जुड़वा फिल्म से पहले शायद ही कोई ऐसा होगा जो सलमान खान को अच्छे से जनता होगा, क्योंकि जुड़वा फिल्म से पहले सोलो परफॉर्मर के रूप में कोई भी सलमान खान को नहीं जानता था । सभी को यही लगता था कि, सलमान की फिल्म हिट इसलिए होता था, क्योंकि या तो directors अच्छे होते थे फिल्म के या, उस फिल्म की एक्ट्रेस बहुत फेमस होती थी। जुड़वा फिल्म ने सभी का शक दूर कर दिया था। सलमान ने सभी को म्यू थोड़ा जवाब दिया था और जुड़वा जैसी डबल रोल वाली मुश्किल फिल्म में ऐसा परफॉर्म किया था कि लोग उनके फैन बन गए थे। यहां तक कि जब सलमान को मूवी में कास्ट किया जा रहा था, तो सलमान के परफॉरमेंस पर किसी को भी विश्वास नहीं था, सिवाए जुडवा मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन को। डेविड ने सलमान से कहा भी था कि, “ये फिल्म ऐसी बनेगी कि लोग तुम्हें हमेशा याद रखेंगे”। अब जुड़वा 3 के मेकर्स को भी ऐसा ही कुछ करना होगा अपने फिल्म में।
***************************************************
एक इंटरव्यू में जब जुड़वा फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन से पूछा गया था कि, वो जुड़वा जैसे कॉमेडी मूवी पर ही ज्यादा फोकस क्यों करते हैं ? तो उन्होंने कहा था कि, उन्हें किसी भी फिल्म में लाउड एक्टिंग बिलकुल भी पसंद नहीं है। वो हमेशा यही कोशिश करते हैं कि, फिल्म जितना सिंपल हो वो उतना आसान होता है audience के लिए उससे कनेक्ट करना में। डेविड धवन ने ये भी कहा था कि, उन्होंने कभी भी फिल्म जल्दबाजी में नहीं बनाई थी, और ना ही कभी बनाएंगे, क्योंकि डेविड को अच्छा लगता है टाइम लेकर शूटिंग करना, ताकि वो मूवी को बारिकी से बना सके और ऑडियंस को उनका काम पसंद आए। अगर देखा जाए तो डेविड धवन की लग भाग सारी फिल्मी कॉमेडी स्टोरी पर ही based होती है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जुड़वा 3 के मेकर्स ने क्या किया है जुड़वा 3 फिल्म को नया और अनोखा दिखाने के लिए।
***************************************************
डेविड धवन ने बहुत सोच समझकर ही जुड़वा मूवी को बनाया था। जब एक इंटरव्यू में उनसे फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में पूछा गया था तो डेविड ने बताया था कि, फिल्म की स्टोरी लाइन ऐसी हो जो लोगो को पसंद आए ना कि audience को फिल्म देख कर पछतावा हो। डेविड ने इस बात को अच्छे से समझाते हुए ये कहा था कि, “जिस तरह हमें खाना हिसाब से खाना चाहिए ठीक उसी तरह किसी भी फिल्म की स्टोरी लाइन ऐसी होनी चाहिए जो audience को समझ आए ” और जो उन्हें पसंद भी आए । डेविड आज भी यही कोशिश करते हैं कि, उनकी फिल्म जैसी भी हो बस audience को पसंद आनी चाहिए। अब देखना ये है कि जुड़वा 3 के मेकर्स क्या करते हैं मूवी में ताकि audience को मूवी पसंद आए। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit