक्टिंग से मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाता है।
**************************************************
गदर मूवी के लिए कास्टिंग करना आसान नहीं था, मेकर्स ने पहले तो काजोल को अप्रोच किया था, लेकिन अपनी बिजी शेड्यूल के वजह से काजोल ने गदर को करने से मना कर दिया था। जब मेकर को कुछ समझा नहीं आ रहा था कि, किसे कास्ट किया जाए तब मेकर्स ने एक ऑडिशन रखने का आइडिया दिया था फीमेल लीड रोल के लिए। मेकर्स को भी नहीं पता था कि उस ऑडिशन में क्या होने वाला था? लेकिन उस ऑडिशन में ऐसा कुछ हुआ कि मेकर्स चौक गए थे, जब ऑडिशन शुरू हुआ तो मेकर्स ने देखा कि, ऑडिशन देने के लिए टोटल 500 फीमेल एक्ट्रेस आई थीं। ऑडिशन शुरू हुआ और मेकर्स को समझा नहीं आ रहा था कि, किसे कास्ट करना है और किसी से नहीं, पुरी 500 कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लेने के बाद मेकर्स ने अमीषा पटेल को फाइनल किया था। लेकिन जो प्रॉब्लम मेकर्स को गदर में कास्टिंग को लेकर हुई थी, वो प्रॉब्लम उन्हें गदर 2 में नहीं हुई।
**************************************************
आप में से शायद ही किसी को ये फैक्ट पता होगा कि गदर फिल्म में जिस चाइल्ड एक्टर ने चरणजीत का कैरेक्टर प्ले किया था, वो कोई और नहीं गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का बेटा था। लेकिन एक सीन ऐसा था जिसमें अनिल बहुत ज्यादा डर गए थे, इतना डर गए थे कि उन्हें अपनी आंखें बंद करनी पड़ी थी। जब एक सीन में सनी देओल, अमीषा पटेल और चरणजीत को एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन में खुदना था तो उस सीन में बहुत रिस्क था, जिस वजह से उस सीन को शूट करते वक्त अनिल बहुत ज्यादा डर गए थे और उन्होंने अपनी आंखें तक बंद कर ली थी। जब तक उन्होंने कट का आवाज़ नहीं सुना था उन्होंने अपनी आंखें नहीं खोली थी, क्या पता ऐसा कोई सीन फिर से गदर 2 में हो। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit