Gadar 2

गदर मूवी बनकर रेडी हो चुकी है, लेकिन कहते हैं ना जब कोई सक्सेस कर रहा होता है तो कुछ लोगों को वो हजाम नहीं होता है और वैसा ही कुछ गदर 2 मूवी के साथ हो रहा है। सभी जानते हैं कि, गदर फिल्म अपने वक्त की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाया था। इस बार भी ऐसा ही लग रहा है कि गदर 2 फिर से धूम मचाएगा और सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ेगा, और यही नहीं हजम हो रहा है दूसरे फिल्म मेकर्स को , इसलिए गदर 2 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमजोर दिखाने के लिए उन्होंने अपने फिल्म का रिलीज डेट ऐसे वक्त पर रखा है ताकि गदर 2 मूवी को financially रूप से बॉक्स ऑफिस पर कमजोर दिखाया जाए। और कहीं ना ये सच में एक मुसिबत बनकर आया है गदर 2 के मेकर्स के लिए। अब ये देखना है कि गदर 2 के मेकर्स इस प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करते हैं।

***************************************************

जहां एक तरफ गदर 2 फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों को मूवी से काफी परेशानी हो रही है और वो कोई और नहीं हिंदुस्तान के मुस्लिम लोग है। अभी कुछ वक्त पहले एक खबर सामने आई थी, जिसमें ये बताया गया था कि मुस्लिम एडवोकेट आदिल अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में गदर 2 मूवी के ऊपर केस कर दिया था । ये बोल कर की मूवी में मुस्लिम कम्युनिटी को टारगेट किया गया ,है और वो नहीं चाहते की इंडिया जैसे democratic country में किसी भी धर्म को target किया जाए। जब इस केस के बारे में गदर 2 के मेकर्स को बताया गया तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को ये कन्फर्मेशन दिया है कि मूवी में उन्होंने किसी भी धर्म को टारगेट नहीं किया है। उन्होंने गदर फिल्म को आगे दिखाने के लिए वही किया है जो फिल्म के लिए जरूरी है। अब तो मेकर्स को देख कर यही लग रहा है कि अब जो भी हो जाए वो गदर 2 मूवी को लाकर ही मानेंगे।

***************************************************

अमीषा पटेल जितना एक्साइटेड है, शायद क्रू मेंबर्स में से कोई उनसे ज्यादा एक्साइटेड होगा। लेकिन अभी एक अवार्ड शो “फिल्मफेयर” में अमीषा ने सनी देओल को एक suggestion दिया था गदर 2 फिल्म के लिए। सभी जानते हैं कि सनी थोड़े शर्मीले क़िस्म के एक्टर हैं, और वो काफी कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, इसलिए अमीषा ने मौके का फायदा उठाते हुए सनी को एक suggestion दिया और कहा कि आप जब तक बहार निकल कर फिल्म को promote नहीं करेंगे, तब तक लोगों के अंदर interest नहीं आएगा, और ना हीं वो फिल्म के बारे में ठीक से जान पाएंगे। यहां तक की अमीषा ने suggestion देते हुए सनी को ये भी कहा था कि सन्नी जी “जो दिखाता है वही बिकाता है” इसलिए चलिए प्रमोशन शुरू किया जाए। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर 2 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 3

Gadar 3

फिल्म गदर 2 के रिलीज होने से पहले एक्टर मनीष वाधवा बहुत बोल रहे थे कि, उन्होंने फिल्म में ऐसा काम किया है कि लोग

Read More »
Kuch Kuch Hota Hai 2' Sara Ali Khan, Vijay Devarakon, Janhvi kapoor , bollygradstudioz.com

Kuch Kuch Hota Hai 2

कुछ कुछ होता है इस फिल्म से जुड़ी हमारी आगे की अनसुनी खबरों को हम Continue करते हैं। देखिए जब भी हम यह फिल्म देखते

Read More »
MUNNA BHAI

Munna Bhai Series

हम सब जानते हैं कि किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री की जिंदगी आसान नहीं होती है यहां तक ​​की जब बॉलीवुड में आपको अपनी पहचान

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​