पुष्पा मूवी के डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा मूवी को बहुत बारिकी से बनाया था, इतना बारिकी से कि उन्होंने हर छोटे से छोटे चिजो पर भी ध्यान दिया था, फिर वो गाड़ी का नंबर प्लेट हो या उस वक्त का मोबाइल फोन. लेकिन सुकुमार ने पुष्पा फिल्म में एक और चीज ऐसी थी जिस पर उन्होंने काफी अच्छे से ध्यान दिया था और वो था “रेनॉल्ड्स पेन”जो 90 के दशक के वक्त काफी इस्तमाल किया जाता था । इस legacy को देखते हुए सुकुमार ने पुष्पा फिल्म में हर किसी के पास इसी पेन को दिखाया था । जो ये बताता है कि, पुष्पा फिल्म की जो कहानी थी वो 90 के दशक के वक्त की थी। वाकई में सुकुमार ने जितने बारिकी से पुष्पा फिल्म में काम किया था, लगता है उसी बारिकी के साथ वो पुष्पा 2 फिल्म में भी नजर आएंगे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की पुष्पा 2 फिल्म में सुकुमार किस चीज को हाइलाइट करेंगे जो लोगों से कनेक्ट कर सकें।
************************************************** *
पुष्पा फिल्म में बहुत कुछ ऐसा था जो real life से inspired था, यहां तक की फिल्म के director सुकुमार ने पुरी कोशिश की थी कि वो फिल्म की पूरे तरह से audience से जोड़ सकें और सुकुमार ऐसा करने में सफल भी हो गए थे। एक सीन ऐसा था, जिसमें सुकुमार ने एंजेल नंबर का इस्तमाल किया था जो ये दिखाता था कि, उस नंबर के वजह से पुष्पा कई हद तक अपने गुस्से को कंट्रोल कर पाया था, और वो एंजेल नंबर है 8385। यहां तक कि एक सीन में जब चेन्नई का एक डीलर गाड़ी का नंबर पूछता है , तो पुष्पा ने उसे यही एंजल नंबर बताया था। अगर रियल लाइफ में भी देखा जाए, तो पूरी दुनिया 8385 नंबर को एंजल नंबर मानती है । क्योंकि ये नंबर लोगो को उनका गुस्सा कंट्रोल करने में मदद करता है और शायद इसीलिए सुकुमार ने इस नंबर को मूवी में इस्तेमाल किया था, ताकि पुष्पा किसी पर ज्यादा गुस्सा ना करे।
************************************************** *
पुष्पा मूवी का क्लाइमेक्स सीन जितना meaningful था, शायद ही वैसा कोई सीन होगा क्यूकी मूवी के डायरेक्टर सुकुमार चाहते थे कि, पुष्पा मूवी का क्लाइमेक्स सीन काफी अच्छे से शूट हो और जब लोग उसे देखे तो वो देखकर खुश हो जाएं। आप सभी ने क्लाइमेक्स सीन तो देखा ही होगा जिसमें अल्लू अर्जुन ने सफेद रंग की शर्ट पहनी थी ,जो ये दर्शता है कि पूष्पा चाहे जितना बड़ा भी smuggler था लेकिन वो दिल का बहुत अच्छा था किसी के साथ ना बुरा करता था और ना ही बुरा होने देता था। वही दूसरी और फहद फासिल ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी थी जो ये दर्शता था कि, फहद एक बुरे नेचर का इंसान है, जो अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकता था। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं पुष्पा फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit