Adipurush

 

आदि पुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने  प्रभास को श्री राम के किरदार के लिए चुना, पर उससे पहले वो यह ऑफर ग्रीक गॉड कहलाए जाने वाले रितिक रोशन को दे चुके थे। वैसे रितिक अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थे और उनके पास शूटिंग के लिए dates भी नहीं थी। पर फिर भी उन्होंने एक बार उनकी बात सुन ली। पर उसका जवाब देते हुए उन्होंने ओम से यह कहा की, अगर उन्हें फिल्म के हीरो के तौर पर चुना गया है, तो कुछ changes बताएंगे और उस तरह से casting में भी बदलाव होंगे। फिर प्रभास को रावण का किरदार देने के बारे में भी सोचा गया, पर ओम तय की गई स्टोरी में कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने रितिक का ऑप्शन छोड़कर प्रभास को राम और विलेन के तौर पर सैफ अली खान को चुना।पर शायद अब ऋतिक को इतनी बड़ी फिल्म छोड़ने का पछतावा हो।

टीजर ने तो धमाका नहीं किया, पर आदि पुरुष के ट्रेलर ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। पर ट्रेलर के दौरान मौजूद kriti sanon जो आदि पुरुष में मां सीता का रोल निभा रही है, उनकी सादगी ने भी सबका दिल जीत लिया। इस ट्रेलर के दौरान उन्होंने पहनी हुई कॉटन की साड़ी काफी ज्यादा भाव खा गई। बल्कि यह तो सोने की साड़ी थी। 24 कैरेट सोने के साथ बनाई गई इस साडी के पीछे डिजाइनर

Abu Jani and Sandeep Khosla का हाथ है। Kriti के इस लूक पर “purity of Sita” कहकर उन्हें सराहा गया। Kriti ने अपने किरदार को समझते हुए यह सीखा कि सीता मां ने कितना भी दर्द सहा हो पर वह एक स्ट्रांग लेडी थी। उनकी सादगी और मासूमियत एक तरफ  और अटूट विश्वास एक तरफ। और Kriti ने पूरी कोशिश की है अपने किरदार को जस्टिस देने की।

आदि पुरुष फिल्म की वजह से सैफ अली खान और प्रभास के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई। हालांकि यह दोनों बिल्कुल अपॉजिट किरदार निभा रहे हैं, जैसे प्रभास बने हैं राम यानी फिल्म के हीरो और सैफ बने हैं रावण यानी फिल्म के विलेन। पर यह दोस्ती पुरानी है यह हम कह सकते हैं क्योंकि आदि पुरुष फिल्म की शूटिंग शुरू होने से काफी पहले प्रभास ने सैफ के साथ साथ करीना कपूर को भी जबरदस्त treat दी थी। इसमें शामिल थी हैदराबादी बिरियानी और बहुत सारा delicious खाना। वैसे यह तो प्रभास की खासियत है कि वह हर किसी को अपने घर का खाना खिला कर खुश कर देते हैं और उनका दिल जीत लेते हैं और ऐसा ही हाल हुआ करीना कपूर का, जो इतनी जल्दी पिघलती नहीं है। तो उन्होंने भी प्रभास के घर का खाना इंजॉय किया और इसी तरह वह भी प्रभाह की जबरा fan बन गई। वो सैफ के किरदार के साथ-साथ प्रभास के किरदार के लिए भी बेहद एक्साइटेड है।

 

 

 

 

 

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

tiger 3 में NTR?

यह एक सच है कि एनटीआर वॉर 2 में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। यह फिल्म तारक और ऋतिक रोशन के

Read More »
Krrish

Krrish 4

फिल्म क्रिश के सुपरस्टार ऋतिक रोशन जितने जुनूनी क्रिश फिल्म को लेकर रहते हैं शायद ही वो किसी और फिल्म के लिए इतना सोचते होंगे।

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan by Khyati Raj bollygradstudioz.com

Ganpath

Humne aapko Bermuda Triangle ke baare me toh pehle hi bata diya hai. lekin kya aap jaante hai, Bermuda Triangle ke samaan ek aur jagah

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​