बाहुबली फिल्म को शूट करते वक्त प्रभास ने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि, वो कैसे शूटिंग को पूरा कर पाएंगे या अगर कर भी लेते हैं तो क्या वो audience को पसंद आएगी या नहीं? जैसी ही फिल्म रिलीज हुई और जब प्रभास ने audience को देखा थिएटर के सामने लाइन में खड़े तब प्रभास को ये याकिन हो गया की उनकी मेहनत रंग लायी थी, और लोगों को बाहुबली फिल्म बहुत पसंद आई थी। उसके बाद हुई एक इंटरव्यू में प्रभास ने बताया था कि, “मूवी इसलिए हिट हुई थी क्योंकि बाहुबली मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बहुत बारिकी से काम किया था। यहां तक कि उन्होंने महेंद्र बाहुबली (शिवा) को एक लॉकेट दिया था और वो लॉकेट को हमेशा पेहनता था क्यूकी वो लॉकेट और शिवा का कैरेक्टर शिव भगवान से जुड़ा था । इन्हीं सब छोटी छोटी बारीकियों ने फिल्म को हिट होने में मदद की थी। तो अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि राजामौली बाहुबली 3 में क्या जादू करते हैं ।
***************************************************
कई बार ऐसा होता है कि कोई नया आइडिया नहीं होता है मेकर्स के पास, तो मेकर्स कई सारे चीजों को या तो रीयूज कर लेते हैं या रिपीट कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ किया था बाहुबली मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने मूवी के एक सीन में। अगर आपने ध्यान से फिल्म को देखा होगा, तो आपने ये नोटिस किया होगा कि जब बाहुबली और कटप्पा साथ में देवसेना के घर जा रहे थे, तब वो दोनो एक जगह पर रुके थे कुछ मदिरा पीने के लिए और उस सीन में जब बाहुबली कुछ कंचे से मटके को फोड़ा था, तो जो साउंड को उस वक्त यूज किया गया था उसी साउंड को राजामौली ने युद्ध के वक्त रिपीट किया था। राजामौली ने इसके बारे में खुद बताया था कि, उनके पास कोई दूसरा option नहीं था इसलिए उन्हें ऐसा किया था। लेकिन अगर बाहुबली 3 के लिए राजामौली इतना वक्त ले रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि, राजामौली इस बार पूरी तैयारी करके आएंगे।
***************************************************
जहां बाहुबली फिल्म के चाहने वाले बहुत हैं, वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मूवी में गलतियां निकालते हैं जिसमें से एक गलती उसने ये बताया था कि, एक सीन को कॉपी किया गया था वो भी “गॉड ऑफ वॉर” फिल्म से। जब इसके बारे में बाहुबली फिल्म के director एसएस राजामोली से पूछा गया था तो उन्होंने यही कहा था कि, उन्होंने एक दो सीन को गॉड ऑफ वॉर से inspired होकर बनाया था, ना कि पूरी कॉपी की थी। प्रभास ने भी कहा था कि, पूरा का पूरा मूवी ओरिजिनल था यहां तक की उसका कॉन्सेप्ट भी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि राजामौली बाहुबली 3 को किसी फिल्म से inspired होकर बनते हैं या वो भी ओरिजिनल होगी बाहुबली के दोनों पिछले पार्ट जैसी। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit